जांच में ईपॉस मशीन में खाद्यान्न का स्टॉक व गोदाम में रखें खाद्यान्न का स्टॉक में पाया गया अंतर, डीलर को एसीडीओ ने सदेह उपस्थित होने का दिया
नवादा :- जिले के काशीचक प्रखंड के विरनामा पंचायत के डीलर नागेश्वर प्रसाद को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है।
मालूम हो कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने नियमित जांच के क्रम में नागेश्वर प्रसाद का जन वितरण दुकान का जांच किया। जांच में ईपॉस मशीन में खाद्यान्न का स्टॉक व गोदाम में रखें खाद्यान्न का स्टॉक में अंतर पाया गया।
इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी ने अपने जांच प्रतिवेदन में अनुमंडल पदाधिकारी को बताया है कि ईपॉस मशीन के अनुसार 7 बोरा गेहूं व 26 बोरा चावल रहना चाहिए था। लेकिन गोदाम में 14 बोरा गेहूं और 77 बोरा चावल पाया गया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि राशन दुकानदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।
आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी ने डीलर को सदेह उपस्थित होने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर मुखिया सरस्वती देवी ने भी देर संध्या डीलर नागेश्वर प्रसाद को लाभुकों से ईपॉस मशीन पर अंगुठा लगाते हुए मशीन को जप्त कर संबंधित अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी को सूचना दिया।
मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा डीलर के विरुद्ध बराबर शिकायत किया जा रहा था। इसी को लेकर जांच किया तो अंधेरे में डीलर लाभुकों से अंगुठा लगा रहा था।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Mar 19 2024, 20:07