लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, चलाया जा रहा सघन जांच अभियान
डेस्क : देश में लोकसभा चुनाव-2024 की तिथि का एलान हो गया। बीते शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा इसका एलान किया गया। इसबार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। वहीं चुनाव की तिथि का एलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
लोकसभा आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बीते शनिवार से ही राजधानी पटना सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरु कर दिए गए। शहर के चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है।
इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने राजधानी पटना सहित जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही जांच अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। चुनाव को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है। शहर के आयकर गोलंबर, डाक बंगला रोड, राजा बाजार, बोरिंग रोड, गर्दनीबाग, अनीसाबाद गोलंबर, दीघा, पटना जंक्शन गोलंबर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
वहीं एसएसपी ने वाहनों की सघन तलाशी करने का आदेश पुलिस को दिया है ताकि पुलिस वाहनों से शराब, असलहा और नकद रुपये ले जाने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
दूसरो जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जांच करने के लिए जिले में 31 चेक पोस्ट बनाये गए हैं। विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया है। बेऊर थाना इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। नदी मार्ग से होने वाले शराब, असलहा की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है।
Mar 17 2024, 11:38