महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी
#cbi_action_against_mahua_moitra_raid_at_many_places
कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा एक बार फिर मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल, सीबीआई मोइत्रा के आवासों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। कोलकाता तथा अन्य स्थानों पर भी कैश फॉर क्वेरी मामले में छापे मारी कर रही है। सीबीआई ने गुरूवार 21 मार्च को ही महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एंटी-करप्शन संस्था लोकपाल के निर्देशों पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को महुआ से जुड़े कोलकाता सहित कई अन्य लोकेशन में रेड की। महुआ मोइत्रा के साथ ही उनके पिता के आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित महुआ के पिता दीपेन्द्रलाल मोइत्रा के फ्लैट पर भी सीबीआई की टीम पहुंची। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने शनिवार को कथित कैश-फॉर-क्वेरी मामले में कोलकाता सहित कई स्थानों पर पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के परिसरों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें शनिवार तड़के कोलकाता और अन्य शहरों में मोइत्रा के आवास पर पहुंचीं, तलाशी कार्यवाही की जानकारी दी और ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि, महुआ मोइत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने उनके पिता के घर पर छापा मारा है लेकिन ये छापेमारी कैश फॉर क्वेरी मामले में नहीं बल्कि किसी और मामले में हैं।
बता दें कि पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल का आरोप लगाया था। जिसके बाद सीबीआई ने इस केस की जांच की। लोकपाल ने सीबीआई को मामले में शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच करने के बाद छह महीने में रिपोर्ट देने को कहा है. लोकपाल पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि एक सांसद के रूप में मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोप ठोस सबूतों और गंभीर हैं। ऐसे में सच का पता लगाने के लिए इसकी गहन जांच होना जरूरी है।
Mar 23 2024, 13:45