मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – नक्सलियों से बात करने तैयार, अगर बंदूक की भाषा बोलेंगे तो सरकार को जवाब देने आता है
जगदलपुर- बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा में सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार पर पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलियों से बात करने को तैयार है. गृहमंत्री विजय शर्मा पहले ही नक्सलियों से वार्ता की पहल कर चुके हैं. नक्सली बंदूक की भाषा को छोड़ दें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें. अगर बंदूक की भाषा बोलेंगे तो सरकार को उनका जवाब देने आता है. सीएम ने यह भी कहा कि यदि नक्सली मुख्यधारा में शामिल होते हैं तो उनके साथ उचित न्याय होगा.
सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की इंजन को आप सुधार दिए, अब दिल्ली की इंजन को भी ठीक रखना है. सभी वर्ग के लोगों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने काम किया है. कांग्रेस की सरकार आवास योजना को बैन कर दिया, उज्वल योजना बंद कर दिया, इसका सजा उनको मिला. आपने हमें बिठाया तो सभी योजना शुरू हुआ.
सीएम साय ने कहा, कांग्रेस की घोषणा पत्र में बोनस देने का वादा था, लेकिन वो नहीं दिए. हम सरकार में आए, सुशासन दिवस मनाते हुए सबको बोनस दिए, धान का समर्थन मूल्य वादे के हिसाब से दिए. सभी माताओं को महतारी वंदन योजना का पैसा मिला. वित्त मंत्री से हमने आग्रह किया है कि सभी माताओं के खातों में महीने की शुरुआत में पैसा डाल दिया जाए. तेंदूपत्ता के लिए चरण पादुका भी बांटेंगे. ये सभी योजना कांग्रेस ने बंद कर दी थी.
Mar 22 2024, 13:14