रेल हो या खेल का क्षेत्र ,एनडीए शासनकाल में हुआ अभतपूर्व विकास ,मोदी है तो मुमकिन है: संतोष कुशवाहा
पूर्णिया : रेल सुविधा की दृष्टि से आज पूर्णिया के लोगों को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।15283/84 जानकी एक्सप्रेस का ठहराव आज से जानकीनगर और पूर्णिया कोर्ट में आरम्भ हुआ है।यह हमारी पुरानी मांग थी जिसे मैं सदन और रेलमंत्री के समक्ष तथा रेलमंडल की बैठकों में उठाता रहा था।इसी प्रकार हम लगातार मांग कर रहे थे कि जनसेवा और जनहित एक्सप्रेस का परिचालन पूर्णिया कोर्ट से हो, वह भी मान ली गई और मंगलवार से उक्त दोनों ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट से होगा।इसप्रकार इन ट्रेनों से पूर्णिया और मधेपुरा जिले की लगभग 50 लाख आबादी लाभान्वित होगी।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को पूर्णिया कोर्ट में जानकी एक्सप्रेस के ठहराव के उपरांत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जो भी रेल सुविधा मिली है इसके लिए वे लंबे समय से संसद ,रेलमंत्री और रेल मंडल की बैठकों के माध्यम से प्रयासरत थे,जिसका सुखद परिणाम सामने आया है।कहा कि उनकी कुछ और मांगे जैसे पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट, पूर्णिया -मधेपुरा के रास्ते दिल्ली के लिए ट्रेन,कटिहार-पटना इंटरसिटी का जोगबनी तक विस्तार और पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में हाटे-बाजारे एक्सप्रेस का ठहराव होना बाकी है।कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी मांगे जल्द ही पूरी होगी क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। अब विकास कार्यों में मोदी की गारंटी चलती है।
वहीं सांसद संतोष कुशवाहा आज सोमवार को ही इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत 7.50 करोड़ की लागत से निर्मित सिंथेटिक एथेलिटिक ट्रेक के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए।इसका वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया।
इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि यह पूर्णिया के लिए इस मायने में महत्वपूर्ण है कि बिहार का यह पहला सिंथेटिक ट्रेक होगा।कहा कि यह एनडीए की सरकार है जहां रेल हो या खेल या सड़क सभी क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जाता है। कहा कि 400 मीटर का यह ट्रेक बन जाने से निश्चित रूप से इंदिरा गांधी स्टेडियम में न केवल विश्वविद्यालय स्तर की बल्कि राज्य और राष्ट्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एक ही स्थान पर आयोजित हो सकेगी। यह है बदलते और विकसित पूर्णिया की पहचान है।उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि पूर्णिया के युवा भी खेल के क्षेत्र में राज्य और देश मे अपने शहर का नाम रोशन करें।
इस कार्यक्रम में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, संजय राय,शंकर कुशवाहा, नीलू सिंह पटेल,राजेश गोश्वामी,अविनाश कुशवाहा,उपेंद्र सिंह ,विजय रॉय,राजू मंडल अध्यक्ष युवा जदयू,सुशांत कुशवाहा,चंदन मजूमदार,नवल किशोर राय,सुनील मेहता,अंबुज यादव, मो आजाद,सचिन मेहता,आशू अर्णव सहित एनडीए के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Mar 12 2024, 19:12