बच्चों का शैक्षिक टूर विद्यालय से अयोध्या के लिए गांव प्रधान प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के चकिया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक टूर विद्यालय से अयोध्या के लिए गांव प्रधान प्रतिनिधि ने राजिक उस्मानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सरकारी विद्यालयों के बच्चों को प्रधानाध्यापक की पहल पर शैक्षिक टुर मे भाग लेने की पहल पर स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं पहले प्राइवेट विद्यालय के बच्चों को ही शैक्षिक टूर मे भाग लेने का मौका मिलता था पर शिक्षा क्षेत्र के शाहपुर गांव के चकिया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा पूजा मिश्रा ने अपने विद्यार्थियों के साथशैक्षिक टूर पर ले गयी इस टूर को गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजिक उस्मानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राजिक ने प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के पहल का स्वागत किया तथा बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक विकास मे सहायता मिलती है प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों को मिठाई खाने के लिए पारितोषिक भी दिया प्रधानाध्यापिका डा पूजा मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशाहै कि सरकारी विद्यालयों केबचच्चो को भी बेहतर जानकरी मिले इसके लिए पढाई साथ साथ मानसिक विकास और सामाजिक विकास भी हो इस मौके पर सहायक अध्यापिका कुसुम तिवारी मनोज कुमार शिक्षामित्र शशिबाला सहित करीब 30 बच्चों का दल रवाना हुआ। प्रधानाध्यापिका डा पूजा मिश्रा के अनूठी पहल की जमकर लोग तारीफ कर रहे हैं।
Mar 18 2024, 18:06