पीएम ने किया एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ:रेल विभाग की दिखी लापरवाही, बेगूसराय स्टेशन पर लगा दलसिंहसराय और बरौनी स्टेशन का बोर्ड
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रेलवे के परियोजनाओं के एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ किया। लेकिन इस दौरान रेलवे विभाग की लापरवाही देखने को मिली।
प्रधानमंत्री द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही सांसद और विधायक ने जिस शिलापट्ट का अनावरण किया, उस पर दलसिंहसराय स्टेशन और बरौनी स्टेशन के उद्घाटन का डिटेल लिखा हुआ था। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि ने इस पर आक्रोश जताते हुए जब रेलवे अधिकारियों को बुलाकर पूछा तो उनका कहना था कि पता नहीं कैसे यह शिलापट्ट यहां आ गया है। ऑन द रिकॉर्ड रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हुए।
हालांकि, इस पर सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बरौनी या दलसिंहसराय का बोर्ड क्यों लगा, यह पता नहीं। कभी-कभी गलतियां हो जाती है। हम सांकेतिक तौर पर इसमें शामिल हो रहे हैं। बोर्ड में किसका नाम है, नहीं है, यह कोई महत्व नहीं रखता है। पीएम ने आज जो उद्घाटन और शिलान्यास किया है, वह बड़ी राशि है।
इस अवसर पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। पीएम द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही जोरदार स्वागत किया।
एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल योजना के तहत स्थानीय कारीगरों के उत्पाद को बाजार की सुगम उपलब्धता और रेल यात्रियों को लोकल उत्पाद खरीदने में आसानी का संकल्प है। इसके तहत बेगूसराय में स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए भूंजा का स्टॉल खोला गया है।
सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी है कि विकसित भारत बनाना है। इसको लेकर रेलवे का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है, नई-नई ट्रेन चलाई जा रही है। स्टेशन को उच्च स्तरीय बनाया जा रहा है, विकसित किया जा रहा है। बेगूसराय में वंदे भारत एक्सप्रेस भी रुकेगी। नरेंद्र मोदी ने देश में एक नई रेल क्रांति की शुरुआत की है।
इसका परिणाम है कि आज 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। यह भारत के रेल के इतिहास में अद्वितीय कदम है। पीएम ने रेल को इतनी प्राथमिकता दी है कि जनमानस रेल की जितनी सुविधा हो सकती है, वह उठा सके। व्यापार बढ़ सके, रेल भारत में विकास यात्रा का सहचर बन गया है। सबसे खुशी की बात है कि वंदे भारत ट्रेन की जो शुरुआत हो रही है वह बेगूसराय में भी रुकेगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 13 2024, 12:24