IPL 2024 पर आया बड़ा अपडेट, बदल सकता है टूर्नामेंट का वेन्यू! जानिए, अब कौन सा देश करेगा मेजबानी
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत हो रही है। आईपीएल 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट आईपीएल का वेन्यू बदल सकता है। आईपीएल का अभी तक पूरा शेड्यूल नहीं आया है। बीसीसीआई ने सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है। इसका कारण इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव हैं। अब खबर है कि बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे हाफ को भारत से बाहर यूएई में करा सकता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल 2024 के दूसरे चरण का आयोजन भारत से बाहर करने पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी यूएई में हैं और आईपीएल का दूसरा चरण गल्फ देश में कराने की संभावना तलाश रहे हैं।
बीसीसीआई के कुछ शीर्ष अधिकारी इस समय यूएई में हैं और इस बारे में विचार किया जा रहा है कि क्या आईपीएल के बाकी मैच भारत से बाहर कराए जाएं। लोकसभा इलेक्शन को देखते हुए आईपीएल 2024 का वेन्यू बदला जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि बीसीसीआई सूत्र से यह जानकारी मिली है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट का वेन्यू बदल सकता है।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए पहले केवल 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया था और कहा था कि बाकी का फुल शेड्यूल (IPL 2024’S Second Leg) लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा होने के बाद की जाएगी। आज यानी के 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होना है और फिर आईपीएल 2024 के दूसरे चरण का आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों से उनके पासपोर्ट जमा करने के लिए भी कह दिया है। इससे पहले 2014 में भी आईपीएल का पहला चरण लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूएई में आयोजित कराया जा चुका है। हालांकि, 2019 में लोकसभा चुनाव होने के बावजूद आईपीएल का पूरा सीजन भारत में ही हुआ था।
Mar 16 2024, 18:40