आरएसडी अकादमी" में आयोजित एनएसएस कैंप का हुआ "समापन, छात्राओं ने दिए जागरूकता के संदेश
मुरादबाद।शहर के कांठ रोड स्थित आर एस डी अकादमी में आयोजित ( राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर की तीनों इकाइयों का " सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हो गया, प्रथम सत्र में शेरुआ, चक हमीरपुर में जाकर सभी स्वयंसेवक व सेविकाओं ने आज के विषय कुपोषण के प्रति जागरुक करते हुए जन-जन को बताया कि संतुलित आहार हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और संतुलित आहार में कौन-कौन से खाद्य पदार्थ आते हैं। वही शिविर के द्वितीय सत्र में एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया।
एनएसएस के 7 दिवसीय कैंप के दौरान आयोजित हुई विभिन्न एक्टिविटी और प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक और सेविकाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवक व सेविकाओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। आरएसडी निदेशक डॉ विनोद कुमार व डॉक्टर जी कुमार ने सभी स्वयंसेवक व सेविकाओं को अपने अनमोल वचनों के द्वारा शुभकामनाएं दी और कहा आप सब ने जो 7 दिन के शिविर में सीखा है वह अपने तक सीमित न रखकर सभी को इसके प्रति जागरुक करते रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मयंक शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर संजय मेहरोत्रा , डॉक्टर बी के पाल व कार्यक्रम अधिकारी मुकुल सक्सेना, श्रुति गोयल, मयंक शर्मा, अहमद जमाल, संयम वत्स , अभिषेक शर्मा, लेफ्टिनेंट सुखरानी, अंजू सुखीजा , ज्योति पाठक,निदा ,नबीला, लवप्रीत कौर , अभिलाषा शर्मा, संदीप शर्मा , रोहित विश्नोई,आदि उपस्थित रहे।
Mar 18 2024, 16:54