चुनावी चंदे पर एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, कहा- आप जानकारी के खुलासे में सिलेक्टिव नहीं हो सकते है
#supreme_court_sbi_to_give_complete_information_about_electoral_bonds
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले की आज फिर एक बार सुनवाई की। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एसबीआई से सभी विवरण का खुलासा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को फटकार लगाई है और कहा है कि आप जानकारी के खुलासे में सिलेक्टिव नहीं हो सकते है। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई से कहा कि हमारे आदेश के बावजूद एसबीआई ने अभी तक यूनिक आईडी नंबर डिस्क्लोज क्यों नहीं किया गया और इसमें चुनावी बॉन्ड नंबर भी शामिल थे। एसबीआई चुनावी बॉन्ड से जुड़ी पूरी जानकारी दे।
आज की सुनवाई की शुरुआत बेहद तल्ख माहौल मे हुई। फिक्की, एसोचैम की ओर से पेश होते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि कृपया अल्फा नंबर देने के मुद्दे को टाल दें। इस पर सीजेआई ने रोहतगी से कहा कि आप पहले आवेदन दीजिए फिर आपको सुना जाएगा। सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि हमने एसबीआई को चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था। बॉन्ड नंबर भी उसी में शामिल था। ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश था। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप उस पर पूरी तरह से अमल करें।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने इसके साथ ही कहा, एसबीआई का रवैया ऐसा है कि अदालत बताए कि किस किसका खुलासा करना है। हम चाहते हैं कि चुनावी बांड से संबंधित सभी जानकारी का खुलासा किया जाए, जो आपके पास है। सीजेआई ने एसबीआई के वकील हरीश साल्वे से कहा, हम चाहते थे कि एसबीआई हर बात का खुलासा करे। एसबीआई चयनात्मक नहीं हो सकता। हमें उम्मीद थी कि एसबीआई अदालत के प्रति स्पष्टवादी और निष्पक्ष रहेगा।
सुनवाई करने वाले पांच जजों की संविधान पीठ में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिसरा शामिल रहें।
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने 2018 में योजना की शुरुआत के बाद से 30 किस्तों में 16,518 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड जारी किए हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 12 अप्रैल 2019 से खरीदे गए चुनावी बॉन्ड की जानकारी निर्वाचन आयोग को सौंपने का निर्देश दिया था। एसबीआई ने मंगलवार शाम को उन संस्थाओं का विवरण चुनाव आयोग को सौंपा था, जिन्होंने चुनावी बॉन्ड खरीदे थे और राजनीतिक दलों ने उन्हें भुनाया था। शीर्ष अदालत के आदेश के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने बैंक द्वारा साझा की गई जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की थी।
Mar 18 2024, 12:04