अरूणाचल प्रदेश को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान, बताया भारत का हिस्सा, चीन को लगेगी मिर्ची
#arunachal_pradesh_is_an_integral_part_of_india_america_gave_a_big_statement
भारत के अरुणाचल प्रदेश पर चीन अपनी नज़र गड़ाए हुए है। आए दिन चीन की तरफ से किए जाने वाले दावों से ये बात साफ होती है। अपने मानचित्र में ड्रैगन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरूणाचल दौरे के बाद चीन ने फिर वही पुराना राग अलापा। चीन के इस दावे पर अमेरिका बिफर गया है। अमेरिका ने चीन के इस दावे को एक सिरे से नकार दिया है और दो टूक सुनाते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का क्षेत्र है और वो इसे भारत के क्षेत्र के तौर पर ही मान्यता दे रहा है।
अमेरिकी अधिकारी ने दिया दो टूक जवाब
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा,अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है और हम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य या असैन्य घुसपैठ या अतिक्रमण के माध्यम से क्षेत्रीय दावे करने के किसी भी एकपक्षीय प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं। भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के क्षेत्रीय दावों को बार-बार खारिज किया है और कहा है कि राज्य देश का अभिन्न अंग है। भारत ने क्षेत्र को मनगढ़ंत नाम देने के बीजिंग के कदम को भी खारिज कर दिया है और कहा है कि इससे वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को दिया करारा जवाब
इससे पहगले मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हालिया बयानों का संज्ञान लिया है जिनमें अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर बेतुके दावे किए गए हैं, जिनका कोई मतलब नहीं निकलता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। किसी भी दूसरे देश का भारत के हिस्से पर किसी तरह का कोई हक जताना पूरी तरह से गलत है।
9 मार्च को पीएम मोदी के दौरे से चीन को लगी थी मिर्ची
बता दें कि कि चीनी रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग ज़ियाओगांग ने बयान जारी करते हुए कहा था कि ज़िज़ांग का दक्षिणी भाग (तिब्बत का चीनी नाम) चीन का इलाका है और बीजिंग इस अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देता ये भारत ने अवैध रूप से स्थापित कर रखा है जिसका चीन विरोध करता है। बता दें कि चीन ने इस क्षेत्र का नाम जंगनांग रखा है। चीन का ये बयान तब आया था जब बीती 9 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था और 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी सेला सुरंग का उद्घाटन किया था। इससे अरुणाचल के सीमांत क्षेत्रों में सैनिकों की आवाजाही सुलभ होगी
Mar 21 2024, 11:02