गर्मी में लोगों को होगी सुविधा:खराब सरकारी चांपाकलों को ठीक करेगा मरम्मत दल, 2 दिनों तक घूम कर करेंगे ठीक
बेगूसराय जिला प्रशासन आने वाली भीषण गर्मी को मद्देनजर देखते हुए सभी लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। खराब चांपाकलों को सुचारू करने के लिए त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए आज डीएम रौशन कुशवाहा ने चांपाकल मरम्मत दल को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 20776 चांपाकल हैं। जिसमें लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय के तहत 246 चांपाकल एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल तेघड़ा के तहत 251 चांपाकलों को एक माह के अंदर मरम्मत कर सुचारु से कार्यरत करने का लक्ष्य निर्धारित है। मरम्मत दल में एक मिस्त्री एवं दो हेल्पर को शामिल किया गया है।
आवश्यक संसाधनों के साथ प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायतों में 2 दिनों तक भ्रमणशील रहकर मरम्मत का कार्य करेंगे। चांपाकलों के मरम्मत के लिए बंद चांपाकलों की विवरणी कनीय अभियंता अपने सांसद, विधायक, विधान पार्षद बीडीओ एवं मुखिया से सम्पर्क कर प्राप्त करेंगें। एससी-एसटी, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सार्वजनिक स्थान के खराब चांपाकल के मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रति पंचायत दो मरम्मत दल रोस्टर के अनुसार पंचायत में सभी बंद चांपाकलों की मरम्मत करते हुए पोर्टल पर संबंधित सहायक अभियंता द्वारा अपलोड किया जाएगा। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष 06243-358334 एक्टिव है। यह नियंत्रण कक्ष सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एक्टिव मोड में रहेगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 12 2024, 17:34