नव नियुक्त उपनिरीक्षको के साथ संवाद कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आज पुलिस कार्यालय में स्थित सभागार कक्ष में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद को आवंटित नव नियुक्त उपनिरीक्षको के साथ संवाद कर उन्हें उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाए दी गयी तथा ईमानदारी व सत्यनिष्ठता से अपने कर्तव्यों एवम दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।
उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2020-2021 के अन्तर्गत चयनित 58 उपनिरीक्षक जिसमें 48 पुरूष उपनिरीक्षक तथा 10 महिला उपनिरीक्षक सम्मलित है। 58 उपनिरीक्षक जिनमें 25 पीटीसी मुरादाबाद से, 07 पीटीसी उन्नाव से, 16 एपीटीसी सीतापुर से व सभी 10 महिला उपनिरीक्षक पीटीसी मुरादाबाद से 12 माह का कठिन आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद गोण्डा को आवण्टित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षणाधीन 58 नवनियुक्त उपनिरीक्षको को जनपद के विभिन्न थानों को 12 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण करने हेतु आवण्टन किया गया है।
प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षकों द्वारा उच्च शैक्षिक योग्यता ( बी-टेक, एम-टेक, एमफिल, एमएससी आदि विभिन्न संकायों में स्नातक व परास्नातक) आदि प्राप्त कर उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुए है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षकों को जनता से मधुर व्यवहार, फरियादियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निष्पक्ष निस्तारण करने, मेहनत व लगनशील रहकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
Mar 18 2024, 18:05