भागवत कथा देवों के लिए भी है दुर्लभ
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ।
महंगूपुर गाँव में मंगलवार को आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। आयोजक मुख्य यजमान गिरीश चंद्र मिश्रा के यहां आयोजित भागवत कथा के पूर्व कुटिला सरयू संगम नदी के तट कलश में जल भर कर यात्रा निकाली गयी।
शाम को अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य राज नारायण तिवारी ने भागवत की महिमा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। बड़े भाग्य से मनुष्य का जीवन मिलता है। उस जीवन को 84 लाख योनियों से बचाने के लिए भागवत का श्रवण करना चाहिए।
कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा के प्रभाव से ही गोकर्ण ने अपने भाई धुंधकारी सहित माता पिता को नर्क से मुक्ति दिलाई। उन्होंने मनु कर्दम संवाद व नारद चरित्र का भी बखान किया। कथा में तेजबहादुर मिश्रा, श्रीषचंद्र मिश्र, क्षितिज चंद्र मिश्र, दिनेश पांडेय, जगदेव पांडेय, नंदू यादव, करुणाकर, टोनी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 12 2024, 17:11