लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया प्रबंधन एवं एम.सी.एम.सी. समेत कई कोषांग करने लगा कार्य, फेक न्यूज समेत इन बातों की होगी निगरानी
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय सभागार के उतरी तले पर मीडिया प्रबंधन एवं एम.सी.एम.सी. कोषांग, हेल्प लाईन तथा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग समेकित रूप से एक स्थल पर चलाया जा रहा है। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित यह कोषांग कांफी महत्वपूर्ण है, जिससे की निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न हो सके। यह मोनेटरिंग कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा। एम.सी.एम.सी. कोषांग को टीवी, समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के लिए लैपटॉप एवं अन्य सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर निर्वाचन अवधि के दौरान पेड न्यूज, फेन न्यूज, गलत सूचना से दुरूपयोग करने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एम.सी.एम.सी. कमिटि इस पर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज के प्रकाशन एवं प्रसारण पर पैनी नजर रखेगी। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विज्ञापनों पर पूर्व प्रमाणीकरण एम.सी.एम.सी. कमिटि से प्राप्त करनी होगी।
16 मार्च 2024 को प्रेस नोट जारी होते ही जिले में आचार संहिता प्रभावी हो गया। अभी तक कोई भी मामले आचार संहित उल्लंध के प्रकाश में नहीं आये है। प्रतिदिन एम.सी.सी. प्रतिवेदन अपलोड कर दिया जाता है। 33 FST और 33 SST पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। उनके कार्यों और दायित्व के संबंध में उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। सी. वीजिल के तहत प्राप्त शिकायतों का निष्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। पूरे निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत उत्पाद विभाग के नौ चेक पोस्ट कार्यरत है। 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई और बाउन्ड डाउन किया जा रहा है। शस्त्रों का सत्यापन आज किया जा रहा है। दिनांक 20.03.2024 तक जिन्होंने भी शस्त्र सत्यापन नहीं कराये है वो अवश्य करा लें अन्यथा अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी।
शराब का जब्ती और विनष्टीकरण पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा अलग-अलग किया जा रहा है। उत्पाद विभाग द्वारा विगत दो माह में अबतक 4 लाख लीटर से अधिक शराब का जब्ती और विनष्टीकरण किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा भी 50 हजार लीटर से अधिक जब्ती और विनष्टीकरण किया गया है।
बताते चले कि 15-मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 लाख अंठावन हजार 538 निर्वाचक है, जबकि वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख 13 हजार 429 निर्वाचकों की संख्या है। मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता 20 मई को कुल 1869 मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मत का प्रयोग करेंगे, जबकि 25 मई को वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता कुल 1594 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रखण्ड पंचायत, गांव-गांव स्तर पर स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही है। जबकि शहरी क्षेत्रों में सभी कॉलेजों एवं महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही है। आयोग द्वारा c-VIGIL App, ESMS जारी की गयी है, जिसके माध्मय से कोई भी व्यक्ति यदि किसी स्थल पर चुनाव आदर्श आचार संहिता या धनबल आदि के दुरूपयोग से संबंधित शिकायत वीडियो या छायाचित्र के माध्यम से रियल टाईम मोड में भेज सकता है, जिसका निष्पादन 100 मिनट्स के अंदर कर लिया जायेगा। जिले में हेल्पलाईन के लिए टॉल- फ्री 1950 नम्बर जारी की गयी है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचक सूची में नाम एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु इस पर डायल कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 22 2024, 10:50