आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हुई ब्रेन सर्जरी, जानिए क्या है वजह और अब कैसी है हालत
#sadhgurujaggivasudevbrainsurgery
आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द से पीड़ित थे। जिसके बाद 17 मार्च को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी ब्रेन सर्जरी की गई है। उन्हें सिर में खून का थक्का जमने की समस्या थी जो जानलेवा साबित हो सकती थी। ऑपरेशन के बाद उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
अपोलो दिल्ली के न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सूरी ने गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन में बताया, 'सद्गुरु के ब्रेन के एक हिस्से में सूजन और ब्लड क्लॉटिंग थी। यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। उनका ऑपरेशन 17 मार्च को दिल्ली में हुआ। उनकी हालत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है।'
पिछले 4 हफ्ते से सिरदर्द की शिकायत थी
सद्गुरू को कई हफ्तों से तेज सिरदर्द की शिकायत थी। 14 मार्च को एमआरआई जांच में उनके दिमाग में "भारी मात्रा में खून का थक्का" पाया गया। 17 मार्च को उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ी, उनके "बाएं पैर में कमजोरी और उल्टी के साथ सिरदर्द" होने लगा। एक और सीटी स्कैन में पता चला कि "दिमाग में सूजन बढ़ गई है और दिमाग एक तरफ खतरनाक ढंग से खिसक रहा है।
ईशा फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि सद्गुरु को पिछले 3-4 सप्ताह से सिरदर्द की शिकायत थी। फिर भी वे लगातार काम कर रहे थे। 14 मार्च को उन्होंने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सूरी से परामर्श किया। एमआरआई में पता चला कि उनके सिर के एक हिस्से में खून जमा है। सूजन भी है। इसके बावजूद भी वे मीटिंग करते रहे। 17 मार्च को उनकी तकलीफ काफी बढ़ गई, जिसके बाद उन्हें अपोलो दिल्ली में भर्ती किया गया।
सर्जरी के बाद सद्गुरू का मजाकिया अंदाज
खुद सदगुरु ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी सेहत के बारे में बताया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'डॉक्टर्स ने मेरा सिर खोल कर कुछ खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। सिर पूरी तरह खाली था तो उन्होंने फिर से उसे सिल दिया। अब मैं ठीक हूं।
पीएम मोदी ने की सद्गुरु से फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मस्तिष्क की सर्जरी कराने वाले आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव से बुधवार को बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सद्गुरू जग्गी वासुदेव से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Mar 21 2024, 11:03