पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा किया
कटिहार : कानून के हाथ लंबे होते हैं और तफ्तीश की दिशा अगर सही हो तो अपराधी चाहे कोई भी हो वो बेनकाब हो ही जाता है। कटिहार पुलिस ने ऐसे ही एक सही तफ्तीश से "ऑनर किलिंग" के एक मामले का खुलासा किया है।
बीते 10 मार्च को फलका थानाक्षेत्र के स्टेट हाईवे 77 पर चोचला गांव के समीप कंबल से लिपटी हुई एक अज्ञात नाबालिग के शव मिला था। शव की पहचान के साथ अब कटिहार पुलिस हत्यारे पिता तक जा पहुंच चुकी है।
घटना के बारे मे एसपी ने बताया कि अररिया जिला के बौसी के रहने वाले इस नाबालिक को उनके जीजा जी के साथ प्रेम संबंध रखने के लिए पिता और परिवार के लोगों ने ही मिलकर सजा-ए-मौत दे दिया है।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी परिवार ने नाबालिक बेटी को अररिया के बौसी अपने घर से चार चक्का वाहन में लेकर गंगा नदी में फेंकने के लिए ले जा रहा था। इस दौरान बीच सड़क में ही लड़की के चाचा ने गाड़ी के अंदर रस्सी से नाबालिक का गला घोट कर उसकी हत्या कर दिया। जिससे नाबालिक की चलती गाड़ी में ही मौत हो गई।
हत्या को अंजाम देने के बाद पूरे परिवार के 5 लोगों ने मिलकर कंबल में लपेटकर शव को फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे के बगल में फेंक दिया था। अज्ञात शव को लेकर जांच करते हुए कटिहार पुलिस हत्यारे तक जा पहुंची है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि और कई लोग फरार है।
आरोपी पिता ने भी गोल मटोल अंदाज में ऑनर किलिंग की वजह से हत्या को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया है।
कटिहार से श्याम
Mar 16 2024, 11:35