*कटिहार के मामा-भांजा ने मिलकर बंगाल के एक्सिस बैंक के ग्राहक को लगाया था 28 लाख रुपये का चूना, जिले की पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस
कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मामा-भांजा द्वारा मिलकर बंगाल के एक्सिस बैंक के एक ग्राहक के 28 लाख रुपये उड़ा लिए थे। पुलिस ने इसमें मामा को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि मामा-भांजा ने मिलकर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के ग्राहक को चकमा देकर 28 लाख रुपया उड़ा लिया था। इस वारदात के तार कटिहार से जुड़ते ही कटिहार सहायक थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला मोहल्ले मे आर्यन यादव के घर छापेमारी कर उसको और उसके मामा चन्दन गोयाला को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने इस दौरान चोरी के 28 लाख में से लग भग पांच लाख बरामद भी कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक ब्रांच के भीतर में ही एक शख्स को चकमा देकर 28 लाख रुपया उड़ा लिया था।
बंगाल पुलिस के सूचना के आधार पर कटिहार पुलिस ने आरोपी 'मामा चन्दन गोयाला जो कि मूल रूप से जलपाईगुड़ी जिला के फटा पोखर के रहने वाले हैं- और उनके भांजा आर्यन यादव जो कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला के ही रहने वाले हैं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चुराये गये 28 लाख रुपया मे से लगभग पांच लाख रुपया बरामद कर, चोरी के इस बड़ी वारदात के उद्वेदन कर लिया है।
कटिहार पुलिस के लिये ये एक बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है।
कटिहार से श्याम
Mar 21 2024, 11:19