ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर खो-खो प्रतियोगिता का समापन
![]()
ललितपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24 में खेल निदेशालय के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन के समन्वय से जनपद में प्रथम बार स्पोर्ट्स स्टेडियम पर 11 से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित हो रही ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर (महिला) खो-खो प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत पाली अध्यक्ष मनीष तिवारी, विशिष्ठ अतिथि एसडीएम, पत्रकार राजीव शुक्ला, जिला बैडमिन्टन संघ अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी, पार्षद राजेन्द्र रानू दुबे के आतिथ्य में किया गया।
क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अतिथिगणों को बुके भेटकर एवं मुकेश भारतीय जीवन रक्षक व दिव्या रिछारिया द्वारा बैज अलंकृत कर स्वागत किया। इस अवसर पर जितेन्द्र विक्रम वेद उपस्थित रहे। तदोपरान्त अतिथिगणों द्वारा संयुक्त रूप से खो-खो प्रतियोगिता फाईनल मैच खेल रही टीमों वाराणसी व गोरखपुर के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता को सफलापूर्वक निर्विध्न सम्पन्न कराने हेतु भारतीय खो-खो संघ द्वारा नामित टूर्नामेन्ट डायरेक्टर प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में अजीत सिंह यादव, अवनीश कुमार, विनय कुमार, गौरव चतुर्वेदी, अनुराग यादव, माही भारती, अंकित चैरसिया, अभय सिंह निर्णायक रहे। संचालन सुशील रावत व प्रीति परोचे ने किया। सहयोगियों में मुकेश भारतीया, सचिन, दिव्या रिछारिया, प्रियंका नामदेव, प्रीति सिंह, सुनील राजपूत, राजेश राजपूत, मनोज विश्वकर्मा का रहा। प्रतियोगिता के फाईनल मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथिगणों द्वारा विजेता/उपविजेता खिलाडिय़ों, निर्णायकों, सहयोगार्थ सदस्यों को पुरस्कृत किया। खिलाडिय़ों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से प्रेरित होकर प्रोत्साहन स्वरूप मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन स्वरूप विजेता टीम को नगद धनराशि 13 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को नगद धनराशि 6500 रुपये से पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता, टूर्नामेन्ट के बैस्ट अटेकर ऊषा कुमारी लखनऊ, बैस्ट डिफेन्डर साधना वाराणसी तथा टूर्नामेन्ट ऑफ दी प्लेयर खुशबू पाण्डेय बटलर गोरखपुर रहीं। खिलाडिय़ों को समाजसेवी मनमोहन जडिय़ा ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
Mar 14 2024, 18:23