भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की बैठक, अन्नदाताओं की समस्याओ पर हुई चर्चा
गोंडा- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की एक विशाल कार्यकर्ता बैठक तहसील परिसर में आयोजित हुई। जिसमें किसानों से संबंधित तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन भी दिया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश मंत्री गजराज सिंह ने किया और किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। ज्ञापन में छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान कराए जाने, करनैलगंज तहसील परिसर व उसके बाहरी हिस्से में स्वच्छता की व्यवस्था, तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की तैनाती करने, विकासखंड के कर्मचारी द्वारा किसानों की समस्याओं को नज़रंदाज करने पर कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत अधिकारियों की मनमानी से परिवार रजिस्टर में हो रही गड़बड़ियों नाम शामिल करने और नाम काट देने की जांच कराए जाने, करनैलगंज तहसील में खतौनी में गलत प्रविष्टियों को सही करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित के किसानों को सम्मान निधि से जोड़ने, तहसील में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा भूमि सीमांकन में लेखपाल व राज्य निरीक्षक के के साथ अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग करने वालों की जांच कर कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
बैठक में प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री गजराज सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामफेर यादव, माधव राज सिंह, सुनील सिंह गौतम, नीलम यादव महिला अध्यक्ष, रमेश कुमार पासवान, रामबाबू पांडे, खुशीराम सिंह, केदार यादव, शत्रुघ्न पांडे, शिव कैलाश तिवारी, दिलीप गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, गणेश कुमार पांडे, रामजीत सिंह, केके त्रिपाठी, इब्राहिम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।







Mar 16 2024, 18:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k