जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने लोकसभा 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता की दी जानकारी
जहानाबाद के॑द्र निवार्चन आयोग द्वारा लोकसभा 2024 की डुगडुगी बजा दी गई है। लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सतर्क मुड में दिखने लगा है। इसी कड़ी में जहानाबाद जिला पदाधिकारी अल॑कृता पा॑डे ने समाहरणालय सभागार में मिडिया से मुखातिब होते हुए बताई कि पुरे लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही धारा 144 लागू हो गई है।
वही उन्होंने बताई भी चुनाव आयोग द्वारा सात चरणों में लोकसभा का चुनाव निर्धारित किया गया है। जिसमें जहानाबाद में 1 जून को मतदान तथा 4 जून को मतगणना किया जाएगा। वही उन्होंने बताई कि जहानाबाद लोकसभा चुनाव के लिए 7/5 को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन 7/5 से 14/5 तक अ॑तिम तिथि है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताई कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र है
जिसमें गया जिले के अतरी,अरवल जिले के कूर्था एवं अरवल तथा जहानाबाद जिले के घोषी मखदुमपुर एवं जहानाबाद विधानसभा है। वही उन्होंने बताई कि आदर्श आचार संहिता का सही ढंग से अनुपालन हेतु एक टीम गठित किया गया है जो सुनिश्चित करेंगे कि नियमों का सही पालन हो रहा है या नहीं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 18 2024, 21:21