तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफे के दो दिन बाद बीजेपी में शामिल हुईं तमिलिसाई सुंदरराजन, क्या लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?
#tamilisai_sundararajan_joins_bjp_had_resigned_from_governor_of_telangana
तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं। तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन फिर भाजपा में शामिल हो गईं हैं। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने चेन्नई में पार्टी के मुख्यालय 'कमलालयम' में सौंदर्यराजन को सदस्यता कार्ड दिया। बता दें कि सुंदरराजन तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
सुंदरराजन ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं और मैंने यह इच्छा अपनी पार्टी को भी बताई है। मैं खुश हूं कि मुझे एक बार फिर से सदस्यता कार्ड मिल गया है, जो मेरे पास है। यह सबसे खुशी का दिन है। यह एक कठिन फैसला है और एक अच्छा निर्णय भी। राज्यपाल के रूप में मेरे पास कई सुविधाएं थीं, लेकिन मैंने इसे छोड़ दिया। मुझे इसका एक प्रतिशत भी दुख नहीं है।
तमिलिसाई सुंदरराजन ने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु में निश्चित तौर पर कमल खिलेगा। उन्होंने आगे कहा एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है। इसलिए तमिलिसाई राजनीति में रहना चाहती हैं और बीजेपी के लिए योगदान देना चाहती हैं। उन्होंने कहा, यह दर्शाता है कि वह लोगों और भाजपा पार्टी से कितना प्यार करती हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तमिलिसाई सुंदरराजन इस बार भाजपा के टिक्ट पर तमिलनाडु से चुनाव लड़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा उन्हें डीएमके नेता कनिमोझी के खिलाफ भी उतार सकती है। 2019 के चुनाव में सुंदरराजन ने चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें कनिमोझी के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2009 में वे चेन्नई (उत्तर) सीट से प्रत्याशी रही थीं। हालांकि, यहां उन्हें डीएमके के टीकेएस एलंगोवन से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि तमिलिसाई सुंदरराजन को नवंबर 2019 में तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्हें फरवरी 2021 में पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। दो दिन पहले ही तमिलिसाई सुंदरराजन ने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही किसी पार्टी से जुड़ सकती हैं और लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
Mar 20 2024, 15:44