मोबाइल का दुरुपयोग परिवार में ला रहा अशांति
गोंडा - महंगूपुर गाँव में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवसी शनिवार को कथा प्रवाचक ने कृष्ण की बाल लीलाओं वर्णन किया।
कथा प्रवाचक आचार्य राजनारायण ने कहा कि गोकुल में कृष्ण जन्म का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। जैसे जैसे कृष्ण बड़े हो रहे हैं नित गोकुल वासियों को अपनी बाल क्रीड़ा से मोहित कर रहे हैं। कृष्ण के माखन चोरी करने, गोपियों की मटकी फोड़ने आदि क्रिया कलापों से परेशान होकर भी सब कृष्णप्रेम के वशीभूत हैं।
कथा व्यास ने कहा कि कंस ने कृष्ण को मारने के लिए तमाम उपाय किये मगर सब फेल हो गए। अपने अहंकार में आकर इंद्र ने गोकुल में तीव्र वर्षा की किन्तु कृष्ण ने गोवर्धन धारण कर सबकी रक्षा की। और इंद्र का अभिमान मिटाया। कथा व्यास ने कहा कि आज परिवार में अशांति व्याप्त है जिसका मूल कारण मोबाइल युग है। इसके दुरपयोग के चलते बच्चे बिगड़ रहे हैं। कुसंस्कारो का बोल बाला है। इससे बचें और परिवार सुरक्षित करें। कथा के अंत में सभी को सुंदरकांड की पुस्तक वितरण की गयी। कथा में क्षितिज चंद्र मिश्र, राम बहादुर पांडेय, अमृतनाथ पांडेय, सर्वोदय कृष्ण पांडेय, डा अजय मिश्र, शरद पांडेय, टोनी मिश्रा, डिप्टी मिश्रा, रिंकू पांडेय, सुभम, नंदू यादव आदि लोग रहे।
Mar 16 2024, 18:54