/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मिलन समारोह का हुआ आयोजन, मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता राजद में हुए शामिल Begusarai
राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मिलन समारोह का हुआ आयोजन, मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता राजद में हुए शामिल

बेगूसराय : जिलाध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुईl कार्यकर्ता मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोर राजद का सदस्यता जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में ग्रहण किया,

इंद्रजीत कुमार राय, नीरज कुमार ,शबनम कुमारी, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, सावन कुमार ,सीमा देवी ,बबीता देवी, लक्ष्मण कुमार, कन्हैया कुमार ,शिवम कुमार ,सोनू कुमार ,रामानंद कुमार, सरिता कुमारी ,फुलेना कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इंद्रजीत कुमार राय के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष हाथों राजद का सदस्यता ग्रहण किए,

कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए धरतीपुत्र मोहित यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय। धर्मनिरपेक्ष। समता मूलक। समानता को मानने वाली पार्टी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जीवन भर शोषित, पीड़ित, वंचित वर्गों के लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। आज देश में जन विरोधी सरकार है। देश की स्थिति अंग्रेजी हुकूमत से भी खराब है ,वर्तमान केंद्र सरकार चंद्र पूंजी पति के हाथ देश का संपत्ति बेच रही है, केंद्र सरकार धर्म के नाम पर देश को खंडित कर रही है ,देश पुनः गुलामी की ओर इतिहास रचने जा रही है, देश की लोकतंत्र खतरे में है, इसे बचाने की जरूरत है,

कहा कि 17 महीने की सरकार में आर्थिक न्याय के महानायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य किया, यह देश के लिए ऐतिहासिक कार्य है,

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में महानगर जिला अध्यक्ष शिव जी महतो, जिला उपाध्यक्ष हरे राम महतो, जिला उपाध्यक्ष मदन रजक, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला महासचिव डॉक्टर राम कैलाश महतो, किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू, झुकी-झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, बेगूसराय महानगर महिला सेल अध्यक्ष रीना जायसवाल, बेगूसराय महानगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूटान साह मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री रामानंद यादव ,बेगूसराय महानगर प्रवक्ता पवन गांधी, अधिवक्ता संतोष यादव, वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव सरस्वती चंद ठाकुर ,पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव सुबोध कुमार चंद्रवंशी साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष श्री सहजानंद यादव, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, विशाल कुमार ,मोहम्मद महफूज ,रंजीत महतो ,राजीव यादव ,रामानंद महतो, इत्यादि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे,

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मालगाड़ी में मिला करोड़ों का प्रतिबंधित कफ सिरप:गुजरात से त्रिपुरा की ओर जा रही थी, गुप्त सूचना पर एनसीबी ने की कार्रवाई

बेगूसराय : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने प्रतिबंधित कफ सिरप के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को यह सफलता समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के बछवाड़ा स्टेशन पर मिली है।

एनसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कंटेनर लोड मालगाड़ी को रेल पुलिस के साथ रोककर जांच की। जहां, तीन कंटेनर में सैकड़ों कार्टून में प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोडीन वेस सिरप पकड़ा गया।

पकड़े जाने के बाद एनसीबी की टीम और रेल पुलिस में घेराबंदी कर दी है। किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। अभी तक की जांच में 450 कार्टून कफ सिरप पकड़ा गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

रेल सूत्रों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पटना टीम को सूचना मिली कि गुजरात से त्रिपुरा की ओर जा रहे मालगाड़ी के कंटेनर में प्रतिबंधित कफ सिरप ले जाया जा रहा है। इसके बाद एनसीबी की टीम ने इसकी सूचना रेल मुख्यालय को दी।

हाजीपुर रेल मुख्यालय एवं एनसीबी की टीम तुरंत बछवाड़ा स्टेशन पहुंची और ट्रेन को रोका गया। रोकने के बाद जब कंटेनर को खोलकर जांच की गई तो यह बड़ा खुलासा हुआ है। तीनों कंटेनर गुजरात से त्रिपुरा के जरन स्टेशन के लिए बुक कराया गया था। जांच जारी रहने के कारण अभी इस संबंध में अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पीएम ने किया एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ:रेल विभाग की दिखी लापरवाही, बेगूसराय स्टेशन पर लगा दलसिंहसराय और बरौनी स्टेशन का बोर्ड


बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रेलवे के परियोजनाओं के एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ किया। लेकिन इस दौरान रेलवे विभाग की लापरवाही देखने को मिली।

प्रधानमंत्री द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही सांसद और विधायक ने जिस शिलापट्ट का अनावरण किया, उस पर दलसिंहसराय स्टेशन और बरौनी स्टेशन के उद्घाटन का डिटेल लिखा हुआ था। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि ने इस पर आक्रोश जताते हुए जब रेलवे अधिकारियों को बुलाकर पूछा तो उनका कहना था कि पता नहीं कैसे यह शिलापट्ट यहां आ गया है। ऑन द रिकॉर्ड रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हुए।

हालांकि, इस पर सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बरौनी या दलसिंहसराय का बोर्ड क्यों लगा, यह पता नहीं। कभी-कभी गलतियां हो जाती है। हम सांकेतिक तौर पर इसमें शामिल हो रहे हैं। बोर्ड में किसका नाम है, नहीं है, यह कोई महत्व नहीं रखता है। पीएम ने आज जो उद्घाटन और शिलान्यास किया है, वह बड़ी राशि है।

इस अवसर पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। पीएम द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही जोरदार स्वागत किया।

एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल योजना के तहत स्थानीय कारीगरों के उत्पाद को बाजार की सुगम उपलब्धता और रेल यात्रियों को लोकल उत्पाद खरीदने में आसानी का संकल्प है। इसके तहत बेगूसराय में स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए भूंजा का स्टॉल खोला गया है।

सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी है कि विकसित भारत बनाना है। इसको लेकर रेलवे का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है, नई-नई ट्रेन चलाई जा रही है। स्टेशन को उच्च स्तरीय बनाया जा रहा है, विकसित किया जा रहा है। बेगूसराय में वंदे भारत एक्सप्रेस भी रुकेगी। नरेंद्र मोदी ने देश में एक नई रेल क्रांति की शुरुआत की है।

इसका परिणाम है कि आज 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। यह भारत के रेल के इतिहास में अद्वितीय कदम है। पीएम ने रेल को इतनी प्राथमिकता दी है कि जनमानस रेल की जितनी सुविधा हो सकती है, वह उठा सके। व्यापार बढ़ सके, रेल भारत में विकास यात्रा का सहचर बन गया है। सबसे खुशी की बात है कि वंदे भारत ट्रेन की जो शुरुआत हो रही है वह बेगूसराय में भी रुकेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गर्मी में लोगों को होगी सुविधा:खराब सरकारी चांपाकलों को ठीक करेगा मरम्मत दल, ​​​​​​​2 दिनों तक घूम कर करेंगे ठीक

बेगूसराय जिला प्रशासन आने वाली भीषण गर्मी को मद्देनजर देखते हुए सभी लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। खराब चांपाकलों को सुचारू करने के लिए त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए आज डीएम रौशन कुशवाहा ने चांपाकल मरम्मत दल को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

डीएम ने बताया कि जिले में कुल 20776 चांपाकल हैं। जिसमें लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय के तहत 246 चांपाकल एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल तेघड़ा के तहत 251 चांपाकलों को एक माह के अंदर मरम्मत कर सुचारु से कार्यरत करने का लक्ष्य निर्धारित है। मरम्मत दल में एक मिस्त्री एवं दो हेल्पर को शामिल किया गया है।

आवश्यक संसाधनों के साथ प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायतों में 2 दिनों तक भ्रमणशील रहकर मरम्मत का कार्य करेंगे। चांपाकलों के मरम्मत के लिए बंद चांपाकलों की विवरणी कनीय अभियंता अपने सांसद, विधायक, विधान पार्षद बीडीओ एवं मुखिया से सम्पर्क कर प्राप्त करेंगें। एससी-एसटी, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सार्वजनिक स्थान के खराब चांपाकल के मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रति पंचायत दो मरम्मत दल रोस्टर के अनुसार पंचायत में सभी बंद चांपाकलों की मरम्मत करते हुए पोर्टल पर संबंधित सहायक अभियंता द्वारा अपलोड किया जाएगा। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष 06243-358334 एक्टिव है। यह नियंत्रण कक्ष सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एक्टिव मोड में रहेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजीव बने जिला परिषद उपाध्यक्ष:समर्थकों ने खेली होली, निवर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष को 13 वोट से किया पराजित

बेगूसराय जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किए गए हैं। क्षेत्र संख्या 19 के जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी और निवर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय को 13 वोट से पराजित कर दिया।

समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन में डीएम रोशन कुशवाहा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 33 जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए। जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान और सदस्य प्रवीण शेखर बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद राजीव कुमार सिंह एवं नंदलाल राय ने नामांकन दाखिल किया।

चुनाव संपन्न होने पर मतगणना में राजीव कुमार सिंह को 23 मत प्राप्त हुए। वहीं, नंदलाल राय को मात्र 10 वोट मिला। उसके बाद डीएम ने राजीव कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।

राजीव कुमार सिंह के उपाध्यक्ष बनने की खबर मिलते ही लोगों में जश्न का माहौल है। इस जीत की खुशी में राजीव को चाहने वाले उनके समर्थक जीत की खुशी में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। जिला पार्षदों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सदस्यों ने कहा कि अब जिला परिषद के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में लगेगा नाट्य निर्देशकों का जमावड़ा:संगीत अकादमी पुरस्कार प्राप्त निर्देशक 17 मार्च तक करेंगे नाटकों की प्रस्तुति, ऑडिटोरियम सज-धज कर

बेगूसराय : जिले में संगीत नाटक अकादमी से 2021 में पुरस्कृत देश भर के रंग निर्देशक 12 से 17 मार्च तक बेगूसराय में अपनी-अपनी रंगटोली द्वारा अभिनित नाटकों का मंचन करेगें। इसके लिए कंकौल स्थित प्रेक्षागृह सह ऑडिटोरियम सज-धज कर तैयार हो गया है। शहर और आसपास के इलाके में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत वरिष्ठ रंगकर्मी पहली बार बेगूसराय में अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित है, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। अकादमी के परिषद सदस्य डॉ. संजय कुमार चौधरी एवं स्थानीय समन्वयक अमित रौशन ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है।

राष्ट्रीय स्तर के इस नाट्य महोत्सव में उत्कृष्ट अभिनय देखने को मिलेगा। इसके साथ ही युवा एवं नवोदित रंगकर्मियों को सीखने का भी अवसर मिलेगा। छह दिवसीय महोत्सव में बिहार, तमिलनाडु, ओड़ीसा, झारखंड, असम, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना एवं चंडीगढ़ की रंगटोली भाग ले रहे हैं। इस दौरान नाटक के साथ-साथ अन्य लोकनृत्य भी देखने को मिलेगा।

महोत्सव का विवरण :

12 मार्च को ऋषिकेश सुलभ लिखित और अभय सिन्हा निर्देशित नाटक- बटोही

यूनाइटेड अमेच्योर अर्टिस्ट चेन्नई द्वारा

वेंकट लिखित और वाई.जी. महेन्द्र निर्देशित नाटक- चारूकेसी

13 मार्च को डॉ. एस. नायक लिखित और मनोज पटनायक निर्देशित उड़िया नाटक- पासांड पालभूत

मनन नाट्य संस्था भुवनेश्वर द्वारा हरियाणवी लोकगीत एवं नृत्यों की प्रस्तुति

14 मार्च को पियर द बोमार्शिये लिखित एवं अजय मलकानी निर्देशित रंग संस्था युवा रंगमंच रांची की प्रस्तुति नाटक- क्या करेगा काजी

14 मार्च को बिहू नृत्य (असम की लोक गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति प्रसन्ना गोगोई एवं टीम गुवाहाटी द्वारा

15 मार्च को श्री विनायक नाट्य मंडली (सुरभि) हैदराबाद द्वारा आर. वेणुगोपाल राव द्वारा नाटक- माया बाजार

16 मार्च को थिएटर फॉर थिएटर चंडीगढ़ द्वारा जयन्त दलवी लिखित एवं सुदेश शर्मा निर्देशित नाटक- संध्या छाया

17 मार्च को शंकरदेव कला क्षेत्र बारपेता द्वारा महापुरूष श्रीमंत शंकरदेव लिखित और गुणीन्द्रनाथ ओझा निर्देशित नाटक- रामविजय

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जीजा को पत्नी के साथ देखा,साले ने मारी गोली, हुई मौत

बेगूसराय में साली की शादी में शामिल होने आए जीजा की साले ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आज शादी होनी है। रविवार को मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। जितेंद्र (जीजा) शादी में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ नहीं, बल्कि साले सोनू की पत्नी के साथ दिल्ली से आया था।

रात में जब सब लोग मटकोर में गए थे तो जितेंद्र अपनी सरहज (साले की पत्नी) के साथ घर में था। सोनू ने दोनों को मटकोर में नहीं देखा, इसके बाद उन्हें खोजते हुए घर पहुंचा, जहां दोनों को आपत्तिजनक हालत में साथ देखा। उसने जीजा को गोली मार दी। घटना बखरी थाना क्षेत्र के छोटी मौजी गांव की है।

मृतक चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा निवासी नंदकिशोर चौधरी का बेटा जितेंद्र कुमार रोशन (30) है। वो परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। जितेंद्र दिल्ली में एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था।

कुछ लोग ये भी बता रहे हैं कि शादी समारोह से पहले हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से जीजा की मौत हुई है। मटकोर के दौरान साला हर्ष फायरिंग कर रहा था। इतने में जीजा ने कहा कि पहले हम फायरिंग करेंगे। पहले हम..पहले हम में गोली चल गई और जीजा को लगी। गोली लगने के बाद उसे बखरी के अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जितेंद्र कुमार रोशन अपनी चचेरी साली (संजय कुमार चौधरी की बेटी) की शादी में शामिल होने के लिए 9 मार्च को अकेला ही दिल्ली से ससुराल पहुंचा था। कल रात मटकोर के लिए सभी लोग जा रहे थे, इसी दौरान उसके गले में गोली लग गई। इसी दौरान किसी ने बखरी थाना को सूचना दे दी।

इस संबंध में मृतक के भाई गौरव ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे हमें फोन पर सूचना मिली। इसके बाद हमने डायल-112 और बखरी थाना को सूचना दिया। लेकिन तब तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी थी।

फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के ससुर मनोज चौधरी, पत्नी और तीनों बच्चे दिल्ली में रहते हैं। उन्हें भी घटना की सूचना दी गई है। घटना के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल ससुराल के सभी लोग फरार हैं।

थानाध्यक्ष विकास कुमार राय मौके पर पहुंचे और बोरे से ढंके शव को बरामद कर सदर अस्पताल लाए। थानाध्यक्ष का कहना है कि हर्ष फायरिंग सहित अन्य पहलु पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में गिरिराज सिंह का विरोध, दिखाए काले झंडे मुर्दाबाद के नारे भी लगे

बेगूसराय : जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लोगों ने काला झंडा दिखाया। इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। विरोध कर रहे लोगों के हाथों में काले झंडा के साथ बीजेपी का झंडा भी था। विरोध की वजह से गिरिराज सिंह का काफिला कुछ देर तक रुका रहा।

सुरक्षाबलों ने आक्रोशित लोगों को साइड किया। इसके बाद गिरिराज का काफिला आगे निकला। मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप NH- 28 का है, जहां भाजपा का झंडा लेकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि विरोध जितना करना है करो, लेकिन नरेंद्र मोदी का विरोध कर देश का नुकसान नहीं करो। राजनीति में विरोध होता रहता है।

इधर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी ने कहा कि विरोध करने वाले CPI समर्थित कुछ असामाजिक तत्व थे।

दरअसल, गिरिराज सिंह बरौनी डेयरी में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बछवाड़ा में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान रानी गांव के समीप NH-28 के किनारे खड़े लोगों ने काला झंडा दिखाया है।

लोगों ने गिरिराज सिंह मुर्दाबाद और गिरिराज सिंह वापस जाओ के नारे भी लगाए। 

काला झंडा दिखा रहे विनोद राय ने कहा कि बेगूसराय में लगाए गए पेप्सी प्लांट में जिले के एक भी आदमी को काम नहीं मिला। काम सिर्फ उसी को मिला है, जिसने गिरिराज सिंह को पांच-पांच लाख रुपए दिया।

इस मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ता सड़क किनारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्वागत में खड़े थे। इसी दौरान CPI समर्थित कुछ असामाजिक तत्व आ गए। उन्होंने ही काला झंडा दिखाया है। प्रशासन को सूचना दी गई है। 

इस मामले में तेघड़ा DSP डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली है, मामला नियंत्रण में है। उनकी ही पार्टी के असंतुष्ट समर्थकों द्वारा काला झंडा दिखाने की सूचना मिली है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शादी में हर्ष फायरिंग...एक युवक घायल दरवाजे पर लगी थी बारात, डांस के दौरान चली गोली; खुशी के माहौल में छाया सन्नाटा

बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक साफापुर निवासी सुबोध यादव के बेटे राकेश कुमार यादव (22 वर्ष) को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मटिहानी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लिखित आवेदन दिए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साफापुर निवासी उपेंद्र यादव के बेटा लालू कुमार की शादी मनियप्पा में बबलू यादव की बेटी से होनी थी। बारात दरवाजा पर आने के बाद सभी युवक शमियाना के बाहर डांस कर रहे थे। इसी दौरान शंकर यादव के बेटे ने हर्ष गोली चलाई। जिसमें एक गोली राकेश के बांह में लग गया।

गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई तथा डांस कर युवकों ने गोली चलाने वाले की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों द्वारा गोली से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां, इलाज चल रहा है तथा स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल परिजन इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बारात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, दोस्त की शादी में गया था बरौनी, बहन के घर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बेगूसराय में बारात से लौट के दौरान एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास की है।

मृतक युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट इब्राहिमपुर टोला वार्ड नंबर 31 के रहने वाले सुधीर सिंह का बेटा प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि अपने दोस्त के शादी में शामिल होने के लिए बरौनी गया था। शादी में शामिल होने के बाद अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर पपरौर अपने बहन के यहां लौट रहा था। तभी जीरो माइल के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से जबरदस्त मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही प्रिंस कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।

वही, इस घटना की सूचना जीरोमाइल थाना पुलिस को लगी मौके पर जीरोमाइल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में जीरो माइल थाना प्रभारी ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रिंस कुमार मुजफ्फरपुर में हाइड्रा गाड़ी का ड्राइवर था। शुक्रवार के दिन ही मुजफ्फरपुर से अपने घर आया था।और दोस्त के शादी में शामिल होने के लिए बरौनी गया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट