मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के आरोप पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा- कांग्रेस के पास न नीयत, न नेतृत्व…
रायपुर- मोदी के चहरे पर चुनाव लड़ने के आरोप पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज वैश्विक नेता है. प्रधानमंत्री आम लोगों के नेता हैं, वहीं कांग्रेस के पास आज न नीयत है और न ही नेतृत्व.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी के जीवन में परिवर्तन लाया है. देश का विकास किया और दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया. समृद्ध, खुशहाल भारत बनाया है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं.
इसके साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है कि उनका कोई टिकट लेने वाला नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कोई लड़ना नहीं चाहता. जनता का विश्वास कांग्रेस खो चुकी है. कांग्रेस के 6 प्रत्याशी नकारे गए लोग हैं. जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें नकारेगी.
मोदी की गारंटी पर कांग्रेस के बयानों पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस आज अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. 5 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता तड़पाया है. कांग्रेस के मस्तिष्क में वहीं चलता है जो इन्होंने किया. आज 3 महीने में छत्तीसगढ़ में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए, जिसकी कल्पना कभी कांग्रेस नहीं कर सकती. पीएम आवास की स्वीकृति, किसानों के खातों में दो साल का बोनस, धान खरीदी. छत्तीसगढ़ के विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. कांग्रेस आज विपक्ष की भूमिका निभाने की कोशिश कर रही है.
वहीं आज मध्यप्रदेश के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लड़ती है. विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए जुट गई थी. लगातार बूथों तक भाजपा जा रही है, लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं, मंडलों की बैठक हो रही है. आज से विधानसभाओं के सम्मेलन प्रारंभ हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का मूड है कि प्रधानमंत्री मोदी का 400 पार का नारा गूंज रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 सीटों को भाजपा को देने का तय कर लिया है. भाजपा की योजना से एमपी के शहडोल में एकदिवसीय प्रवास है. अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने वाला हूं. शहडोल में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलना तय है.



खैरागढ़- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम जब से राजनांदगांव प्रत्याशी के रूप में सामने आया है तब से लगातार बघेल लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के प्रवास पर हैं. गुरुवार 14 मार्च को भी भूपेश बघेल खैरागढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे. वे खैरागढ़ जिले में कार्यकर्ताओं की बैठकें लेंगे और विभिन्न धर्म स्थलों पर माथा भी टेकेंगे. इसके बाद पूर्व सीएम खैरागढ़ के दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी करने वाले हैं, लेकिन पूर्व विधायक स्व. देवव्रत सिंह की मूर्ति अनावरण का विषय आते ही खैरागढ़ राजपरिवार की तरफ से नया विवाद सामने आया है. स्व. देवव्रत की पत्नी रानी विभा सिंह ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम पर रोक लगाने खैरागढ़ कलेक्टर से लिखित शिकायत की है. रानी विभा सिंह का आरोप है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके पति के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की प्रतिमा व गार्डन की आड़ में राजनीति कर रहे हैं. जब भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ में सरकार थी तो इन्होंने स्वर्गीय राजा साहब का सिर्फ और सिर्फ अपमान करते हुए तिरस्कार किया, जिसके चलते राजा साहब जेसीसीजे जॉइन कर खैरागढ़ विधानसभा के विधायक बन गए. रानी विभा ने कहा, विधायक रहते देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में फिर से राजनैतिक लाभ के लिए उनके निधन के बाद नाम और मूर्ति का हवाला देकर जनभावनाओं को लुभाने का वादा किया, जिसमें वो सफल हो गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने राजा साहब के परिवार वालों से कोई पूछ परख नहीं किया. सामने लोकसभा चुनाव है, जहां राजनांदगांव से स्वयं भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी हैं. अब उनकी पार्टी पुनः हमारे दिवंगत पति के मूर्ति की अनावरण के आड़ में भोली भाली जनता को फिर धोखा देने का खेल खेलने वाले हैं. यहां तक हम उनकी धर्मपत्नी हैं. उसके बावजूद हमें भी नहीं पूछा गया है, जो निंदनीय है. इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से लिखित में की है.
Mar 14 2024, 16:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k