मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्यूआर कोड का मुख्य विकास अधिकारी ने किया विमोचन
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा होने के साथ ही जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को विकास भवन में मुरादाबाद जनपद के लोगो के लिए QR code का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के द्वारा किया गया। क्यूआर कोड के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सीडीओ सुमित यादव ने बताया कि इस।
क्यूआर कोड को स्कैन करने पर लोगो(logo) प्रदर्शित होगा जिसको सभी अपनी DP पर लगा ले तथा ट्वीटर पर भी ताकि अधिक से अधिक लोग डीपी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने आगे कहा कि मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होना है, जिसको लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, आज क्यूआर कोड का विमोचन किया गया है,इस कोड के माध्यम से सभी लोग लोगों कॉपी कर सकते हैं और उसे अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डीपी पर लगा सकते हैं, ऐसा करके हम सभी लोगों को लोकसभा चुनाव के प्रति जागरूक कर सकते हैं।
आने वाले समय में स्कूल कॉलेज में भी प्रतियोगिताएं होंगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस लोगो के प्रति संदेश देने के लिए भी काम किया जाएगा।अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे, बी एस ए अजीत कुमार, स्वीप कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह, स्वीप कोर समिति के डॉ. नवनीत गोस्वामी, मेजर राजीव ढल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Mar 21 2024, 11:10