कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान, कहा- ‘5 साल सत्ता में रहने के बाद लोकसभा प्रत्याशी समझ में नहीं आ रहे हैं
रायपुर- भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस ने अब तक केवल 5 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं. दूसरी लिस्ट में बची हुई 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं. दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है, जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है. जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर देरी को लेकर तंज कसते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं.
प्रदेश की 11 में से 11 सीटों पर बीजेपी दर्ज करेगी जीत
बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा- ‘ वे कहते हैं कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है, यह दुर्भाग्य का विषय है कि 5 साल सत्ता में रहने के बाद लोकसभा के प्रत्याशी समझ में नहीं आ रहे है या मिल नहीं रहे है. या तो वे किसी को उतारना नहीं चाह रहे है. कोंग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्याशियों की घोषणा का इंतज़ार कर रहे है और दिल्ली के चक्कर लगा रहे है कि मेरी वापसी कर लो. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 में से 11 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का सुशासन सबको भरोसे का लग रहा है.
‘छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे’
छत्तीसगढ़ में सभी मंत्रीयों के आवास के बाहर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाने पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने इसे एक अनुभूति बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा भारत माता कि बात करती है. हमने भारत को कभी भी भूमि का टुकड़ा नहीं माना, हमने भारत को हमेशा माता के रूप में माना है. वहीं छत्तीसगढ़ महतारी की कल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने की है. हम छत्तीसगढ़ की भूमि को छत्तीसगढ़ महतारी मानते है. ‘छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे’ यह हमारा नारा है.
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को मिले सिर्फ 6 हजार करोड़
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस की 5 संभागो में प्रेसवार्ता पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि सीधा गणित है, इनके पास दो नंबर का काला धन है. राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया जाता है जिसका कोई हिसाब किताब नहीं रहता था. भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड इसलिए लाया ताकि काले धन का दुरुपयोग रुक जाए. यह साफ हो चुका है कि इसमें भारतीय जनता पार्टी को 6 हजार करोड़ मिले. जबकि पूरे विपक्षी दलों को 14 हजार करोड़ रूपये मिले. केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अपने संभाग की बैठक में जरूर इसका उल्लेख करें कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. उसको सिर्फ 6 हजार करोड़ मिलते हैं और विपक्ष को 14 हजार करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड मिलते हैं. मेरा सवाल है कि क्या कभी किसी ने इतनी सफाई के साथ राजनीतिक चंदे का हिसाब रखा है? यह भारत में ऐसी पहली घटना है जब इसका हिसाब सामने आ रहा है.
बृहस्पति सिंह की कांग्रेस में वापसी पर ली चुटकी
बृहस्पति सिंह की कांग्रेस में वापसी होने के विरोध पर केदार गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव का मामला कांग्रेस में सर्वविदित है. दोनों एक दूसरे के दुश्मन है. एक ने उनको बाहर निकाला और दूसरा अंदर लाना चाहता है. कांग्रेस में भी यही चल रहा है लोकसभा के प्रत्याशी घोषित नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस में अंदरूनी खाई गहरा चुकी है, उनमें घबराहट और बेचैनी है. कुछ लोग भाग रहे हैं, तो कुछ पुरानों को पार्टी में वापस लेने से डर रहे है कि कहीं विस्फोट ना हो जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बचा कुछ नहीं है और उनके कार्यकर्ता भाजपा में आ रहे हैं. मैं सभी का भाजपा में स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं.
कांग्रेस में सही बात कहने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया जाता है
राजनांदगांव की सभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ के बयान पर केदार गुप्ता ने कहा कि वह 5 साल तक पूर्व सीएम भूपेश के सामने नहीं पहुंच पाए. अब उन्हें जवाब देना चाहिए. कोई कार्यकर्ता अगर बात रखता है तो उसे सुनना चाहिए. उन्होंने निष्कासित करने की बात भी कही, यह कैसी व्यवस्था है. क्या कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं का ऐसा स्वागत होता है. सही बात कहने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया जाता है. इसलिए सब भाजपा में आ रहे हैं, उनके पास कितने कार्यकर्ता बचे हैं. कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक है.
5 करोड़ 89 लाख कहां से आए और कहां चले गए
कांग्रेस के पूर्व संगठन महामंत्री द्वारा कोषाध्यक्ष पर 5 करोड़ 89 लाख के गबन के आरोप पर केदार गुप्ता ने कहा कि जब मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे उनके कार्यकाल में बिना उनकी अनुमति के गाजियाबाद की कंपनी को पैसे दिए गए. शायद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे भी इसमें शामिल है. और ये इलेक्टोरल बॉन्ड के पीछे लगे हैं जो आरबीआई और एसबीआई का है. 5 करोड़ 89 लाख कहां से आए और कहां चले गए इन्हें अब इसका जवाब देना होगा.
देश के 140 करोड़ लोगों में बसती है पीएम मोदी की जान*
बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने इलेक्टोरल बांड के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान तो 140 करोड लोगों में बसती है और यह उन्होंने कई बार सिद्ध भी किया है. जब उनकी माता का निधन हुआ तब उन्होंने कहा कोई नहीं आएगा और सुबह 6 बजे उनका अंतिम संस्कार कर 10 बजे रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने चले गए. यह राहुल गांधी को समझ नहीं आता कि वो किस नेता के खिलाफ बोल रहे है. प्रधानमंत्री मोदी खुद को देश का चौकीदार बताते हैं. वह भारत को विकास की ओर ले जाने वाले व्यक्ति हैं जो कहता है कि पूरी देश की माताएं मेरी माताएं हैं. विपक्ष कहता है कि उनकी जान ईडी में बसती है आप लोगों की जान घबराती है ईडी और सीबीआई से क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका होता है.
Mar 19 2024, 18:21