देर रात कलेक्टर, SSP और निगम आयुक्त उतरे सड़कों पर, शहर का लिया जायजा, युवाओं को पढ़ता देख उत्साहित हुए कलेक्टर गौरव सिंह, कहा- खूब पढ़ो
रायपुर- देर रात रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष सिंह और नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा राजधानी की सड़कों पर निकले. इस दौरान तीनों अधिकारियों ने शहर की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बेमौसम हुई बारिश में शहर का हाल देखा. वे सरस्वती नगर थाना, कोटा, शंकर नगर थाने में तैनात स्थेथिक टीम से बात चीत की. साथ ही उनसे जानकारी ली.
इसके साथ ही वे तक्षशिला लाइब्रेरी पहुंचकर फूड जोन की व्यवस्था परखी और रीडिंग जोन में रीडिंग कर रहे युवाओं से बात किया. आधी रात को युवाओं को पढ़ाई में मंगन देखकर कलेक्टर भी उत्साहित हुए और कहा कि खूब पढ़ो खूब आगे बढ़ो. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आदर्श आचार सहिता और त्योहार के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अमले को आवश्यक निर्देश दिए.
Mar 20 2024, 13:21