ज्वेलर्स लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
बेगूसराय : जिला अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र में 3 मार्च को पीएनपी ज्वेलर्स के स्टाफ से बाईक सवार अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए सोना एवं चांदी के आभूषण तथा कैश लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
आज अपने कार्यालय में इस बात की जानकारी देते हुए बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर बनी एसआईटी टीम एवं तकनिकी शाखा द्वारा लगातार छापेमारी एवं सूचना संकलन किया जा रहा था। लगातार इनपुट जुटाते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी।
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सदानंदपुर गांव में गुप्ता बांध दुर्गा मंदिर के समीप कुछ संदिग्ध अपराधियों के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली। इसके बाद छापेमारी कर मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी शुभम कुमार उर्फ खखरा एवं अनुराग कुमार को पकड़ा गया।तलाशी के दौरान शुभम उर्फ खखरा के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा एवं अनुराग कुमार के जेब से दो जिंदा गोली बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। 3 मार्च को लूट से पहले 20, 22 एवं 29 फरवरी को रेकी किया था।
डीएसपी ने बताया कि शुभम कुमार उर्फ खखरा के खिलाफ पहले से मटिहानी, बलिया एवं सिंघौल थाना में संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं। छापामारी टीम में शामिल बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, टाइगर मोबाइल के जवान एवं पुलिस कर्मी शामिल थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 22 2024, 19:11