/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सुनी समस्याएं* Ayodhya
*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सुनी समस्याएं*

अयोध्या- सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर यथासम्भव मौके पर ही निस्तारित किया गया, शेष समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद सम्बंधी प्रकरणों में राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार मय पुलिस मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण एवम् समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चक मार्गों पर अतिक्रमण संबंधी मामलों में तहसीलदार को चकमार्गो को नक्शे/रकबे के अनुसार कायम करने तथा रिपोर्ट संबंधित ब्लॉक को अग्रेत्रर कार्यवाही हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, पीडी (डीआरडीए), डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, तहसीलदार सदर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरैयादेव मंदिर बरई खुर्द के संत सीताराम दास जी का हुआ निधन

सोहावल अयोध्या।बाबा गोरईया देव मंदिर के संत शिरोमणी मानस रत्न संत सीताराम दास जी का देहावसान हो गया ।

बताया जाता है कि गो लोकवासी संत बाबा जी काफी दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे। कुछ ही देर पहले बरई खुर्द स्थित मंदिर आवास मे ली अंतिम सांस । इसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में भक्तो का आना शुरू हो गया है । छेत्र के लोगो ने स्वामी जी के निधन पर अश्रुपूरित नयनों से गहरा दुख व्यक्त किया है ।

विवि की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए सात जनपदों में कुल 12 केन्द्र बनाये गए जिनमें 37 लाॅ कालेजों की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 6500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर 18 मार्च से एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, गोण्डा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर व बहराइच जिलों में 28 मार्च तक चलेगी। इन केन्द्रो पर अपराह्न दो बजे से सांय पांच बजे तक परीक्षा कराई जायेगी। इस परीक्षा में 6500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पारदर्शितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सचलदल एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर करें सरकार के विकास तथा योजनाओं की चर्चा - सांसद

अयोध्या।लोक सभा चुनाव प्रबंध समिति में एकरूपता वाले विभागों को मिला कर चार समूह बनाए गए है। समूह का प्रभारी जिलास्तर के पदाधिकारी को बनाया गया है। जो विभागों में आपसी समन्वय बनाने का कार्य करेगा। प्रबंध समिति में कुल 40 विभाग है। अभिलेख, सम्पर्क, कार्यालय तथा प्रचार-प्रसार का समूह बनाया गया है।

विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रबंध समिति बनाई गई है। जो विधानसभा में चुनाव का संचालन करेगी।शुक्रवार को प्रबंध समिति के कार्यालय समूह की बैठक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित हुई। चुनाव संयोजक डा बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी ने सांगठनिक रिर्पोट लिया।

बैठक में आपसी समन्वय बनाते हुए चुनाव संचालन को लेकर मंथन किया गया।सांसद लल्लू सिंह ने कहा एकरूपता वाले विभागों का समूह बनाया गया है। जिससे आपसी समन्वय अधिक बेहतर हो सके। लोक सभा चुनाव प्रबंध समिति के पदाधिकारी विधानसभा के पदाधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहें। बेहतर तालमेल के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

सर्वाजनिक स्थलों पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की चर्चा करें। जनता को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का कार्य करें।चुनाव संयोजक बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा संचालन समिति के सभी सदस्य बेहतर तालमेल के साथ पिछली बार से अधिक अंतर से चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर कार्य करें।

सम्पर्क, संवाद की प्रक्रिया को तेज करें । इस दौरान चुनाव सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, शैलेन्द्र कोरी, शारदा यादव, मनोज श्रीवास्तव, नरेश गुप्ता, मोहन अग्रवाल, तेजिन्दर पाल सिंह टिंकल, इंद्रभान सिंह, दिवाकर सिंह, अमित मिश्र, अखंड प्रताप सिंह डिंपल, इं. राम धीरज पाण्डेय, राजेश सिंह, सुनील पाण्डेय सहित प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद स्तर पर गठित विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नामित नोडल अधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा निर्वाचन जब्ती प्रबन्धन प्रणाली (ई.एस.एम.एस.) के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला निवार्चन अधिकारी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बंधित सभी कार्मिक एवं अधिकारी आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पारदर्शी ढंग से सभी कार्यों को सुनिश्चित करें। सभी लोग न्यायप्रिय कार्य करें।

सभी पार्टियों/प्रत्याशियों के साथ समान व्यवहार करें। सभी विभागों के अधिकारी आयोग की गाइडलाइन का गहन अध्ययन कर लें और सुनिश्चित करें कि किसी को किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे। आयोग के नियमों/आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों का तत्काल नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए।

बैठक में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ ही निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा निर्वाचन जब्ती प्रबन्धन प्रणाली के सम्बंध में आयोग के नियमों एवं दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एस.पी. ग्रामीण, मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह, सम्भागीय निरीक्षक परिवहन विभाग, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, उप कमांडेंट सीआईएसएफ, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नामित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे ।

सोहावल नगर पंचायत खिरौनी में 2 करोड़ 18 लाख की परियोजना से बनेगा अमृत सरोवर

सोहावल अयोध्या।नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज अंतर्गत अमृतसरोवर का निर्माण कार्य कायाकल्प योजना का कार्य प्रधानमंत्री के द्वारा पाण्डमैन की उपाधि प्राप्त राम वीर तंवर जेएमयू के सम्मानित प्रोफेसर डॉ सिराजू दीन तथा देवेश मणि त्रिपाठी के देख रेख में कार्यदायी सस्था सी एंड डी एस उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराया जायेगा योजना अंतर्गत आज 15/03/2024 से कार्य स्थल तथा तालाब की साफ सफाई का कार्य शुरू किया गया ।

इस दौरान कार्य स्थल पर नगर पंचायत खिरौनी के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार तथा कार्यदायी संस्था के स्थानिक अभियंता इंजीनियर प्रशांत कुमार यादव उपस्थित रहे । इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक सिंह ने अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार के कार्यों की काफी सराहना किया । उन्होने अभियंता प्रशांत कुमार यादव के कार्यों की भी तारीफ किया ।

इस अवसर पर मां ज्वाला मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य दीपेंद्र सिंह झनमन ने नगर पंचायत खिरौनी के अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार और अभियंता प्रशान्त कुमार यादव के कार्यों की भूरि भूरि सराहना किया ।

शहीद स्मारक सेवा समिति ने किया नमन

अयोध्या।शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन पर कारगिल शहीद हवलदार जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय के बलिदान दिवस पर मुख्य अतिथि वीर नारी शीला पाण्डेय व पुत्र विजय कुमार पाण्डेय ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, विनोद कुमार शर्मा, आनन्द अग्रहरि, कवीन्द्र साहनी नें पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजली अर्पित किया और ओम प्रकाश सिंह ’नाहर’ ने संचालित किया।

पुष्पांजली के बाद महिला शक्ति के महिला आरक्षी संजना चैहान, सुभांशी परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह व शौर्य सम्मान पत्र देकर वीर नारी शीला पाण्डेय व पूर्व पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया।

वरिष्ठ पूर्व सैनिक कई युद्धो मे भागीदारी करने वाले रमाकान्त तिवारी, सी.आई.एस.एफ. के पूर्व हवलदार सूरज सिंह, जिले में लावारिश लाश का सम्पादन कराने वाले अनिल कुमार सिंह चैहान, देशभक्ति व भक्ति गीतो के गायक कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ मोहन शास्त्री जिन्होेने ’’हर कर्म अपना करेगे ऐ वतन तेरे लिए’’ गीत गाकर लोगो का मन मोह लिया जिसके लिए उन्हें स्मृति चिन्ह व शौर्य सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने वाले कार्यक्रम ने विजय कुमार पाण्डेय, पंकज पाठक, अनुपम मिश्रा का योगदान रहा । समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ने अतिथियों का स्वागत किया और महासचिव आनन्द अग्रहरी ने धन्यवाद व्यापित किया। कार्यक्रम में सहसयोंजक कवीन्द्र साहनी का विशेष भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमाकान्त तिवारी, विनोद शर्मा, सचिन सरीन, अभय कुमार सिंह एडवोकेट, अनुपम मिश्रा, मोहन शास्त्री, अभिषेक तिवारी, बजरंगबली उपाध्याय, सूरज सिंह, महिला संघ की सीमा श्रीवास्तव, शान्ति गुप्ता, परमजीत कौर, सुषमा श्रीवास्तव, परमिन्दर कौर, सुमन दूबे, मानव मेेहरौत्रा,पे्रमचन्द मिश्रा, अंकुर पाण्डेय, विपिन यादव एडवोकेट ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आगाज़

अयोध्या।मिशन शक्ति एवं यूपिकान द्वारा संचालित नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण मसौधा ब्लॉक के बरवा स्थित के एल विद्या इंटर कॉलेज में शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को आत्म सुरक्षा एवं टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी गई और स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया गया।

वहीं मिशन शक्ति के सुपरवाइजर प्रफुल्ल तिवारी ने बताया कि इस मिशन शक्ति योजना में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है कि महिलाएं कैसे सुरक्षित रहें स्वयं की रक्षा कैसे करें। इस योजना में महिलाओं को 3 दिन सुरक्षा के बारे में और 3 दिन उनके उद्यमिता के बारे में बताया जाएगा। अभी हमारे इस योजना में डेढ़ सौ महिलाएं प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं।

उन्होंने बताया कि इसके पहले हम रुदौली ब्लॉक, मवई ब्लॉक, सोहावल व अमानीगंज ब्लॉक में प्रशिक्षण कार्य कर चुके हैं। यह कार्यक्रम 6 दिन चलेगा और 17 मार्च को इसका समापन होगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से हम महिलाओं को उनकी आत्मा सुरक्षा के लिए और सरकार की योजनाएं महिलाओं के लिए आ रही हैं उनके बारे में जानकारी देते हैं। जैसे इस समय ऑटो रिक्शा की योजना चल रही है जो महिला जागरुक है वह ऑटो रिक्शा चलाकर खुद पैसा कमा सकती है इस प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर जागरूकता आती है और उनका मनोबल बढ़ता है।

विधायक के जन्मदिन पर बीडीओ ने किया रक्तदान

रूदौली अयोध्या. : रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के जन्मदिन पर रक्तदानी लोग स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान कर रहे हैं।विधायक को बधाई देने पहुँचे मवई ब्लाक के युवा बीडीओ अनुपम वर्मा ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए स्वयं एक यूनिट रक्तदान किया।इस दौरान रुदौली की एसडीएम अंशिका दीक्षित,तहसीलदार राजेश वर्मा,बीडीओ रुदौली अखिलेश गुप्ता सहित ब्लाक के कर्मचारी अंकुर यादव,लालजी चौरसिया, जितेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।वही केजीएमयू के ब्लड बैंक द्वारा बीडीओ को विधायक रामचंद्र यादव के कर कमलों से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

इस दौरान युवाओं को प्रेरित करते हुए बीडीओ अनुपम वर्मा ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी के मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।

इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।

केस स्टडी चुनौतीपूर्ण रोगों से निपटने का माध्यम- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में शुक्रवार को पशु औषधि विज्ञान का दो दिवसीय क्लिनिकल केस विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस मौके पर सात राज्यों के 124 परास्नातक एवं शोध छात्र-छात्राओं ने इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया । कुलपति ने कहा कि क्लिनिकल केस रिपोर्ट या केस स्टडी एक प्रकार का आकादमिक प्रकाशन है। इसमें चिकित्सक ऐसे रोग मामलों को साझा करते हैं जो असामान्य हैं या जिनका पहले वर्णन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केस स्टडी दुनिया भर के डॉक्टरों के लिए चुनौतीपूर्ण रोगों से निपटने एवं अपने अनुभव को साझा करने का एक माध्यम है। केस रिपोर्ट उन युवा डॉक्टरों के लिए उपयुक्त है जो शोधकर्ता रूप में प्रशिक्षित नहीं हैं।

पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. पी.एस प्रमाणिक ने क्लिनिकल केस रिपोर्ट को पशु चिकित्सा क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। कहा कि जब नैतिक बाधाएं प्रायोगिक अनुसंधान पर रोक लगाती हैं तो उस परिस्थिति में केस रिपोर्टिंग मूल्यवान साबित हो सकती है। किसी एक मामले की रिपोर्ट के महत्वपूर्ण अध्ययन भी हो सकते हैं जो सरकार की नीति को भी बदल सकते हैं। इस दौरान विभिन्न राज्यों में पाए जाने वाले पशु पक्षियों के रोगों के उपचार एवं निदान की पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पूर्व डा. सोनू जायसवाल एवं डा. डी. नियोगी ने अतिथियों को बुके एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

डा. जे.पी सिंह एवं डा. सत्यव्रत सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत संबोधन डा. नवीन कुमार सिंह एवं डा. जे.पी सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं सात राज्यों के विश्विवद्यालय से पहुंचे शोध छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।