/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री का अयोध्या में हुआ आगमन Ayodhya
केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री का अयोध्या में हुआ आगमन

अयोध्या ।पहुंचे केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री राव साहेब पाटील दानवे ने सीएए लागू होने पर कहा कि अफगानिस्तान में बांग्लादेश में पाकिस्तान में जो लोग अल्पसंख्यक हैं यहां आकर बसे उच्च हैंडसेट उलेकिन उनको अभी तक नागरिकता नहीं मिली है जो अल्पसंख्यक कुछ कारणों से यहां आए उनको नागरिकता देना यह सरकार का काम है, उनको नागरिकता देने का फैसला हमारी सरकार ने किया है ।

लोकसभा चुनाव पर विपक्ष के बयान कि भाजपा खत्म हो जाएगी रेलवे राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा खत्म हो जाएगी या गठबंधन खत्म होने जा रहा है, पहली मीटिंग बुलाई थी बिहार में नीतीश कुमार ने, दूसरी मीटिंग बुलाई कर्नाटक में, तीसरी मीटिंग बुलाई मुंबई में, उस समय यह सभी लोग थे, आज की तारीख में ममता बनर्जी ने सारे टिकट डिक्लेअर कर दिए,नीतीश कुमार भाजपा के साथ आ गए, टीडीपी भी हमारे साथ आ गई,कहां गठबंधन रहा इनका, चुनाव के दौरान ये सभी लोग आपस में लड़ेंगे ।

राम मंदिर पर केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री ने कहा कि जब मस्जिद टूटी तो कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे, उस समय का अयोध्या और इस समय का अयोध्या काफी बदल गया है, जो पुराना रेलवे स्टेशन था वह आए समझ में नहीं आया किस तरह बदल गया है । उन्होने कहा कि अयोध्या की सड़क चौड़ी हो रही है, बिल्डिंग में बनी है,अयोध्या को एक अच्छा स्वरूप मिला है।

अयोध्या हमारे लिए पवित्र स्थल है । उन्होने कहा कि अयोध्या में जैसी जैसी जरूरत होगी वैसे रेल हो या हवाई सुविधा हो, सारी व्यवस्था भारत सरकार करेगी । उन्होंने बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।

नागरिकता संशोधन अधिनियम का प्रवर्तन स्वागतयोग्य : प्रो० अशोक राय


अयोध्या।संविधान विशेषज्ञ प्रो.एके का मानना है कि नागरिकता का अधिकार राज्य व उसके सदस्यों के मध्य एक संबंध को प्रतिबिंबित करता है । ऐब्बट के विधि शब्दकोश के अनुसार नागरिक वह व्यक्ति है जो किसी राज्य अथवा राष्ट्र का सदस्य है और उस राष्ट्र के प्रति निष्ठा रखता है ।संविधान के भाग 2 में नागरिकता संबंधी प्रावधान किए गए हैं।

अनुच्छेद 6 में पाकिस्तान से भारत को प्रवास करने वाले व्यक्तियों के नागरिकता संबंधी अधिकारों का वर्णन किया गया है। अनुच्छेद 8 के अंतर्गत भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उद्भव के कुछ व्यक्तियों को नागरिकता देने की बात कही गई है ।अनुच्छेद 11 के अंतर्गत संसद को यह शक्ति दी गई है कि वह नागरिकता के अर्जन और समाप्ति के लिए विधि बनाए।इसी अनुक्रम में भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 बनाया गया है।

वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने इस कानून में संशोधन किया जिसे 11 मार्च 2024 को लागू कर दिया गया है। इसके अनुसार 31 दिसंबर 2014 से पूर्व अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत में आने एवं रहने वाले हिंदू, ईसाई ,सिख ,जैन ,बौद्ध और पारसी लोगों को भारत की नागरिकता देने का अधिकार केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

वर्तमान में इसके लिए एक विशेष पोर्टल भी बनाया गया है। पात्र विस्थापितों को संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गृह मंत्रालय के जांच के उपरांत इन्हें नागरिकता संबंधी अधिकार प्रदान किया जाएगा । केंद्र सरकार का यह निर्णय अत्यंत स्वागत योग्य है क्योंकि पड़ोसी मुल्कों में रह रहे अल्पसंख्यकों की दयनीय दशा किसी से छिपी नहीं है। उन्हें भारत में भी यदि शरण नहीं दिया गया तो यह उनके लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा ।भारत की महनीय परंपरा प्राचीन काल से शरणागत वत्सल की रही है ।

यहां रह रहे लोगों को उनकी निष्ठा के आधार पर नागरिकता का अधिकार मिले, यह अत्यंत सराहनीय है।इससे सरकार की संवेदनशीलता प्रकट होती है। इस संशोधन से भारत में रह रहे किसी भी भारतीय नागरिक के नागरिकता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा ,अतः इसके विरोध का कोई औचित्य नहीं है।

रामलला के दर्शन को अयोध्याधाम पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीराम लला के दर्शन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार सुबह कैफियत ट्रेन से सपरिवार अयोध्या पहुंचे। अयोध्या कैंट स्टेशन पर लोकसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।

स्टेशन पर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नगर निगम अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे। लोकसभा अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर राम नगरी पहुंचे हैं।लोकसभा अध्यक्ष माहेश्वरी समाज के धर्मशाला भूमि पूजन में भी शामिल होंगे। अपने प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष परिवार समेत रामलला के दर्शन करेंगे। वो सोमवार शाम सरयू महाआरती में भी शामिल होंगे।

सोहावल उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिवक्ता हुए रवाना

सोहावल अयोध्या ।रविवार को एस डी एम सोहावल आशोक कुमार सैनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लखनधर तिवारी के साथ अधिवक्ताओं का जत्था अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिये रवाना हुआ।

इससे पूर्व तहसील परिसर में एकत्रित होकर अधिवक्ताओं ने जय श्रीराम का जोरदार नारा लगाते हुये बस में सवार होकर दर्शन के लिये चल पड़े।

वरिष्ठ पत्रकार लालजी तिवारी बने संरक्षक

अयोध्या।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के पत्रकार साथियों ने सोहावल तहसील क्षेत्र का संरक्षक दोबारा नियुक्त कर मुझे अनुग्रहित किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लालजी तिवारी ने कहा कि वे सभी पत्रकार साथियों के इस प्यार एवं दुलार के लिए सदैव आभारी रहेंगे ।

रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक 12 मार्च को

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की बैठक 12 मार्च को प्रेस क्लब (निकट रोडवेज) अयोध्या में राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष /जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव की अध्यक्षता आयोजित की गई है।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे ।

इस बात की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद रालोद कार्यकर्ताओं की पहली बैठक होने जा रही है जिसमें लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को 11:00 बजे प्रेस क्लब पहुंचने के लिए कहा गया है।

हिमाचल प्रदेश मां ज्वाला देवी से लाई अखंड ज्योति की मां ज्वाला जी मंदिर खिरौनी पर हुई स्थापना

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के खिरौनी स्थित ज्वाला माई मंदिर के महंत स्वामी पदानुपाद जी द्वारा निजी वाहन से हिमाचल प्रदेश से अखंड ज्योति 22 फरवरी को ज्वाला माई मंदिर पर पहुंचे थे विधिवत पूजा अर्चना के बाद 1 मार्च को शोभायात्रा निकाली गई थी फिर महाशिवरात्रि के दिन पूजन अर्चन के साथ भव्य तरीके से अखंड ज्योति की स्थापना ज्वाला माई मंदिर के पिंडी के सामने महाराज जी द्वारा किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में इंद्रपाल सिंह अशोक सिंह दीपू पांडे सतनाम सिंह डॉ राम सुमेर भारती धन्ना सिंह लाल बहादुर सिंह लाल साहब सिंह रामकुमार सैनी उदयभान सिंह डब्लू विजय प्रकाश दुबे बल्लू संजय सिंह माला सिंह सत्येंद्र सिंह दीपक सिंह टाटा भीम सिंह मनोज सिंह अमर दुबे डब्लू दुबे भोलू सिंह अखिल सिंह टिंचू सिंटू श्रीवास्तव झिनकू महाराज मोनू त्रिपाठी गोपाल श्रीवास्तव दीपक सिंह एडवोकेट तूफानी सिंह बैजनाथ सिंह अजय कुमार सार्थक त्रिपाठी तुषार श्रीवास्तव छोटू गौर निशांत श्रीवास्तव संतोष कसौधन बलराम यादव वीरू सिंह अमरजीत पांडे कुलदीप सिंह रवि कुमार सोनू सिंह राजन सिंह पुच्चन सिंह गुड्डू सिंह रवि सिंह शेषनाथ सिंह विकास सिंह भाई लम्बू आकाश सिंह सोनू यादव छोटू यादव शीलू सिंह विकंल सिंह हरिश्चंद्र सोनी झनमन सिह के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान हुआ ।

इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही । दिए के जलने में आप लोग भी अपने तरफ से एक एक दिन का तेल आप अपने और अपने परिवार की तरफ से मां ज्वाला जी को अर्पण करने की अपील की गई है । महंत जी के संपूर्ण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सम्मानित मां ज्वाला जी के भक्तों बहुत-बहुत शुभकामनाएं खिरौनी निवासी अधिवक्ता दीपक सिंह ने दिया है ।

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया सम्मानित

अयोध्या।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के मोती बाग स्थित आभा होटल के सभागार में एक परिचर्चा वसम्मान समारोह कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा के संयोजन में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कथा वाचक व अखिल भारतीय कौशल्या महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री डॉक्टर सुनीता शास्त्री विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गरिमा सिंह व महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू कपूर डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा साहित्यकार तथा के टी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचिव पूनम शर्मा सचिव आरती शुक्ला निशि पुरी ने अतिथियों को पटका पहनकर तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अयोध्या की जानी-मानी कथा वाचक श्री डॉक्टर सुनीता शास्त्री तथा उत्तर प्रदेश के एकमात्र सहकारी अखबार दैनिक जनमोर्चा की संपादक डॉ सुमन गुप्ता को पटका वह सफा पहन कर तथा स्मृति चिन्ह देकर नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने खड़े होकर ताली बजाकर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कथावाचक सुश्री डॉक्टर सुनीता शास्त्री ने कहा कि महिलाएं अपने आर्थिक स्वावलंबन राजनीतिक भागीदारियों व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक विभिन्न कारकों पर पहुंचना व नियंत्रण प्राप्त करती हैं अपनी शक्ति व संभावनाओं क्षमताओं वी योग्यताओं तथा अधिकार व जिम्मेदारियां के प्रति जागरूक होती हैं उन्हें पुरुषों के बराबर खड़ा होने में मदद करने की आवश्यकता है विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहन अलका दीदी वह डॉक्टर गरिमा सिंह ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा से उसका शोषण रोकने में सहायता मिलेगी महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने कहा कि महिलाएं शिक्षित हो तो वह अपने घरों की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती हैं कार्यक्रम को आर्य कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू कपूर डॉक्टर सतीश मल्होत्रा साहित्यकार शाहिद शोध संस्थान के अध्यक्ष सूर्यकांत पांडे श्रीमती गर्म गौतम पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीताराम अग्रवाल ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने मुख्य रूप से संबोधित किया कार्यक्रम में कवित्री वर्मा कवित्री अर्चना द्विवेदी कवित्री सुनीता पाठक कवित्री विनीता कुशवाहा ने अपने कविताओं से लोगों का मन मुक्त कर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही क्त पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य व ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन करके महिलाओं को हाथ बल प्राप्त होता है कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट ने किया हाईवे लोगों का आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य कोषाध्यक्ष एकता टंडन उपाध्याय सचिन सरीन उपाध्यक्ष मंजूर खान सचिव श्रीमती पूनम शर्मा सचिव श्रीमती आरती शुक्ला कंचन राठौर श्रीमती निशि पुरी अजय श्रीवास्तव ऑडिटर उमेश चंद इंजीनियर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में अयोध्या आयेगे मंत्री

अयोध्या।राजस्थान कैबिनेट 11 मार्च को अयोध्या के दौरे पर आयेगे । बताया जाता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 133 सदस्यीय डेलिगेशन अयोध्या आकर राम लला का दर्शन पूजन करेगा ।

इस दौरान राजस्थान भवन का भूमि पूजन होगा । बताया जाता है कि दशरथ कुंड के पास राजस्थान भवन बनेगा । बताया जाता है कि 11 मार्च को सुबह 8:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचेगा राजस्थान का डेलिगेशन । इस डेलिगेशन में कैबिनेट मंत्री विधायक अधिकारी शामिल रहेंगे । इस अवसर पर एयरपोर्ट पर भाजपाई स्वागत करेंगे ।

रौनाही टोल प्लाजा पर हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विद्यानसभा खलीलाबाद के सुबोधचंद्र यादव के समर्थकों की टोल पर गुंडागर्दी करने की घटना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है ।

बताया जाता है कि गत दिवस टोल प्लाजा रौनाही का बूम बैरियर जबरदस्ती तोड़ कर वाहनों के काफिले को जबरदस्ती पार कराया गया था । पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत पर रौनाही थाने में धारा 323,504,506,427 के तहत सुबोध चंद्र यादव सहित उनके समर्थक पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।