/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39 एसडीएम, 41 डीएसपी और 16 कोषाधिकारियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र lucknow
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39 एसडीएम, 41 डीएसपी और 16 कोषाधिकारियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस अधीक्षकों और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति वितरित किया। जबिक इसके पहले बुधवार को 30000 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन प्रदेश के सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया। इसी कड़ी में गुरुवार को लोक सेवा आयोग द्वारा चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री अपनी आवास पर वितरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं- योगी

सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी के बारे में लोगों की सोच अलग थी। 2017 के बाद लोगों की सोच बदली। आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं। आज यूपी में निर्णय लेने वाली सरकार है। पिछले सात सालों में बदलाव दिख रहा है। ईमानदारी का परिणाम देखने को मिल रहा है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश भी मौजूद रहे।

शिवपाल आज बदायूं से प्रचार शुरू करेंगे, भाजपा पर तंज कसा

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव गुरुवार से बदायूं लोकसभा सीट पर अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। इसके लिए वे सैफई से रवाना हुए। इस अवसर पर एसएस मेमोरियल स्कूल में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि बदायूं से उनका जनसंपर्क अभियान शुरू हो रहा है। इस लिए वे आज यहां से बदायूं जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीएए कानून जनता को परेशान करने के लिए लाया गया है। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा बुधवार को फर्रुखाबाद में राम भक्तों पर गोली चलवाने के बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा हमेशा पुरानी बातें उखाड़ती है। उस समय जो कुछ भी हुआ था वह न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया था। भाजपा के पास किसी तरीके का कोई चुनावी मुद्दा नहीं है वह इन्हीं बातों से चुनाव को जीतना चाहते हैं।

बरेली सेंट्रल जेल में बंद हत्यारोपित का वीडियो प्रसारित, दोस्तों से लाइव संवाद में बोला, स्वर्ग में हैं, आ रहे जल्दी

लखनऊ। बरेली में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद शूटर आसिफ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उसमें वह दोस्तों से लाइव संवाद के दौरान कह रहा कि 'अभी स्वर्ग में हैं, जल्दी ही बाहर आ रहे...।' इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ तो जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए। वीडियो के पार्श्व में देख रहे कुछ सुराग के आधार पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान मान रहे कि इसे जेल में ही बनाया गया है। जेल अधीक्षक विजय कुमार का तर्क इससे इतर है। उन्होंने कहा कि सात मार्च को आसिफ पेशी पर शाहजहांपुर गया था, संभव है कि वहीं किसी से मोबाइल फोन ले लिया हो।

जेल में वीडियो बनाने का अंदेशा, एसएसपी ने बैठाई जांच

दिसंबर 2019 में शाहजहांपुर के पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राकेश यादव की हत्या हुई थी। इसमें शूटर आसिफ की गिरफ्तारी हुई थी। तभी से वह सेंट्रल जेल में है। वीडियो में वह दोस्तों से लाइव संवाद के दौरान कह रहा कि चिंता करने की बात नहीं है, स्वर्ग में मौज ले रहा हूं। बड़ों का आशीर्वाद है। उसके एक परिचित ने चैटिंग पर कोई सवाल किया बोला कि दोस्त तो दिल में रहते हैं। जिंदगी में सबकुछ पैसा ही नहीं होता...! पैसा क्या है ? कोई तुम्हें तुम्हारी दिलेरी-वफादारी के लिए याद करे, यह भी जरूरी होता है। एक परिचित ने रुपयों को लेकर संवाद किया तो कहने लगा कि पैसे चाहिए हों तो हमसे ले लो।

हत्या के आरोप में बंद होने के बावजूद वह बेखौफ होकर बात करता दिख रहा। इस पर एसएसपी का कहना है कि वीडियो की जानकारी होने पर एसपी सिटी राहुल भाटी को जेल भेजा गया मगर, मोबाइल फोन आदि नहीं मिला। वीडियो के पार्श्व में दिख रही दीवार के आधार पर आशंका है कि इसे जेल में ही बनाया गया। जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग संभव नहीं है। वह सात मार्च को पेशी पर गया था, उसी दौरान मौका पाकर वीडियो बना लिया होगा।

उमेश पाल हत्याकांड में संदिग्ध रही जिला जेल की सुरक्षा

जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर इससे पहले भी सवाल उठ चुके हैं। पिछले वर्ष प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र जिला जेल में बनाया गया था। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हुई थी कि जिला जेल में बंद अशरफ से गिरोह के लोगों का संपर्क बना हुआ था। उस मामले में जेल वार्डन, कैंटीन संचालक समेत कई को जेल हुई थी। इस बार सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में है

गोली मारकर पड़ोसी की हत्या, हत्यारोपित को भी पीटकर मार डाला

लखनऊ । बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली के गांव चिरौरी रानी कात्यायनी में शराब पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे आरोपित को मृतक के स्वजन ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

 घायल अवस्था में उसे नगर के सीएचसी लाया गया, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कर्णवास चौकी इंचार्ज की ओर से दो नामजद सहित अज्ञात में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सीएम योगी की सभा में शव वाहन से मंगाए लंच पैकेट, जानिये किस जिले का है मामला

लखनऊ । फरुर्खाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को आमसभा से भी बदतर तवज्जो दी। लंच पैकेट शव वाहन से मंगाकर लाभार्थियों में बंटवा दिए गए। जब चर्चा हुई तो जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि सीएमओ लंच पैकेट लाने वाले को दोषी ठहराकर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

सीएमओ कार्यालय में 27 वाहन अनुबंधित हैं। इसके अलावा 12 वाहन सरकारी हैं। बिना निरीक्षण के ही तेल का खेल चल रहा है। जब मुख्यमंत्री की सभा के लिए लंच पैकेट पहुंचाने की बारी आई, तो सीएमओ कार्यालय से शव वाहन की चाबी पकड़ा दी गई। मानवता को तार-तार करते हुए मुख्यमंत्री की सभा में जाने वाले लाभार्थियों को शव वाहन से ही लंच पैकेट बंटवा दिए गए। इस बात की जब विभाग में चर्चा फैली तो आनन-फानन शव वाहन मंगाकर एल-2 अस्पताल में खड़ा करा लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर कुछ जिम्मेदारों ने बताया कि शव वाहन पूरी तरह सैनिटाइज था। कई बार तो उसी वाहन में बैठकर वे लोग कलक्ट्रेट में बैठक करने जाते हैं। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि शव वाहन से लंच पैकेट ले जाने के मामले में उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट चक्र सिंह यादव को स्टोर से कायमगंज सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अप्रैल से आदेश प्रभावी होगा।

मुख्यमंत्री की सभा में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही दिखी। सभास्थल पर बनाए गए सेफहाउस में भी एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच सकी। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि सेफ हाउस में दो घंटे देरी से एंबुलेंस पहुंची। इस मामले में एंबुलेंस प्रभारी व नोडल अधिकारी के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। जबकि फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला को सीएचसी राजेपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अप्रैल से आदेश प्रभावी होगा। सीएमओ ने बताया कि स्टेनो के साथ संबद्ध चल रहे सीएचसी राजेपुर के डाटा इंट्री आॅपरेटर नागेंद्र व डिस्पैच से संबद्ध मलेरिया विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपक को भी मूल तैनाती पर वापस किया जा रहा है।

तौकीर रजा के खिलाफ वारंट जारी

लखनऊ । बरेली दंगे के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ एक बार फिर से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ है। जिसमे कोर्ट ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को कोर्ट ने तौकीर रजा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं । वहीं डीएम को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी है। कोर्ट ने पुलिस प्रशासन पर भी बड़ी टिप्पणी की जिसमे तौकीर रजा बहुत प्रभावशाली व्यक्ति बताया है, इसलिए बार बार एनबीडब्ल्यू जारी होने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

कोर्ट ने कहा भारत में आम व्यक्ति के लिए कानून अलग और प्रभावी व्यक्ति के लिए अलग कानून है। कोर्ट ने 19 मार्च को तौकीर रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।तौकीर रजा के खिलाफ एडीजे प्रथम फास्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर ने फिर से एनबीडब्ल्यू किया है जिसमे कोर्ट ने 2010 दंगे का मास्टर माइंड तौकीर रजा को माना है। अब मामले की सुनवाई चल रही है लेकिन तौकीर रजा फरार अबतक फरार है।

यूपी में हवाओं की बदली दिशाओं से बढ़ा तापमान, बूंदाबांदी की भी संभावना

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बराबर बदलाव देखा जा रहा है और बुधवार को तेज धूप से अचानक तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई। मौसम विभाग का कहना है तापमान बढ़ने में हवाओं की बदली दिशाएं भी कारण हैं। आगामी पांच दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का मौसम बदला सा रहेगा। यानी कहीं बूंदाबांदी तो कही मौसम शुष्क रहेगा और खिली धूप भी परेशान कर सकती है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 63 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है।

एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर है। उत्तरी छत्तीसगढ़ से ट्रफ रेखा विदर्भ और तेलंगाना से होते हुए उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। पश्चिमी हवाओं में एक गर्त, जिसकी धुरी समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है, अब लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है।

मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा में बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं अधिकांश जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। हवाओं की बदली दिशाओं से मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाओं का आना बंद हो गया है और खिली धूप से तापमान में बढ़ोत्तरी भी होगी।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 75 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 40 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 3.4 किमी प्रति घंटा रही।

मौसम पूवार्नुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में बीच बीच हल्के ऊंचे बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है लेकिन ज्यादातर आसमान साफ रहने के कारण कानपुर मण्डल में वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।

निवेशकों ने नए भारत के नए यूपी पर विश्वास जताया : नन्दी

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए देश-दुनिया के निवेशकों ने नए भारत के नए उत्तर प्रदेश पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनके विश्वास पर यह प्रदेश पूरी तरह खरा उतरेगा।औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों, रिक्त पड़ी भूमि की स्थिति एवं नए उद्योगों की स्थापना से लेकर मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर बुधवार को पिकअप भवन सभागार लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

जिसमें सभी अधिकारियों को उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और बंद पड़ी व रिक्त चल रही भूमि पर नए उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए।बैठक में आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव इंडस्ट्री अनिल कुमार सागर, सीईओ यूपीसीडा मयूर महेश्वरी, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश व अन्य यूपीसीडा के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त व10 राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त राज कुमार विश्वकर्मा तथा 10 राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई। राज्यपाल ने सभी सूचना आयुक्तों को नवीन उत्तरदायित्व प्राप्त होने पर बधाई एवं सफल कार्य सम्पादन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। शपथ लेने वाले सूचना आयुक्तों में सुधीर कुमार सिंह, गिरजेश कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री, पदुम नारायण द्विवेदी, स्वतंत्र प्रकाश, मोहम्मद नदीम, राजेन्द्र सिंह, शकुंतला गौतम, राकेश कुमार और वीरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने सूचना आयुक्तों से कार्य निष्पादन पर चर्चा भी की और उन्हें तीव्र कार्य निष्पादन, दृढ़ता से कार्य करने, कार्य निष्पादन के लिए सिस्टम बनाने और कार्य प्रणाली को आॅनलाइन करके पारदर्शिता बढ़ाने का सुझाव दिया।

नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त राज कुमार विश्वकर्मा ने राज्यपाल को शुभकामनाओं हेतु आभार व्यक्त किया और जनता के सूचना के अधिकार को सुदृढ़ करने, लोगों तक उनके द्वारा वांछित सूचनाओं को उपलब्ध कराने तथा कार्यों में पारदर्शिता रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सेवा एवं सचिवालय प्रशासन के. रवीन्द्र नायक, सचिव उप्र. सूचना आयोग जेपी चौरसिया, रजिस्ट्रार सूचना आयोग संदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण तथा नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन भी उपस्थित थे।

फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, फैसले से चेहरा लटका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को फर्जी शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में वाराणसी के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के जज अवनीश गौतम ने 36 साल पुराने इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को आईपीसी की धारा 428, 467, 468, 120बी एवं आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत आरोप सिद्ध होने पर मंगलवार को दोषी करार दिया था। सजा सुनाए जाने के वक्त मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। एक अन्य मामले में बांदा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे मुख्तार को आठवीं बार सजा हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में भी मुख्तार को उम्रकैद की सजा हुई थी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार मुख्तार अंसारी ने 10 जून 1987 को दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए गाजीपुर के जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप था कि गाजीपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से मुख्तार ने संस्तुति प्राप्त कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था। फजीवार्ड़ा सामने आने पर सीबीसीआईडी ने 4 दिसंबर 1990 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

तत्कालीन आयुध लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के विरुद्ध 1997 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान गौरीशंकर श्रीवास्तव की मृत्यु हो जाने के कारण उसके विरुद्ध 18 अगस्त 2021 को मुकदमा समाप्त कर दिया गया। कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह और अभियोजन अधिकारी उदय राज शुक्ला ने पक्ष रखा।

कोर्ट ने आईपीसी 467/120बी में उम्रकैद और एक लाख जुमार्ना, 420/120बी में 7 वर्ष की सजा एवं 50 हजार जुमार्ना, 468/120 बी में 7 वर्ष की सजा एवं 50 हजार जुमार्ना,आर्म्स एक्ट में 6 माह सजा एवं दो हजार जुमार्ने की सजा सुनाई गई है। यह सजा पूर्व की सभी सजाओं के साथ चलेगी।