/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के विस्तार भवन में नवीन चिकित्सालय कक्ष एवं बच्चों के झूलाघर का उद्घाटन Chhattisgarh
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के विस्तार भवन में नवीन चिकित्सालय कक्ष एवं बच्चों के झूलाघर का उद्घाटन

रायपुर- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के विस्तार भवन में नवीन चिकित्सालय कक्ष एवं बच्चों के झूलाघर का उद्घाटन कल मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायमूर्तिगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा नियमित रूप से उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के भौतिक निरीक्षण करते रहे हैं तथा न्यायिक कार्य-व्यवस्था में सुधार एवं अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु कार्य के बेहतर माहौल हेतु निरंतर प्रयासरत् रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनके द्वारा नवीन चिकित्सालय कक्ष एवं बच्चों के झूलाघर का उद्घाटन किया गया। नवीन चिकित्सालय कक्ष में चिकित्सकों की पदस्थापना के साथ ही प्राथमिक उपचार एवं दवाओं की सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध रहेगी।

मुख्य न्यायाधीश द्वारा नवीन साज-सज्जा एवं सुविधाओं के साथ बच्चों के वातानुकूलित झूलाघर का उद्घाटन किया गया, जिसमें अलग-अलग आयुवर्ग के बच्चों के खेलने हेतु विभिन्न प्रकार के खिलौने रखे गये हैं। इसके साथ ही दीवारों पर बच्चों के लिए आकर्षक साज-सज्जा की गई है। पृथक से एक फीडिंग रूम तथा किचन स्थापित करते हुए बच्चों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है।

विदित हो कि बहुत से अभिभावक पति-पत्नि दोनो ही उच्च न्यायालय में अधिकारी-कर्मचारी या अधिवक्ता के रूप में कार्यरत् हैं, ऐसी स्थिति में सर्व-सुविधायुक्त झूलाघर होने से वे अपने बच्चों के संबंध में बिना किसी चिंता के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल और अन्य न्यायिक अधिकारीगण, ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, रजिस्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पायलट की लैंडिंग के बाद भी विदाउट टिकट है कांग्रेसी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर कसा तंज

रायपुर- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी नहीं ढूंढ पा रही है। पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा वातावरण बना है कि कांग्रेस पार्टी के हांथ पांव फूल गए हैं। यही वजह है कि आज कांग्रेस यह तय नहीं कर पा रही है कि छत्तीसगढ़ से किस नेता को चुनाव लड़ने की जरूरत है। कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी का नाम अब तक तय नहीं कर पाना पार्टी के अंदर सिर फुट्टव्वल की स्थिति को बता रहा है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के रायपुर लैंडिंग के बाद भी यह एक हास्यास्पद स्थिति है कि आखिरकार कांग्रसी विदाउट टिकट कैसे है ।

आज कांग्रेस पार्टी में शोले फ़िल्म की तरह स्थिति बनी हुई है हर कांग्रेसियों के मन में एक ही सवाल है कि कौन होगा प्रत्याशी है? इससे स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने ही कार्यकर्ताओं में भरोसा नहीं कर पा रहे है। कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई जनाधर नहीं रह गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव की तैयारियां बड़े जोश के साथ चल रही है और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है इस समय प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार जिस तरह मोदी जी की गारंटी को पुरा कर रही है, उसका लाभ लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा।

कलेक्ट्रेट समेत कई कार्यालयों में गैरहाजिर रहे अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टर ने CMHO और DEO को थमाया कारण बताओ नोटिस, एक दिन का वेतन काटने के दिए

रायपुर- कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का असाधारण अवकाश घोषित करते हुए वेतन काटने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए क्रियान्वित करें. यदि भविष्य में कोई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया गया तो फिर से कार्यवाही की जाएगी.

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति देखी. कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर वहां की पंजी अपने साथ ले आएं. साथ ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने कृषि कार्यालय और कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया.

इस विभागों के कर्मचारी रहे अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के कुल 27 कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कुल 48 कर्मचारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 31 कर्मचारी, जिला मुख्यालय के 8 कर्मचारी, खाद्य शाखा से 8 कर्मचारी, आदिवासी विकास से 2 कर्मचारी, आबकारी शाखा से 1 कर्मचारी, भू-अभिलेख से 1 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इस पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए और एक दिन की असाधारण अवकाश घोषित करते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने के लिए वित्त शाखा को निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – नक्सलियों से बात करने तैयार, अगर बंदूक की भाषा बोलेंगे तो सरकार को जवाब देने आता है

जगदलपुर- बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा में सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार पर पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलियों से बात करने को तैयार है. गृहमंत्री विजय शर्मा पहले ही नक्सलियों से वार्ता की पहल कर चुके हैं. नक्सली बंदूक की भाषा को छोड़ दें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें. अगर बंदूक की भाषा बोलेंगे तो सरकार को उनका जवाब देने आता है. सीएम ने यह भी कहा कि यदि नक्सली मुख्यधारा में शामिल होते हैं तो उनके साथ उचित न्याय होगा.

सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की इंजन को आप सुधार दिए, अब दिल्ली की इंजन को भी ठीक रखना है. सभी वर्ग के लोगों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने काम किया है. कांग्रेस की सरकार आवास योजना को बैन कर दिया, उज्वल योजना बंद कर दिया, इसका सजा उनको मिला. आपने हमें बिठाया तो सभी योजना शुरू हुआ.

सीएम साय ने कहा, कांग्रेस की घोषणा पत्र में बोनस देने का वादा था, लेकिन वो नहीं दिए. हम सरकार में आए, सुशासन दिवस मनाते हुए सबको बोनस दिए, धान का समर्थन मूल्य वादे के हिसाब से दिए. सभी माताओं को महतारी वंदन योजना का पैसा मिला. वित्त मंत्री से हमने आग्रह किया है कि सभी माताओं के खातों में महीने की शुरुआत में पैसा डाल दिया जाए. तेंदूपत्ता के लिए चरण पादुका भी बांटेंगे. ये सभी योजना कांग्रेस ने बंद कर दी थी.

डीजे और मुखौटे पर रहेगा प्रतिबंध, तेज रफ्तार वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने की अपील – शांति से मनाएं होली

रायपुर- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में कल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक ली. बैठक में सभी समाज के प्रमुख नागरिक शामिल हुए. उन्हें होली व अन्य त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान समाज प्रमुखों ने भी अपने-अपने सुझाव रखें. इस पर अधिकारियों ने गंभीरता से विचार करने की बात कही.

बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है, जो हम सबके जीवन में खुशियां बिखेरते हुए रंगमय बनाता है. सभी से आग्रह है कि सभी सौैहार्द्रपूर्ण ढंग से और भाईचारे के भाव के साथ त्यौहार मनाएं. होलिका दहन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर मुरूम की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए जोन आयुक्तों को निर्देशित किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई किए जाएंगे. साथ ही पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाएगी.

बिना अनुमति नए स्थान पर नहीं कर सकेंगे होलिका दहन

अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल ने कहा कि अस्त्र-शस्त्र के उपयोग एवं प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षाओं को ध्यान रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमी स्वर में रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा. मुखौटे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. जबरदस्ती चंदा वसूलने पर कार्यवाही की जाएगी. होलिका दहन सड़क किनारे किया जाए और होलिका दहन के बाद रेत डलवाने का कार्य किया जाएगा. लाखेनगर, चांदनी चैक और कुकरी पारा में जिन स्थानों में पूर्व से होलिका दहन किया जा रहा है, उनको छोड़कर नए स्थलों में बिना अनुमति के होलिका दहन नहीं किया जाएगा.

रात 12ः30 बजे तक कर सकेंगे होलिका दहन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने कहा कि होलिका दहन मुहूर्त के अनुसार रात 12ः30 बजे तक किया जा सकेगा. इसके बाद नागरिकों को वापस घर भेजे जाएंगे. होली त्यौहार के दौरान आईटीएमएस के जरिए तेज रफ्तार चलाने वाले वाहनों का चिंहाकन किया जाएगा और उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. मुखौटा लगाकर घूमने वालों पर भी सख्त कार्यवाही होगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी. हुडदंग करने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी. किसी भी तरह का अशांति फैलाने पर भी कार्यवाही होगी. इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.

कांग्रेस ने की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, लखमा बोले – भाजपाई हमारे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे, कार्रवाई नहीं हुई तो देंगे धरना

रायपुर- कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बताया, राजनांदगांव में हितग्राहियों को राशन दुकान में एक थैला दिया जा रहा है. थैला में प्रधानमंत्री का फ़ोटो छपा हुआ है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.

लखमा ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है. BJP में ज्वाइन करने दबाव बनाया जा रहा, इसकी शिकायत हमने आज की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा, अगर मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे धरना प्रदर्शन करेंगे.

बस्तर में सीएम साय ने भरी हुंकार, कहा – कांग्रेस सरकार में बंद योजनाएं भाजपा सरकार में फिर हुई शुरू, कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी

जगदलपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर रहे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी को बधाई दी. सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की इंजन को आप सुधार दिए, अब दिल्ली की इंजन को भी ठीक रखना है. सभी वर्ग के लोगों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने काम किया है. कांग्रेस की सरकार आवास योजना को बैन कर दिया, उज्वल योजना बंद कर दिया, इसका सजा उनको मिला. आपने हमें बिठाया तो सभी योजना शुरू हुआ.

सीएम साय ने कहा, कांग्रेस की घोषणा पत्र में बोनस देने का वादा था, लेकिन वो नहीं दिए. हम सरकार में आए, सुशासन दिवस मनाते हुए सबको बोनस दिए, धान का समर्थन मूल्य वादे के हिसाब से दिए. सभी माताओं को महतारी वंदन योजना का पैसा मिला. वित्त मंत्री से हमने आग्रह किया है कि सभी माताओं के खातों में महीने की शुरुआत में पैसा डाल दिया जाए. तेंदूपत्ता के लिए चरण पादुका भी बांटेंगे. ये सभी योजना कांग्रेस ने बंद कर दी थी.

 और तेज होगी विकास की रफ्तार 

साय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी पर आपका विश्वास जम गया है. जो काम 3 महीने में किये हैं आने वाले समय मे भी करेंगे. 500 रुपये सिलेंडर भी देने का वादा बाकी है. बस्तर के सांसद दीपक बैज को मंडल अध्यक्ष ने हरा दिया. लोकसभा के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे, इनकी नैया में छेद हो गई है. कभी भी डूब सकती है, कोई प्रत्याशी नही बनना चाह रहा है. महेश कश्यप को आप वोट देकर प्रचंड बहुमत से जिताए, विकास की रफ्तार और तेज़ होगी.

 26 कांग्रेस भाजपा में हुए शामिल 

इस दौरान लोकसभा चुनाव से पहले 26 लोगों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा. भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया. इससे पहले भी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व महिला जिला अध्यक्ष भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं. सभी कांग्रेसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज के एरिया के थे.

सिटी सेंटर मॉल हादसा : सीएम साय का निर्देश, प्रदेश के सभी मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर लगे उपकरणों की होगी जांच

रायपुर- राजधानी के शॉपिंग मॉल में हुए हादसे में एक साल के मासूम राजवीर की दुःखद मृत्यु के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल के लिए निर्देश दिया है. अब प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल और ऐसे सार्वजनिक स्थानों के सुरक्षा उपकरणों समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच होगी. इसकी जानकारी सीएम ने X के माध्यम से दी है.

बता दें कि बीते 19 मार्च को एक परिवार सिटी सेंटर मॉल में दूसरे माले से तीसरे माले में जाने के लिए स्केलेटर में चढ़ रहा था. इसी दौरान एक साल का मासूम युवक के हाथ से छूट गया और वह नीचे जा गिरा. बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

मौदहापारा में हुए विवाद के बाद थाना पहुंचे विधायक पुरंदर मिश्रा, आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश, घायल से भी की मुलाकात

रायपुर-  बीते दिनों मौदहापारा क्षेत्र में हुए विवाद को लेकर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा गुरुवार को मौदहापारा थाना पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी मांगी. साथ ही उन्होंने फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. इसके बाद वे विवाद में गंभीर रुप से घायल हुए नाबालिग से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे.

बता दें कि बुधवार को मौदहापरा इलाके में कुछ बदमाशों ने नाबालिग पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में पीड़ित रवि रक्सेल के पिता राज रक्सेल ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपयों के खिलाफ धारा 341,147, 148, 149, 307, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.

चाकूबाजों,सट्टेबाजों और नशाखोरों पर फौरन एक्शन लें : IG मिश्रा

रायपुर- रायपुर रेंज के IG अमरेश कुमार मिश्रा ने जिले के पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस बैठक में SSP से निरीक्षक रैंक तक के अफसर शामिल थे। IG ने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने थाना क्षेत्र के चाकूबाजों, सट्टेबाजों और नशाखोरों पर फौरन एक्शन लें। IG ने इसके अलावा IG ने होली में सुरक्षा दुरुस्त रखने और IPL के दौरान सट्टेबाजी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध पर पूरी तरह पुलिस का नियंत्रण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाकों में अपराधों में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करें।

चुनाव और VIP मूवमेंट पर रखें नजर

IG अमरेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्वक करवाने के लिए जुट जाएं। इसके अलावा जिले में VIP मूवमेंट के दौरान पूरी तरह सजगता के साथ ड्यूटी करें।

नशेबाजी रोकने पर फोकस हो

मिश्रा ने कहा कि घटनाओं की जांच के दौरान सावधानी बरतें, बारीकियों पर ध्यान दें ताकी किसी निर्दोष को परेशानी न हो। इसके अलावा अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक्शन लें। उन्होंने कहा के डायल 112 के माध्यम से आने वाली सूचनाओं पर गंभीर रहें।

 होली में फ्लैग मार्च निकालें 

उन्होंने जिले के सीनियर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की होली का त्योहार पूरी तरह शांतिपूर्वक होना चाहिए। इसके लिए समितियों की बैठक हो। साथ ही पुलिस फ्लैग मार्च निकाले, जिससे तीन सवारी, नशा करके गाड़ी चलाना, हुड़दंग करने वालों पर कानून का डर हो।