गंगा नदी में डूबा AIIMS का फार्मासिस्ट:तलाश में जुटे गोताखोर, परिजनों के साथ आया था गंगा स्नान करने
बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघरा थाना क्षेत्र में पटना AIIMS में कार्यरत एक फार्मासिस्ट स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब गया है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट की है। घटना के बाद पर जन्म में कोहराम मच गया है स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में युवक की तलाश कर रहे हैं।
गंगा नदी में डूबे युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित कश्बेआहर निवासी दिनेश यादव के बेटे ऋषि कुमार (24) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऋषि कुमार पटना एम्स में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है और छुट्टी में घर आया हुआ था। घर से आज वह अपने भाई शशि कुमार, मां और बहन के साथ तेघड़ा के अयोध्या गंगा घाट पर स्नान करने आया। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। ऋषि के डूबते ही मौके पर हड़कंप मच गया तथा स्नान कर रहे लोगों ने तुरंत नदी में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया।
लेकिन तब तक ऋषि गहरे पानी में समा गया। इसके बाद परिजनों ने अपने गांव एवं स्थानीय थाना और अंचल प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंची। उसके बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा विगत पांच घंटे से लगातार तलाश की जा रही है। लेकिन कुछ पता नहीं पाया है।
SDRF की टीम को भी प्रशासन द्वारा सूचना दी गई है, लेकिन समाचार भेजे जाने तक टीम मौके पर नहीं पहुंची है। फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के चित्कार से पूरे गंगा घाट का माहौल गमगीन हो गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्
Mar 18 2024, 18:08