एस. एस. कॉलेज इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर निकाला गया जुलूस
जहानाबाद में आज राष्ट्रीय सेवा योजना, एस. एस. कॉलेज इकाई के द्वारा जिला पदाधिकारी कार्यालय, जहानाबाद के सहयोग से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दूसरे सप्ताह के दूसरे दिन महाविद्यालय के समीपस्थ गाँव कालूपुर में जुलूस निकाला गया और सभा आयोजित की गयी। लोकतांत्रिक महत्व के इस अभियान में बड़ी संख्या में उत्साहित ग्रामीणों ने भी भाग लिया। सभा में सभी वक्ताओं का जोर आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने पर रहा।
बताते चलें कि इसी उद्देश्य से बीते कल महाविद्यालय के नजदीकी मोहल्ले जाफरगंज में स्थानीय लोगों के सहयोग से एन.एस. एस. के स्वयंसेवकों ने सभा की थी। इस मौके पर एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के एन.एस.एस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने कहा कि ये स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थानों को मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम है, ताकि लोग बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लें तथा जहानाबाद जिला में मतदान का प्रतिशत पढ़े। उन्होंने आगे कहा कि हमारा ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगे भी इसी रफ्तार से चलता रहेगा।
उन्होंने महाविद्यालय में मेरा पहला वोट देश के नाम का एक सेल्फी पॉइंट जल्द ही बनवाने की बात कही। जुलूस के दरम्यान छात्र-छात्राएं मतदान जागरूकता संबंधित नारा भी लगा रहे थे। इस जुलूस में उत्साहित छात्र- छात्राओं के अतिरिक्त काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों की भी भागीदारी रही। इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा,डॉ० बालभगवान शर्मा, डॉ० विनोद कुमार रॉय, सुनील कुमार,अनिल कुमार द्विवेदी , प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 12 2024, 17:23