लोकसभा चुनाव को लेकर मुरादाबाद में शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया,कलेक्ट्रेट परिसर में की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही मुरादाबाद जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां चुस्त दुरुस्त करनी शुरू कर दी है, वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। मुरादाबाद में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके लिए 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया मुरादाबाद में शुरू हो चुकी है, नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी।
नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नामांकन प्रक्रिया को लेकर भारी पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात किया गया है, वही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए गए। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ है और यह 20 तारीख से 27 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, इसके बाद और कार्रवाइयां जो नामांकन की प्रक्रिया के बाद होती हैं उसके बाद होंगी वह, और नामांकन के लिए जो माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं उसके क्रम में हम लोगों ने पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं।
यहां पर हमारी थ्री लेयर्ड व्यवस्था है, एक हमने आउटर कॉरिडोर रखा है जहां पर कमिश्नरी और राजमहल से आगे चार पहिया वाहन अंदर नहीं आएंगे, उसके बाद जो कमिश्नरी हमारा तिराहा है वहां से किसी भी प्रकार का वाहन अंदर आना अलाउड नहीं है उसके आगे वही लोग आएंगे जो आने के लिए अनुमन्य है।
अधिवक्ता गण के लिए भी अलग से रास्ता दिया गया है उनको पूर्व की भांति। हमारी थ्री लेयर व्यवस्था में एक हमारा आइसोलेशन है जहां पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी, बाकी कचहरी परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, पीएसी भी तैनात की गई है।
Mar 20 2024, 16:28