हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा-भतीजा के बीच छिड़ी जंग में भतीजे चिराग की हुई जीत, जमुई के बदले इस सीट से ही लड़ेंगे चुनाव
डेस्क : हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच छिड़े जंग में आखिरकार चिराग पासवान ने बाजी मार ली है। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब इस सीट से चिराग पासवान ने यहां से चुनाव लड़ने का आधिकारिक एलान कर दिया है।
दरअसल बीते सोमवार को एनडीए के घटक दलों के बीच बिहार के 40 लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के केन्द्रीय मंत्री होने के बावजूद उन्हें बिहार में एक भी सीट नहीं मिली। वहीं उनके भतीजे चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीट मिली है।
बता दें लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी के विरासत को लेकर कलह शुरु हो गया था। रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और उनके पुत्र चिराग पासवान दोनो द्वारा पार्टी पर अपना-अपना वर्चस्व का दावा किया जा रहा था। जिसका अंत पार्टी के विभाजन के बाद हुआ और पार्टी दो हिस्सों में बंट गई।
पार्टी के विभाजन के बाद से ही दिवंगत रामविलास पासवान के दबदबे वाले सीट हाजीपुर को लेकर चाचा-भतीजा के बीच जंग शुरु हो गया था। हालांकि रामविलास पासवान ने वर्ष 2019 में अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते हुए इस सीट पर अपने भाई पशुपति कुमार पारस को खड़ा किया था और चुनाव में पारस जीत कर बाद में एनडीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी बन गए। लेकिन रामविलास पासवान के निधन के बाद से ही उनके बेटे जमुई सांसद चिराग पासवान 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़ने का दावा करते रहे थे। वहीं पारस भी अपनी इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है।
हालांकि चाचा-भतीजे की इस लड़ाई मे आखिरकार भतीजे चिराग की जीत हुई है। एनडीए में दोनो के शामिल होने के बाद भी चिराग की पार्टी को जहां हाजीपुर समेत 5 सीटे दी गई है। वहीं पारस की अगुवाई वाले लोजपा (राष्ट्रीय) को एक भी सीट नहीं मिली है।
अब चिराग पासवान ने कहा है कि- 2024 का लोकसभा चुनाव हाजीपुर सीट से ही लडूंगा। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद सोमवार को दिल्ली में पहली बार चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी पार्टी की चिंता की और मान - सामान्य रखा।
Mar 19 2024, 10:52