युवक को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत
बेगूसराय : जिले में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम एक युवक को गोलियों से भून डाला। दिन रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर के समीप की है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी रविंद्र यादव के बेटे सौरभ कुमार (25) है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार को किसी ने शाम करीब छह बजे फोन करके घर बुलाया था। जिसके बाद वह अपने बाइक से राजापुर के समीप बांध पर पहुंचा था।
जहां रुककर बाइक लगाते ही अचानक गोलियों की बौछार हो गई, जिसमें पांच-छह गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोली सौरभ के सिर, छाती और पेट में गोली लगी थी। गोली की आवाज पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे निजी अस्पताल लाया गया। परिजन उसे लेकर कई अस्पताल घूमते रहे, अंत में एक अस्पताल में इलाज शुरू हुआ। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। जमीन और शराब कारोबार के साथ-साथ हत्या में प्रेम प्रसंग का भी एक एंगल पुलिस के सामने आया है।
बताया जा रहा है कि सौरभ जमीन के ब्रोकिंग और शराब कारोबार से जुड़ा था। उस पर भी कई मामले दर्ज है तथा कुछ माह पहले ही जेल से निकला था।
एसपी मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित अन्य कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने बताया कि सौरभ का भी अपराधी है तथा 6 माह पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 15 2024, 10:58