गांव में सफाई कर्मचारी ना आने से परेशान गांव के किसान आनंद दुबे ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के मैनपुर गांव में सफाई कर्मचारी ना आने से परेशान गांव के किसान आनंद दुबे ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है।
इसके बाबत एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सचिव को मामले को देखने का निर्देश दिया गया है, फिलहाल यह मामला काफी दिन से चल रहा है, गांव मे साफ-सफाई नही होने से सार्वजनिक जगहों पर कूडे का ढेर लगा है और लोगों को गर्मी को लेकर परेशान हैं, लोगों का सोचना है कि कही संक्रामक बीमारियों का खतरा ना बने।
सफाई कर्मचारी पूनम सिंह जब से गांव मे तैनात हुई है, तब से लेकर आज तक वही कभी गांव मे ना आयी और ही सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई है बीते माह गांव के एक किसान ने अपने बेटे की शादी अवसर पर गांव मे साफ-सफाई के लिए शिकायत की पर कोई सुनवाई नही हुआ इस गांव के रहने वाले समाजसेवी आनंद दुबे ने साफ-सफाई को लेकर पुन शिकायत कर गांव के सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की मांग की है आनंद ने कहा कि जबसे इस महिला सफाईकर्मचारी आयी है तब से साफ सफाई नही हो रही हैं गर्मी आ रही है ।
संक्रमण व संक्रामक रोग फैल सकते हैं इससे आस-पास के गांव मे प्रभावित हो सकते हैं इसके बाबत एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सचिव को निर्देश दिया गया है, जल्द साफ-सफाई करा दी जाएगी। इस गांव मे महिला सफाईकर्मचारी ना आने से लोग महिला सफाई कर्मचारी का अड़ियल रुख और राजनीतिक पकड को जोडकर देख रहे सफाई कर्मचारी के पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और एक गांव के प्रधान प्रतिनिधि के रुप मे इसी ब्लाक मे काम कर रहे जिसके चलते वह महिला जहा भी रही कभी सफाई करने नही गयी है।
अब इस गांव के लोग सफाई कर्मचारी पर न्यायोचित कारवाई मांग कर गांव के सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की मांग कर रहे हैं।
Mar 11 2024, 17:27