सी.एए लागू होना एक ऐतिहासिक कदम:--अमरेन्द्र।
जहानाबाद भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पशु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार ने सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम ) को पुरे देश में लागू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यह बहुत आवश्यक था क्योंकि हिन्दू सहित अल्पसंख्यक (हिन्दू, जैन, सिख,बौद्ध एवं इसाई) जो लोग अन्य पड़ोसी देशों में रह रहे थेऔर यहां उनकी स्थिति बहुत खराब था, जिसके कारण वे शरणार्थी बनकर यहां आ गए थे। इन सभी को नागरिकता देना आवश्यक था, क्योंकि यह सब हमारे लोग थे। इसलिये हमलोगों ने पड़ोसी देश से आनेवाले 6 समुदाय शामिल हैं। इनको नागरिकता देने का निर्णय किया गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमीत शाह जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि भारत हिं एक ऐसा राष्ट्र है जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख , इसाई सबको बराबर भाव से देखा जाता है इसलिए सीएएम में उन सभी को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।इस्लामिक देशों की संख्या 50 है इसलिए मुस्लिम समुदाय कहीं भी जाकर शरण ले सकते हैं इसलिए बिना मतलब के किसी को बखेड़ा नहीं करना चाहिए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 12 2024, 19:27