लोकसभा चुनाव : पटना जिले में 20 कोषांगों से चुनाव की हो रही निगरानी, शिकायत एवं समाधान के लिए शुरू हुआ अनुश्रवण कोषांग
डेस्क : लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। पटना जिला में बीस कोषांगों कार्मिक कोषांग, ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल कोषांग, विधि-व्यवस्था, वीएम एण्ड सेक्युरिटी प्लान कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, कम्प्यूटराईजेशन साइबर सेक्युरिटी-आईटी-एसएमएस-प्रतिवेदन कोषांग, एसएमएस मॉनिटरिंग एवं जिला संचार योजना/डीईएमपी कोषांग, जिला सम्पर्क केन्द्र(डीसीसी)/हेल्प लाईन/नियंत्रण कक्ष/शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर/ईटीबीपीएस कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, सीपीएफ कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र कोषांग तथा जिला निर्वाचन कोषांग के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है।
वहीं जिला प्रशासन का अनुश्रवण कोषांग मुस्तैदी से काम करने लगा है। कोषांग के टॉल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पटना शीर्षत कपिल अशोक ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव से संबंधित शिकायतों का निपटारा सौ मिनट के निर्धारित समय-सीमा के अंदर किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराने के लिए पटना जिला के लिए सभी 20 कोषांग 24 घंटे सातों दिन क्रियाशील रहे। चुनाव के लिए जारी हेल्पलाइन टॉल-फ्री नंबर 1950 पर 16 फरवरी से 17 सौ से ज्यादा कॉल प्राप्त हुए हैं। शिकायतों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का 100 मिनट के अंदर निष्पादन अनिवार्य है।
प्रतिदिन होगी कोषांगों की समीक्षा
जिलाधिकारी ने कहा कि उप विकास आयुक्त पटना सभी कोषांगों के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में हैं। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आयोग द्वारा प्रदत्त डिजिटल कार्य को ससमय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उनके स्तर पर भी प्रतिदिन सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
Mar 20 2024, 15:46