/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz रामनवमी पर 24 घंटे हों श्रीरामलला के दर्शन-पूजन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ lucknow
रामनवमी पर 24 घंटे हों श्रीरामलला के दर्शन-पूजन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनवमी और नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा की। अयोध्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम योगी ने नवरात्रि में अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रीरामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस अवधि में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजन अर्चन के दौरान ही बंद किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर नगर में साफ सफाई, लोगों के पेयजल की व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुये श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था किया जाय कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से ज्यादा चलने की आवश्यकता न हों तथा तुलसी उद्यान आदि स्थानों पर उनके जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो गया होगा, इसलिए इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रों जैसे रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिस कार्मिकों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्यूटी लगायी जाए और उन्हें इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।

रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा सीएम के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा और इस साल बेहतर व्यवस्था की गयी है। पुलिस प्रशासन की ओर से पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सीएम योगी को अवगत कराया।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि रामलला विराजमान मंदिर के शुरू होने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है। सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था के सम्बंध में बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के प्रति पुलिस के व्यवहार को अच्छा रखने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जोन अमरेन्द्र सिंह सेंगर के अलावा सांसद लल्लू सिंह, मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डॉ अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी, अभियन्ता, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक सूचना, उपनिदेशक पर्यटन, विद्युत सहित अन्य विभागों के अभियन्ता, आरटीओ ऋतु सिंह आदि की मौजूदगी रही

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो गुर्गे फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सरगना शारिक हुसैन उर्फ साठा गैंग के दो गुर्गों को शारिक उर्फ साठा के कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर तैयार पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इन अभियुक्तों का नाम मो. अकरम पुत्र सादिक, निवासी मोहल्ला शेखियान वार्ड नंबर-14 नूरी जामा मस्जिद के पीछे ग्राम ढकिया जट, थाना डिलारी, मुरादाबाद , महफूज खां पुत्र महमूद खां, निवासी अगवानपुर, थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद है। इनके कब्जे से एक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तैयार पासपोर्ट, एक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तैयार पासपोर्ट की छायाप्रति, एक एयर इण्डिया टिकट, दो कूटरचित आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 950 रुपये नकद बरामद किया है।

एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर व कूटरचित दस्तावेजों से पासपोर्ट तैयार कराने वाले गैंग के सक्रिय सदस्यों की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी । इसी क्रम में एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति कूटरचित दस्तावेज व उसके आधार पर तैयार कराये गये पासपोर्ट व दुर्दान्त अपराधी के पासपोर्ट की छायाप्रति लिये डिलरा चैराहा ठाकुरद्वारा रोड थाना डिलारी, जनपद मुरादाबाद पर खडे हैं। यदि जल्दी की जाये तो पकडेÞ जा सकते है। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त अकरम पुत्र सादिक उपरोक्त ने बताया कि वह थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद का एच0एस0 है। उसने अपने आधार कार्ड को अगवानपुर के पते से कूटरचित कर महफूज उपरोक्त से पासपोर्ट बनवाया है। उसने कूटरचित दस्तावेज से पासपोर्ट इसलिए बनवाया है। महफूज ने बताया कि उसकी मुलाकात सम्भल के दुर्दान्त अपराधी सारिक हुसैन उर्फ साठा से करायेगा और उसे दुबई से दिल्ली तक लिक्विड फार्म में सोने की तस्करी करायेगा, जिसमें मोटा मुनाफा होगा।

इस सम्बन्ध में उसने दुबई के सारिक उर्फ साठा के पास महफूज द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बरों पर व्हाट्सएप कॉल से पता पूछकर शारजाह गया और वहां सारिक उर्फ साठा से मिलकर आया। अभियुक्त महफूज ने पूछताछ में बताया कि वह टूर एण्ड ट्रैवल्स का काम करता है। वह आधार कार्ड में एडटिंग कर उसे कूटरचित कर पासपोर्ट तैयार कराता है। उसने लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य दीपक बॉक्सर का कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रवि अन्तिल के नाम से पासपोर्ट तैयार कराया था, जिसमें वह जेल जा चुका है। उसने अकरम का भी पासपोर्ट कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तैयार कराया था। यह दोनों सारिक हुसैन उर्फ साठा को आपराधिक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं व उसके आपराधिक कृत्यों में सहयोग पहुंचाते है। इसने ही राहुल ओझा निवासी नजफगढ दिल्ली की मदद से दिल्ली के पते बी 5609 गली न0-115 सन्त नगर बुरारी दिल्ली पर सारिक हुसैन उर्फ साठा का पासपोर्ट तैयार कराया था तथा इसने सारिक हुसैन उर्फ साठा को 200 सिम कार्ड भी उपलब्ध करा चुका हूं।

बदायूं में भाजपा की जमानत भी जप्त हो जाएगी : शिवपाल

लखनऊ। बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार बनने के बाद गुरुवार को पहली बार बदायूं पहुंचे शिवपाल यादव का पार्टी कार्यकतार्ओं व अन्य लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। कार्यकतार्ओं के बीच शिवपाल ने भाजपा के खिलाफ जीत की हुंकार भरी। समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव से पहले इस सीट पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया था। सपा की तीसरी लिस्ट आई तो उसमें धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर शिवपाल को बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी बनाया। शिवपाल यादव ने कहा कि उनके बदायूं आने में कोई देरी नहीं हुई है। अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है।भाजपा तो प्रत्याशी भी यहां से घोषित नहीं कर पाई है। समाजवादी पार्टी और आईएनडीआईए गठबंधन 80 की 80 सीटों पर भाजपा को हराने का काम करेगा।

बदायूं समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है। यहां से नेताजी चुनाव जीते हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव सांसद हुए, धर्मेंद्र यादव सांसद हुए और अब हम यहां आ गए हैं। यहां भाजपा उम्मीदवार की जमानत भी जप्त हो जाएगी। वहीं शिवपाल यादव ने सीएए के मुद्दे पर कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और बहुत घमंड में है। वह कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि अब शिवपाल यादव यहां आ गए हैं। सलीम शेरवानी समेत जितने भी रूठे हुए हैं, सब हमारा साथ देंगे। हम सबको मना लेंगे। अयोध्या जाने के मुद्दे पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मंदिर तो बन ही गया है। जब भगवान जी बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत घमंड में है। उन्होंने जितने वादे किए सब खोखले निकले हैं। बदायूं का विकास हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने बदायूं मथुरा हाइवे पर स्थित बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद बड़े सरकार की जियारत पर भी सपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के बाद उन्होंने बड़े सरकार की जियारत पर चादर पोशी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39 एसडीएम, 41 डीएसपी और 16 कोषाधिकारियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस अधीक्षकों और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति वितरित किया। जबिक इसके पहले बुधवार को 30000 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन प्रदेश के सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया। इसी कड़ी में गुरुवार को लोक सेवा आयोग द्वारा चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री अपनी आवास पर वितरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं- योगी

सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी के बारे में लोगों की सोच अलग थी। 2017 के बाद लोगों की सोच बदली। आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं। आज यूपी में निर्णय लेने वाली सरकार है। पिछले सात सालों में बदलाव दिख रहा है। ईमानदारी का परिणाम देखने को मिल रहा है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश भी मौजूद रहे।

शिवपाल आज बदायूं से प्रचार शुरू करेंगे, भाजपा पर तंज कसा

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव गुरुवार से बदायूं लोकसभा सीट पर अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। इसके लिए वे सैफई से रवाना हुए। इस अवसर पर एसएस मेमोरियल स्कूल में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि बदायूं से उनका जनसंपर्क अभियान शुरू हो रहा है। इस लिए वे आज यहां से बदायूं जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीएए कानून जनता को परेशान करने के लिए लाया गया है। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा बुधवार को फर्रुखाबाद में राम भक्तों पर गोली चलवाने के बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा हमेशा पुरानी बातें उखाड़ती है। उस समय जो कुछ भी हुआ था वह न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया था। भाजपा के पास किसी तरीके का कोई चुनावी मुद्दा नहीं है वह इन्हीं बातों से चुनाव को जीतना चाहते हैं।

बरेली सेंट्रल जेल में बंद हत्यारोपित का वीडियो प्रसारित, दोस्तों से लाइव संवाद में बोला, स्वर्ग में हैं, आ रहे जल्दी

लखनऊ। बरेली में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद शूटर आसिफ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उसमें वह दोस्तों से लाइव संवाद के दौरान कह रहा कि 'अभी स्वर्ग में हैं, जल्दी ही बाहर आ रहे...।' इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ तो जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए। वीडियो के पार्श्व में देख रहे कुछ सुराग के आधार पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान मान रहे कि इसे जेल में ही बनाया गया है। जेल अधीक्षक विजय कुमार का तर्क इससे इतर है। उन्होंने कहा कि सात मार्च को आसिफ पेशी पर शाहजहांपुर गया था, संभव है कि वहीं किसी से मोबाइल फोन ले लिया हो।

जेल में वीडियो बनाने का अंदेशा, एसएसपी ने बैठाई जांच

दिसंबर 2019 में शाहजहांपुर के पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राकेश यादव की हत्या हुई थी। इसमें शूटर आसिफ की गिरफ्तारी हुई थी। तभी से वह सेंट्रल जेल में है। वीडियो में वह दोस्तों से लाइव संवाद के दौरान कह रहा कि चिंता करने की बात नहीं है, स्वर्ग में मौज ले रहा हूं। बड़ों का आशीर्वाद है। उसके एक परिचित ने चैटिंग पर कोई सवाल किया बोला कि दोस्त तो दिल में रहते हैं। जिंदगी में सबकुछ पैसा ही नहीं होता...! पैसा क्या है ? कोई तुम्हें तुम्हारी दिलेरी-वफादारी के लिए याद करे, यह भी जरूरी होता है। एक परिचित ने रुपयों को लेकर संवाद किया तो कहने लगा कि पैसे चाहिए हों तो हमसे ले लो।

हत्या के आरोप में बंद होने के बावजूद वह बेखौफ होकर बात करता दिख रहा। इस पर एसएसपी का कहना है कि वीडियो की जानकारी होने पर एसपी सिटी राहुल भाटी को जेल भेजा गया मगर, मोबाइल फोन आदि नहीं मिला। वीडियो के पार्श्व में दिख रही दीवार के आधार पर आशंका है कि इसे जेल में ही बनाया गया। जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग संभव नहीं है। वह सात मार्च को पेशी पर गया था, उसी दौरान मौका पाकर वीडियो बना लिया होगा।

उमेश पाल हत्याकांड में संदिग्ध रही जिला जेल की सुरक्षा

जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर इससे पहले भी सवाल उठ चुके हैं। पिछले वर्ष प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र जिला जेल में बनाया गया था। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हुई थी कि जिला जेल में बंद अशरफ से गिरोह के लोगों का संपर्क बना हुआ था। उस मामले में जेल वार्डन, कैंटीन संचालक समेत कई को जेल हुई थी। इस बार सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में है

गोली मारकर पड़ोसी की हत्या, हत्यारोपित को भी पीटकर मार डाला

लखनऊ । बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली के गांव चिरौरी रानी कात्यायनी में शराब पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे आरोपित को मृतक के स्वजन ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

 घायल अवस्था में उसे नगर के सीएचसी लाया गया, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कर्णवास चौकी इंचार्ज की ओर से दो नामजद सहित अज्ञात में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सीएम योगी की सभा में शव वाहन से मंगाए लंच पैकेट, जानिये किस जिले का है मामला

लखनऊ । फरुर्खाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को आमसभा से भी बदतर तवज्जो दी। लंच पैकेट शव वाहन से मंगाकर लाभार्थियों में बंटवा दिए गए। जब चर्चा हुई तो जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि सीएमओ लंच पैकेट लाने वाले को दोषी ठहराकर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

सीएमओ कार्यालय में 27 वाहन अनुबंधित हैं। इसके अलावा 12 वाहन सरकारी हैं। बिना निरीक्षण के ही तेल का खेल चल रहा है। जब मुख्यमंत्री की सभा के लिए लंच पैकेट पहुंचाने की बारी आई, तो सीएमओ कार्यालय से शव वाहन की चाबी पकड़ा दी गई। मानवता को तार-तार करते हुए मुख्यमंत्री की सभा में जाने वाले लाभार्थियों को शव वाहन से ही लंच पैकेट बंटवा दिए गए। इस बात की जब विभाग में चर्चा फैली तो आनन-फानन शव वाहन मंगाकर एल-2 अस्पताल में खड़ा करा लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर कुछ जिम्मेदारों ने बताया कि शव वाहन पूरी तरह सैनिटाइज था। कई बार तो उसी वाहन में बैठकर वे लोग कलक्ट्रेट में बैठक करने जाते हैं। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि शव वाहन से लंच पैकेट ले जाने के मामले में उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट चक्र सिंह यादव को स्टोर से कायमगंज सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अप्रैल से आदेश प्रभावी होगा।

मुख्यमंत्री की सभा में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही दिखी। सभास्थल पर बनाए गए सेफहाउस में भी एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच सकी। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि सेफ हाउस में दो घंटे देरी से एंबुलेंस पहुंची। इस मामले में एंबुलेंस प्रभारी व नोडल अधिकारी के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। जबकि फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला को सीएचसी राजेपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अप्रैल से आदेश प्रभावी होगा। सीएमओ ने बताया कि स्टेनो के साथ संबद्ध चल रहे सीएचसी राजेपुर के डाटा इंट्री आॅपरेटर नागेंद्र व डिस्पैच से संबद्ध मलेरिया विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपक को भी मूल तैनाती पर वापस किया जा रहा है।

तौकीर रजा के खिलाफ वारंट जारी

लखनऊ । बरेली दंगे के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ एक बार फिर से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ है। जिसमे कोर्ट ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को कोर्ट ने तौकीर रजा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं । वहीं डीएम को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी है। कोर्ट ने पुलिस प्रशासन पर भी बड़ी टिप्पणी की जिसमे तौकीर रजा बहुत प्रभावशाली व्यक्ति बताया है, इसलिए बार बार एनबीडब्ल्यू जारी होने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

कोर्ट ने कहा भारत में आम व्यक्ति के लिए कानून अलग और प्रभावी व्यक्ति के लिए अलग कानून है। कोर्ट ने 19 मार्च को तौकीर रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।तौकीर रजा के खिलाफ एडीजे प्रथम फास्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर ने फिर से एनबीडब्ल्यू किया है जिसमे कोर्ट ने 2010 दंगे का मास्टर माइंड तौकीर रजा को माना है। अब मामले की सुनवाई चल रही है लेकिन तौकीर रजा फरार अबतक फरार है।

यूपी में हवाओं की बदली दिशाओं से बढ़ा तापमान, बूंदाबांदी की भी संभावना

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बराबर बदलाव देखा जा रहा है और बुधवार को तेज धूप से अचानक तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई। मौसम विभाग का कहना है तापमान बढ़ने में हवाओं की बदली दिशाएं भी कारण हैं। आगामी पांच दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का मौसम बदला सा रहेगा। यानी कहीं बूंदाबांदी तो कही मौसम शुष्क रहेगा और खिली धूप भी परेशान कर सकती है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 63 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है।

एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर है। उत्तरी छत्तीसगढ़ से ट्रफ रेखा विदर्भ और तेलंगाना से होते हुए उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। पश्चिमी हवाओं में एक गर्त, जिसकी धुरी समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है, अब लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है।

मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा में बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं अधिकांश जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। हवाओं की बदली दिशाओं से मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाओं का आना बंद हो गया है और खिली धूप से तापमान में बढ़ोत्तरी भी होगी।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 75 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 40 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 3.4 किमी प्रति घंटा रही।

मौसम पूवार्नुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में बीच बीच हल्के ऊंचे बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है लेकिन ज्यादातर आसमान साफ रहने के कारण कानपुर मण्डल में वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।