/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार जिले के सरकारी विभागों के उपर बिजली बिल का करोड़ रुपया है बकाया, विभाग अब वसूली के लिए उठाएगा बड़ा कदम Katihar
कटिहार जिले के सरकारी विभागों के उपर बिजली बिल का करोड़ रुपया है बकाया, विभाग अब वसूली के लिए उठाएगा बड़ा कदम

कटिहार : जिले में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों की सूची में कई सरकारी विभाग है। जिनके ऊपर करोड़ों का बिजली बिल बकाया है।  

वैसे तो इस सूची में लगभग सभी विभाग के हाल खस्ता है और यह बिल के बकाया राशि लगभग 14 करोड़ की है। जिसमें शिक्षा विभाग, पीएचडी जैसे विभाग सबसे बड़े बकायदारों की सूची मे शामिल है। 

एक तरफ बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए कठोर प्रक्रिया अपनाता हैं। वही बिहार सरकार के कई विभागों की बिजली बिल चुकता करने के नाम पर हाथ तंग है। 

हालांकि इस बावत पूछे जाने पर बिजली विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि अब ऐसे सरकारी विभाग से भी बकाया बिल वसूली के लिए सारी प्रक्रिया अपनाया जाएगा।

कटिहार से श्याम

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा किया

कटिहार : कानून के हाथ लंबे होते हैं और तफ्तीश की दिशा अगर सही हो तो अपराधी चाहे कोई भी हो वो बेनकाब हो ही जाता है। कटिहार पुलिस ने ऐसे ही एक सही तफ्तीश से "ऑनर किलिंग" के एक मामले का खुलासा किया है। 

बीते 10 मार्च को फलका थानाक्षेत्र के स्टेट हाईवे 77 पर चोचला गांव के समीप कंबल से लिपटी हुई एक अज्ञात नाबालिग के शव मिला था। शव की पहचान के साथ अब कटिहार पुलिस हत्यारे पिता तक जा पहुंच चुकी है।

घटना के बारे मे एसपी ने बताया कि अररिया जिला के बौसी के रहने वाले इस नाबालिक को उनके जीजा जी के साथ प्रेम संबंध रखने के लिए पिता और परिवार के लोगों ने ही मिलकर सजा-ए-मौत दे दिया है।

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी परिवार ने नाबालिक बेटी को अररिया के बौसी अपने घर से चार चक्का वाहन में लेकर गंगा नदी में फेंकने के लिए ले जा रहा था। इस दौरान बीच सड़क में ही लड़की के चाचा ने गाड़ी के अंदर रस्सी से नाबालिक का गला घोट कर उसकी हत्या कर दिया। जिससे नाबालिक की चलती गाड़ी में ही मौत हो गई।

हत्या को अंजाम देने के बाद पूरे परिवार के 5 लोगों ने मिलकर कंबल में लपेटकर शव को फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे के बगल में फेंक दिया था। अज्ञात शव को लेकर जांच करते हुए कटिहार पुलिस हत्यारे तक जा पहुंची है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि और कई लोग फरार है।

आरोपी पिता ने भी गोल मटोल अंदाज में ऑनर किलिंग की वजह से हत्या को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया है।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस के प्रयास से मंदबुद्धि के बालक एजाज मिला अपने परिवार से,परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

कटिहार : पुलिस के प्रयास से मंदबुद्धि के बालक एजाज अपने परिवार से मिला। वही परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

मामले के बारे मे बताया जा रहा है खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र से मंदबुद्धि के बालक मोहम्मद एजाज लम्बे दिनों से लापता था, जिसे कटिहार नगर थाना से उनके परिजनो ने सकुशल बरामद कर लिया। 

अपने बेटा के सकुशल बरामदगी के बाद प्रसन्नता जताते हुए पिता मोहम्मद अनवर ने कहा कि उन्हें आशंका है कि खगड़िया जिला में देसी शराब बनाने वाला गिरोह ने उनके बच्चे को गायब कर दिया था।

इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके बेटा मंदबुद्धि होने के बावजूद अक्सर पुलिस के सहयोग करता था और उसके कारण कई बार शराब माफिया भी पकड़ा गया था। इसलिए शायद उसे लाकर यहां छोड़ दिया गया था। 

बताते चले मोहम्मद एजाज पिछले कई मीना से कटिहार नगर थाना के आसपास घूमते रहता था और पुलिस ही इस मंदबुद्धि के बालक को भोजन और कपड़ा मुहैया करवाता था अब इसलिए इस बालक के परिजन कटिहार पुलिस के आभार जाता रहे हैं।

कटिहार से श्याम

लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार रेलवे सुरक्षा विभाग की हुई बैठक, शांतिपूर्ण चुनाव से जुड़े तैयारी को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

*

कटिहार : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोड़ों पर है। इस बीच कटिहार रेलवे सुरक्षा विभाग भी महत्वपूर्ण बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव से जुड़े तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा किया। 

रेल आईजी के अरुल ज्योथी के साथ कटिहार रेल एसपी और बरीय अधिकारियों ने रेल सुरक्षा पर बिंदुवार चर्चा किया। 

चुनाव को देखते हुए ट्रेनों के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी, कैश ट्रांजैक्शन या संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर विशेष फोकस करने की बात कह रहे हैं।

सीएए को लेकर बंगाल में विरोध और वंदे भारत जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पथराव के सवाल पर रेल आइजी ने कहा कि रेलवे अलर्ट मोड पर है। शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखी जा रही है।

कटिहार से श्याम

15 हज़ार पीस प्रतिबंध कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 15 हज़ार पीस प्रतिबंध कफ सिरप लदे पिक अप वाहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

कोढ़ा थाना पुलिस के इस उपलब्धि के बारे मे जानकारी देते हुये डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि कोढ़ा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि नवगाछिया से प्रतिबंधित कफ सीरप के ये खेप एक वाहन मे लाद कर पूर्णिया ले जाया जा रहा है। 

कोढ़ा थाना पुलिस इसी सुचना पर फूलबरिया के पास इसे जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे जांच शुरू कर दिया है।

कटिहार से श्याम

ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने और राज्य सरकार के नीतियों से अवगत कराने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा ने निकाला ट्रैक्टर रैली

कटिहार – जिले ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। 

कटिहार के सिरसा स्थित भाजपा कार्यालय से केंद्र और बिहार सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत कराने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकाला। जहां पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के साथ साथ कई गन्य मान्य लोगो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुये भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आनंद सिंह ने बताया कि इस रैली के माध्यम से किसानो को ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान के बारे मे किसानो से साझा किया गया।

कटिहार से श्याम

बीएमपी जवान समते दो घरों भीषण चोरी, बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया लाखों की संपत्ति

कटिहार – जिले के नगर थाना क्षेत्र के बैगन नहर के पास चोरों ने दो घरों के तलें को तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

घर के मालिक ने बताया कि वह घर से बाहर थे देर शाम पड़ोसियों से पता चला कि उनके घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है आनन फानन में कटिहार घर पहुंचने पर देखा कि घर में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। गोदरेज के अंदर रखा 45 हज़ार रुपए और आभूषण भी गायब है।  

जबकि मकान मालिक बीएमपी जवान राजीव कुमार मंडल के घर में भी ताला तोड़कर ज्वेलरी चोरों ने उड़ा लिया हैं। पुलिस अब इस मामले में छानबीन शुरू कर दिया है और चोरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

कटिहार से श्याम

कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 7 वार्डों में 20 सड़कों का मेयर ने किया शिलान्यास

कटिहार : शहर के कई वार्डों का जल्द ही काया-कल्प होगा। कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 7 वार्डों में 20 सड़कों का शिलान्यास गया है। 

लगभग 4.13 करोड़ रुपया के लागत से बनने वाले इन सड़कों के शिलान्यास में मेयर ऊषा देवी अग्रवाल के अध्यक्षता मे तमाम जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे हुआ। 

इस दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम की मेयर के नेतृत्व में निगम क्षेत्र के 45 वार्ड मंे सड़कों का जाल बीछ रहा है। शहर में सभी सड़के और नाला धीरे-धीरे बनकर तैयार हो रहा है जिससे आवाम को जल जमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार में स्टेट हाइवे के किनारे गड्डे से बरामद हुआ लड़की का शव, इलाके मे सनसनी

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां फलका थाना क्षेत्र के कुर्सेला- फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 चोचला मोर खलीफा बाबा स्थान के पास गड्ढे से एक युवती का शव बरामद हुआ। 

लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। 

स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि पहली नजर में देखकर ऐसा लगता है की लड़की के साथ गलत करने के बाद उसकी हत्या कर उसे फेंक दिया गया है। 

फिलहाल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दिया गया है प्रशासन जांच में जुटी हुई है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में भीषण आगलगी में लाखों की सपंत्ति का हुआ नुकसान, कई पालतू पशु भी जिंदा जले

कटिहार : जिले के फलका प्रखंड स्थित फुलडोभी गांव के वार्ड नम्बर 5 में अरविंद पोद्दार के घर में लगे आग के अलाव से निकली चिंगारी ने चार घर को आग की चपेट में ले लिया। 

बताया जा रहा है कि इस भीषण आगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति नुकसान हुआ है। साथ ही घर मे पालतू पशुओं की आग में जलकर जिंदा मौत हो गयी है। देर रात लगी इस आग को स्थानीय लोग और दमकल की मदद से काबू पाया गया। 

स्थानीय प्रशासन हथवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 05 फुलडोभी गांव में इस घटना को लेकर क्षति का आंकलन कर सरकारी राहत देने का भरोसा दिया है।

कटिहार से श्याम