बेगूसराय में लगेगा नाट्य निर्देशकों का जमावड़ा:संगीत अकादमी पुरस्कार प्राप्त निर्देशक 17 मार्च तक करेंगे नाटकों की प्रस्तुति, ऑडिटोरियम सज-धज कर
बेगूसराय : जिले में संगीत नाटक अकादमी से 2021 में पुरस्कृत देश भर के रंग निर्देशक 12 से 17 मार्च तक बेगूसराय में अपनी-अपनी रंगटोली द्वारा अभिनित नाटकों का मंचन करेगें। इसके लिए कंकौल स्थित प्रेक्षागृह सह ऑडिटोरियम सज-धज कर तैयार हो गया है। शहर और आसपास के इलाके में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत वरिष्ठ रंगकर्मी पहली बार बेगूसराय में अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित है, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। अकादमी के परिषद सदस्य डॉ. संजय कुमार चौधरी एवं स्थानीय समन्वयक अमित रौशन ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है।
राष्ट्रीय स्तर के इस नाट्य महोत्सव में उत्कृष्ट अभिनय देखने को मिलेगा। इसके साथ ही युवा एवं नवोदित रंगकर्मियों को सीखने का भी अवसर मिलेगा। छह दिवसीय महोत्सव में बिहार, तमिलनाडु, ओड़ीसा, झारखंड, असम, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना एवं चंडीगढ़ की रंगटोली भाग ले रहे हैं। इस दौरान नाटक के साथ-साथ अन्य लोकनृत्य भी देखने को मिलेगा।
महोत्सव का विवरण :
12 मार्च को ऋषिकेश सुलभ लिखित और अभय सिन्हा निर्देशित नाटक- बटोही
यूनाइटेड अमेच्योर अर्टिस्ट चेन्नई द्वारा
वेंकट लिखित और वाई.जी. महेन्द्र निर्देशित नाटक- चारूकेसी
13 मार्च को डॉ. एस. नायक लिखित और मनोज पटनायक निर्देशित उड़िया नाटक- पासांड पालभूत
मनन नाट्य संस्था भुवनेश्वर द्वारा हरियाणवी लोकगीत एवं नृत्यों की प्रस्तुति
14 मार्च को पियर द बोमार्शिये लिखित एवं अजय मलकानी निर्देशित रंग संस्था युवा रंगमंच रांची की प्रस्तुति नाटक- क्या करेगा काजी
14 मार्च को बिहू नृत्य (असम की लोक गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति प्रसन्ना गोगोई एवं टीम गुवाहाटी द्वारा
15 मार्च को श्री विनायक नाट्य मंडली (सुरभि) हैदराबाद द्वारा आर. वेणुगोपाल राव द्वारा नाटक- माया बाजार
16 मार्च को थिएटर फॉर थिएटर चंडीगढ़ द्वारा जयन्त दलवी लिखित एवं सुदेश शर्मा निर्देशित नाटक- संध्या छाया
17 मार्च को शंकरदेव कला क्षेत्र बारपेता द्वारा महापुरूष श्रीमंत शंकरदेव लिखित और गुणीन्द्रनाथ ओझा निर्देशित नाटक- रामविजय
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 12 2024, 17:27