बीडीओ व लेखाकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन
गोण्डा- शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र के दर्जनो ग्राम प्रधानो ने बीडीओ व लेखाकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।प्रधानो ने दोनो पर बगैर कमीशन के ग्रामसभा में हुये मनरेगा व अन्य विकास कार्यों का पेमेंट न कराने का गंभीर आरोप लगाया।
इस दौरान विकास खण्ड के सेहरिया ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने ब्लाक में कार्यरत लेखाकार पर मनरेगा से आये पेमेंट पर दस प्रतिशत लेने के बाद पेमेंट करने की बात कहने का बेहद गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि,भ्रष्टाचार में सरोबार लेखाकार ने लगभग एक वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुके पंचायत भवन,अन्नपूर्णा भवन, स्कूल की बाउंड्री वाल व गौ-शाला का पेमेंट नहीं कराया।जबकि,आधे-अधूरे खड़ंजे के कार्यों पर पेमेंट करवा दिया। सोनू सिंह ने बताया कि,जब बीडीओ व लेखाकार से इस संबंध में बातचीत की गई तो लेखाकार ने सीधे कहा कि,यदि पेमेंट चाहिये तो पहले दस प्रतिशत देना पड़ेगा नहीं तो पेमेंट नहीं हो पायेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि,उनका एफपीओ तोड़कर कर जिनसे कमीशन के रुपए मिले उनका पेमेंट कर दिया और जिन्होंने कमीशन नहीं दिया उनका पेमेंट आज भी नहीं किया।
वहीं जब इस संबंध में बीडीओ उमेश ओझा से बात की गई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। बहरहाल ब्लाक के अधिकारियों पर अभी हाल में वजीरगंज द्वितीय से जिलापंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह ने भी कमीशन खोरी का आरोप लगाया था।हालंकि यह तो जग जाहिर है कि,बगैर कमीशन के इस भ्रष्टाचार में डूबे वजीरगंज ब्लाक में कुछ भी नहीं होता।जिसकी वजह से यह और यहां के अधिकारी अक्सर चर्चा में रहते हैं।
प्रदर्शन के दौरान करनीपुर ग्राम प्रधान विनोद मिश्रा समेत दर्जनो ग्राम प्रधान वहां मौजूद रहे।
Mar 16 2024, 18:55