/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz आयकर विभाग की रायपुर और राजनांदगांव में दबिश, जमीन कारोबारी और फाइनेंसर निशाने पर… Chhattisgarh
आयकर विभाग की रायपुर और राजनांदगांव में दबिश, जमीन कारोबारी और फाइनेंसर निशाने पर…

रायपुर- आयकर विभाग ने आज तड़के रायपुर और राजनांदगांव में जमीन कारोबार और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है.

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने रायपुर में रियल इस्टेट कारोबारी चंदू दाऊ के ठिकानों पर छापा मारा. पिछली सरकार में चंदू दाऊ की पॉवरफुल लोगों में अच्छी पैठ रही है. चर्चा है कि सत्ता के क़रीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के निवेश संबंधी कड़ी जुड़ने की वजह से आयकर की टीम पहुँची.

इसके अलावा फाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लूलिया के ठिकानों पर भी आईटी टीम के पहुंचने की सूचना है. साथ ही सुंदरा कंस्ट्रक्शन के कई ठिकानों पर आईटी को रेड कार्रवाई जारी है. वहीं राजनांदगांव से खबर है कि जमीन दलाल संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के अफसर जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आईटी विभाग के 17 अधिकारियो की टीम छापेमार कार्रवाई में शामिल है, जिसमें केंद्रीय टीम और भोपाल जोनल यूनिट की टीम शामिल है. करीबन छह घंटे से रेड कार्रवाई अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पुराने हिसाब और लेन-देन की जानकारी को बरामद किए है.

रिजल्ट से रविशंकर यूनिवर्सिटी के छात्र असंतुष्ट, रजिस्ट्रार से की शिकायत, कहा – उत्तरपुस्तिकाओं की निम्न स्तर की हुई चेकिंग, मेधावी छात्र भी हो

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी का रिजल्ट 19 मार्च 2024 को जारी किया गया, जिसके बाद छात्रों के आवेदनों और ज्ञापनों का कतार लगना शुरू हो चुका है. दरअसल 19 मार्च को पीआरएसयू ने अलग-अलग कक्षाओं के सेमेस्टर रिजल्ट जारी किया था, जिसमें एलएलबी सेम-5 में 55% छात्र उत्तीर्ण हुए. उत्तर पुस्तिका की चेकिंग और अपने अंकों से असंतुष्ट छात्र पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन पहुंचकर रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा.

सौ. कुसुमताई दबके लॉ कॉलेज के एलएलबी सेम- 3 और सेम-5 के छात्रों ने बताया, इस बार सेंट्रल वैल्यूएशन में उत्तरपुस्तिकाओं की निम्न स्तर की चेकिंग की गई है, जिसमें मेधावी छात्र को भी अनुत्तीर्ण कर दिया गया. साथ ही रिजल्ट जारी किए जाने के बाद रिवेल्यूएशन के फॉर्म के साथ अगले सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म भी भरने शुरू कर दिए गए हैं.

इस मामले में रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि छात्रों को रिवेल्यूएशन फॉर्म भरने कहा गया है. साथ ही छात्र आरटीआई भी लगा सकते हैं. सेंट्रल वैल्यूएशन के जरिया उत्तरपुस्तिकाओं की जांच विश्वविद्यालय में ही की जा रही है. जांच में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति नहीं है. जांच का तरीका निश्चित तौर पर शिक्षकों का अलग होता है. रिवेल्यूएशन के रिजल्ट जल्द से जल्द जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही एग्जाम फॉर्म की अंतिम तिथि को भी आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ा दिया जाएगा.

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई अन्नदाताओं की चिंता, साग-सब्जी समेत फलोद्यान को हुआ भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

जशपुर- जिले में दर्जन भर से अधिक गांवों में ओलावृष्टि से सैकड़ों किसानों की साग-सब्जी और आम, लीची की फलोद्यान फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुआवजा देने की गुहार लगाई है. वहीं कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव यूडी मिंज का कहना है कि इस आपदा से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री को फसल नुकसान का सर्वे करवाकर तत्काल किसानों को राहत देनी चाहिए.

दरअसल, बगीचा क्षेत्र में सामरबहार, बिमड़ा, मैनी सहित दर्जनों गांवों में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद जमकर हुई ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. बगीचा, मनोरा और अस्ता क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि के बाद यहां दूर-दूर तक बर्फ की मोटी परत जम गई थी. इससे साग-सब्जी और फलोद्यान की फसलाें काे भारी नुकसान होने से अंचल के किसानाें के चेहरों पर चिंता की लकीर स्पष्ट दिखाई दे रही थी. ओलावृष्टि से फसलों के भारी नुकसान को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार से मुआवजा देने की भी गुहार लगाई है.

बगीचा, पत्थलगांव इलाके में आम फलोद्यान के साथ दलहन और सब्जी की फसल में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से खीरा, टमाटर और अन्य फसल चौपट हो गए हैं.

वहीं बगीचा SDM ओंकार यादव ने यहां प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी गांवों का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि लगभग 60 हेक्टेयर से आधिक फसल प्रभावित हो गई है. सभी किसानों के फलोद्यान और साग-सब्जी की फसल का मुआवजा प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. ओलावृष्टि और बारिश की विपदा से किसानों को राहत देने के लिए प्रशासनिक अधिकारी काम में जुट गए हैं.

छत्तीसगढ़ पहुंचे सचिन पायलट : केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को चुनाव में रोकने की हो रही कोशिश, प्रत्याशी घोषणा को लेकर कही ये बात

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आज वे जांजगीर में कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे. वहीं बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. कल रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सील कर रही है. कांग्रेस को चुनाव में रोकने की कोशिश हो रही है. आयकर का नोटिस देना, प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है. लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. प्रमुख विपक्षी दल पर अंकुश लगाया जा रहा है. निर्वाचन आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शेष सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किये जाएंगे. जो प्रत्याशी घोषित हैं उनका जबरदस्त प्रचार चल रहा है. छत्तीसगढ़ में इस बार पहले से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम आएगा.

इलेक्टोरल बॉन्ड्स की नीति और नियत में फर्क आया है- सचिन

इलेक्टोरल बॉन्ड पर हो रही सियासत पर सचिन ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित किया. राहुल गांधी ने कहा कि यह वसूली का तंत्र बन गया है. दुनिया ने पहला प्रकरण देखा जब सरकार के तंत्र के तहत ऐसा व्यापक घोटाला हुआ. भाजपा के खातों को सीज किया जाना चाहिए. लेकिन केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सीज कर रही है. देश में स्वतंत्र पारदर्शी चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. इलेक्टरल बॉन्ड्स की नीति और नियत में फर्क आया है.

नैतिकता का उल्लंघन- सचिन

उन्होंने आगे कहा कि देश में आम चुनाव घोषित हो चुके हैं. कांग्रेस एक प्रमुख विपक्षी दल है. 32 साल पुराने आयकर प्रकरण का कोई केस थमा देना, बहाने बाजी कर आर्थिक रूप से कांग्रेस पार्टी को एक प्लेयिंग फील्ड न देना, यह आचार संहिता का और नैतिकता का उल्लंघन है. निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि इस प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. इस तरह से काम करना और प्रतिशोध की भावना से काम करना लोकतंत्र को कमजोर करने के बराबर है. 10 साल से विपक्ष की जिम्मेदारी निभा रही है कांग्रेस. आज चुनाव का समय आया तब भाजपा जानबूझकर बदले की भावना से कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रही है. केंद्र की सरकार लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने का काम कर रही है.

कांग्रेस प्रत्याशियों पर लगाए जा रहे आरोप को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का पलटवार, कहा- भाजपा डरी हुई है, हार की खीज दिख रही

रायपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रत्याशियों पर बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोप दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है. बीजेपी के हार की खीज दिख रही है, हमारा हर प्रत्याशी मजबूत है. भूपेश बघेल के खिलाफ हो रहे विद्रोह पर पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का साजिश है. माहौल बनाने के लिए इस तरीके के प्रोपेगेंडा अपनाया जा रहा है.

बीजेपी के कांग्रेस प्रत्याशियों के दागी और निष्क्रिय होने के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. कभी हमारे प्रत्याशी के ऊपर एफआईआर लॉन्च कर देना. कभी उसको कार्टून बनाकर पेश कर देना. कभी कोई अन्य तरह से पेश करना. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी डरी और सहमी हुई है. बीजेपी के हार की खीज दिख रही है, हमारा हर प्रत्याशी मजबूत है, पूरे छह प्रत्याशी मजबूत हैं. प्रत्याशी जनता के बीच लगातार जा रहे हैं. उसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा. बीजेपी के बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में बुरी तरीके से हार रही है. कहीं ना कहीं हताशा साफ-साफ दिख रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि चुनाव अभियान पहले से शुरू हो चुकी है. प्रभारी सचिन पायलट जांजगीर चांपा में कार्यकर्ता सम्मेलन जा रहे हैं. बिलासपुर में सभी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. कल राजीव भवन में डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ बैठक रखी गई. दो दिनों का प्रोग्राम लेकर आ रहे हैं, मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ हो रहे विद्रोह को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का साजिश है. माहौल बनाने के लिए इस तरीके के प्रोपेगेंडा अपनाया जा रहा है. बीजेपी को पता है जो टिकट बांटे, प्रत्याशी घोषित किए वो मजबूत प्रत्याशी हैं. इन सीटों में कांग्रेस जीत रही है. पार्टी की अंदर किसी को कोई बात है कहना है तो घर के बंद कमरे में करना चाहिए. सार्वजनिक मंच पर ये सब चीज से बचना चाहिए. इस समय माहौल देश में कांग्रेस के पक्ष में है. इन सब चीजों को हमारे नेता और कार्यकर्ताओं को बचाना चाहिए.

संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत राज्य में अब तक हटाए गए 3.15 लाख बैनर, पोस्टर और वॉल राइटिंग

रायपुर-   राज्य में लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वॉल राइटिंग, पोस्टर और बैनर हटाने की कार्यवाही द्रुत गति से जारी है। राज्य में इन दोनों तरह की संपत्तियों से 20 मार्च तक कुल तीन लाख 14 हजार 674 प्रचार सामग्रियां हटाई गई हैं। सार्वजनिक संपत्तियों से संबंधित एक लाख 99 हजार 154 और निजी संपत्तियों से संबंधित एक लाख 15 हजार 520 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है।

राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रदेश भर में कुल तीन लाख 27 हजार 210 प्रकरण चिन्हांकित किए गए हैं। इनमें सार्वजनिक संपत्ति से संबंधित दो लाख नौ हजार 45 और निजी संपत्ति से संबंधित एक लाख 18 हजार 165 प्रकरण शामिल हैं। सभी जिला प्रशासन द्वारा इन्हें हटाने की कार्यवाही तेजी से जारी है। अधिनियम के अंतर्गत दुर्ग जिले में सरकारी और निजी संपत्तियों से बैनर, पोस्टर, वॉल राइटिंग इत्यादि हटाने की 41 हजार 788, सुकमा में 2048, गरियाबंद में 5784, बेमेतरा में 8928, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 2819, बालोद में 16 हजार 973, जशपुर में 4425, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 2931 और सरगुजा में 9876 कार्यवाही की गई हैं।

संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कुल 8935, रायगढ़ में 4557, सूरजपुर में 3942, कांकेर में 4591, बिलासपुर में 27 हजार 881, दंतेवाड़ा में 1383, महासमुंद में 23 हजार 137, जांजगीर-चांपा में 8531, बस्तर में 823, कोरबा में 19 हजार 343, कोण्डागांव में 12 हजार 339, कबीरधाम में 12 हजार 700, बीजापुर में 1886, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 5774, राजनांदगांव में 16 हजार 927, बलरामपुर-रामानुजगंज में 5917, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 4109, कोरिया में 2816, नारायणपुर में 191, मुंगेली में 4542, सक्ती में 6917, धमतरी में 8735 और रायपुर में 33 हजार 126 संपत्तियों से वॉल राइटिंग, पोस्टर और बैनर हटाने की कार्यवाही 20 मार्च तक की गई है।

कांग्रेस की सरकार बनते ही घोषणाएँ पूरी की जायेंगी, विकास उपाध्याय स्वयं कांग्रेस की घोषणाओं को जनता को बता रहे हैं

रायपुर-  लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी जंग में रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज फिर सुबह मॉर्निंग वॉक पर क्षेत्र की जनता से रूबरू हुये एवं अपने चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम भी जारी रखा। आज सुबह वे शहिद पंकज विक्रम वार्ड एवं टिकरापारा वार्ड में मॉर्निंग वॉक करने पहुँचे तो वे अपने साथ हैण्डबिल भी हाथ में लेकर निकले हुये थे जिसे मॉर्निंग वॉक के दौरान आम नागरिकों को दिया गया एवं उनसे निवेदन भी किया कि वे इस बार लोकसभा चुनाव में उनका साथ दें और कांग्रेस को ही चुनें।

उन्होंने हैण्डबिल वितरण करते समय कांग्रेस की महत्वपूर्ण योजनाओं को भी आमजनों से साझा किया और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान है, साथ ही कांग्रेस पार्टी की मंशा निम्न वर्गों व महिलाओं के लिए हमेशा से संवेदनशील रही है। क्योंकि भारत देश में गरीब परिवारों के आँकड़े काफी ज्यादा बढ़े हुए हैं इसीलिए इनके हित में प्रत्येक गरीब वर्ग के परिवार से एक महिला को महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर वर्ष एक-एक लाख देने की गारंटी घोषणा कांग्रेस पार्टी ने की है उन्होंने आगे और भी गारंटी को बताया इसके अतिरिक्त केन्द्र की नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दोगुना, फसलों का दाम स्वामीनाथ आयोग के फॉर्मूला से तय होगा, कृषि सामग्रीयों पर जीएसटी हटाया जाएगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव, 30 दिन के भीतर भुगतान, हर डिग्री और डिप्लोमाधारक को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाईपेंड के साथ, अप्रेंटिसशिप की गारंटी जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और पेपर लीक की रोकथाम की गारंटी वाला नया कानून भी कांग्रेस पार्टी के केन्द्र में जीत के पश्चात् तत्काल लागू की जायेंगी। आज मॉर्निंग वॉक में सभी तरह के नागरिकों से उनकी मुलाकात हुई जिनसे वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विकास उपाध्याय को वोट देने की अपील भी किये साथ ही विकास उपाध्याय ने वहाँ भ्रमण कर रहे आमजनों के साथ व्यायाम, योग और अखाड़ा गदा जैसे क्रियायें भी किये।

प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाने पर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बड़ा बुरा हाल है, कोई लड़ने को तैयार नहीं है. कल से प्रथम चरण के लिए नॉमिनेशन शुरू हो गया है. बस्तर में प्रथम चरण में चुनाव होना है, लेकिन कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी घोषणा नहीं कर पाई है.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार करने बस्तर के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि लोग कांग्रेस छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं. वहीं राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरोध पर कहा कि आप देख रहे हैं कि किस तरह से उसका विरोध हो रहा है. मंच पर उनके कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के आदेश पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने सभी कलेक्टर को बरसात-ओला गिरने से चना, गेहूं, सब्जी, भाजी समेत अन्य फसल को हुई क्षति का सर्वे कर सबको मुआवजा देने का निर्देश दिया है. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी सरकार है. जो किसानों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी.

कांग्रेस शासनकाल में जमकर हुआ जमीन घोटाला

इनकम टैक्स विभाग द्वारा जमीन को लेकर अमरजीत भगत को लिखे खत पर कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जमकर जमीन घोटाला हुआ. अमरजीत भगत प्रभारी मंत्री थे, तब कोरवा परिवार की 25 एकड़ जमीन अपने बेटे के नाम से रजिस्ट्री करा ली थी. उस वक्त हमने सांसद गोमती साय के अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को राज्यपाल से मिलाया भी था. उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी. उसके बाद अमरजीत भगत को जमीन लौटना पड़ा था, और भी जमीन घोटाले हैं. सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा है.

 सुकमा में दो जगह करेंगे आमसभा

इसके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने बस्तर दौरे को लेकर कहा कि कल से हमारा चुनाव प्रचार अभियान शुरू हुआ है. बस्तर लोकसभा में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया. कल दंतेवाड़ा में विधानसभा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. नारायणपुर में एक आम सभा हुई. आज सुकमा जा रहे हैं, वहां दो जगह आमसभा होगी.

नक्सलियों की सुगबुगाहट के बाद पुलिस अलर्ट, जशपुर बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

जशपुर- जिले में नक्सलियों की सुगबुगाहट के बाद पुलिसिंग सतर्क हो गई है. आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जशपुर और झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे 14 ग्रामों में नक्सल सदिग्ध पर अंकुश लगाने एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सघन सर्चिंग अभियान चालाया गया. इस अभियान में जशपुर जिले के बटालियन और झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया.

दरअसल जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को जिले के थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके पश्चात् नक्सली फिर जिले में पैर न पसार सकें, इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह नेतृत्व में जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील और दुर्गम क्षेत्र के गांव मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना सहित कई ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया. साथ ही एरिया डोमीनेशन की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस बल ने संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. वहीं दोनों राज्यों के स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे से आदान-प्रदान कर अधिक से अधिक वारंटियों के विरूद्ध कार्रवाई में आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है. किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं.ऐसे में जशपुर जिले में फिर से नक्सली पैर न जमा सके इसके लिए जशपुर पुलिस काफी सतर्क है. इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डामिनेशन की कार्रवाई झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जा रही है.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कला केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षुओं व पालकों से लिया फीडबैक, कैलीग्राफी, वैदिक शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग, बेकरी, भाषा

रायपुर-  कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह कला केन्द्र पहुंचकर अपने बच्चों को विभिन्न विधाओं से प्रशिक्षण दिलाने पहुंचे पालकों से बात की। उन्होंने कहा कि कला केन्द्र का संचालन प्रतिभा संपन्न व अपनी कला को निखारने की इच्छा रखने वाले हर आयु वर्ग के लोगों के लिए किया जा रहा है। नृत्य, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन के साथ ही अपनी आवाज़ पर गाने की रिकॉर्डिंग के लिए बने स्टूडियो का कला प्रेमी उत्साह के साथ उपयोग कर रहे है। 10 मार्च से अबतक एक हजार से भी अधिक कला प्रेमियों ने प्रशिक्षण हेतु कला केन्द्र आकर संपर्क किया है।

जी.ई. रोड पर स्थित नालंदा परिसर के समीप बने इस कला केन्द्र में अपनी अभिरूचि के अनुरूप सैकड़ों की तादाद में बच्चें युवा एवं महिलाएं पहुंच रहें हैं। कलेक्टर डॉ. सिंह आज इन्हीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कला साधकों से मिलें और उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में उनसे फीडबैक लिया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा भी साथ थे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें बच्चों के साथ उनके पालक भी कला केन्द्र में उपस्थित थे, जिनसे कलेक्टर ने विस्तार से बात की। पालकों ने सुझाव दिया कि कैलीग्राफी, वैदिक शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग, बेकरी, भाषा ज्ञान जैसे शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होने से बच्चों को प्रशिक्षण के लिए लेकर आने वाले महिलाओं को अपने समय के बेहतर सदुपयोग का अवसर मिलेगा और इससे न केवल वर्तमान पीढ़ी, बल्कि तीन पीढ़ियों का जुड़ाव कला परिसर से होगा। कलेक्टर ने महिलाओं के सुझाव को गंभीरता से सुना एवं ठोस पहल हेतु आश्वस्त किया।

उन्होंने निरीक्षण भ्रमण के दौरान इस परिसर की नियमित निगरानी हेतु पूरे परिसर में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल हेतु आर.ओ. मशीन व साथ आए परिजनों के लिए बैठक की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया है। उन्होंने 01 अप्रैल से प्रशिक्षुओं एवं साथ आने वाले परिजनों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए भी कहा है। यहां बने मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए सभी आयु वर्ग में मंच का भय दूर कर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देने हेतु प्रेरित करने का सुझाव भी उन्होंने प्रशिक्षकों को दिया है। यह कला परिसर अब सप्ताहांत हर शनिवार व रविवार खुले रहेंगे एवं प्रत्येक मंगलवार यहां अवकाश होगा। पालकों व प्रशिक्षुओं ने कला परिसर के माध्यम से अभिरूचि अनुरूप विधा से जुड़ने का अवसर प्रदान करने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद भी कहा।