/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz आज का राशिफल11 मार्च 2024,जानिए आप के राशि के अनुसार आज आप के भाग्य के सितारे क्या कहते हैं..? Sanatan Dharm
आज का राशिफल11 मार्च 2024,जानिए आप के राशि के अनुसार आज आप के भाग्य के सितारे क्या कहते हैं..?


मेष राशि- आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है। नई प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे, लेकिन पारिवारिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। घर के किसी सदस्यों की बात से मन को ठेस पहुंच सकता है। पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी। व्यापार में धन लाभ होगा। आज आप सोच-समझकर स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं।

वृषभ राशि- खर्चों की अधिकता को लेकर मन परेशान रहेगा। महिलाओं को ससुराल पक्ष से कष्ट मिल सकता है। परिजनो के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर का प्लान बना सकते हैं। इससे प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी। कार्यों की जिम्मेदारियों को बड़ी सावधानी से हैंडल करें। खर्चों पर नियंत्रण रखें और नया वित्तीय प्लान बनाएं और बजट के हिसाब से ही धन खर्च करें।

मिथुन राशि- वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। धन का प्रबंधन बड़ी होशियारी से करें। अपने खर्चों पर ध्यान दें। नौकरीपेशा वालों को चुनौतीपूर्ण कार्यों को बहुत सावधानी से हैंडल करना चाहिए। पॉजिटिव माइंडसेट के साथ करियर में आगे बढ़ें। इससे प्रमोशन के कई अवसर मिलेंगे। सिंगल जातकों को आज प्रपोजल मिल सकता है या शादी-विवाह तय हो सकता है।

कर्क राशि- आज धन के लेन-देन से बचें। धन वापस मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में कोई रिस्क न लें। किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने से बचें। प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें। वाणी पर नियंत्रण रखें। आज आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी और परिजनों के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।

सिंह राशि- नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। सेल्फकेयर एक्टिविटीज में शामिल हों। कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। लंबे समय से रुके हुए कार्यों को कंपलीट करने की कोशिश करें। आज फैमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट से सभी दिक्कतें दूर होंगी। प्रोफेशनल लाइफ में कई बड़े सकारात्मक बदलाव आएंगे। उच्चाधिकारियों का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें।

कन्या राशि- आज का दिन मिलाजुला परिणाम देने वाला है। परिजनों से वैचारिक मतभेद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें और बिना सोचे-समझे कोई फैसला न लें। व्यापारियों को निवेश से जुड़े फैसले बहुत होशियारी से लेना चाहिए। ज्यादा रिस्की प्रोजेक्ट की शुरुआत करने से बचें। परिजनों के सपोर्ट से कार्यों की बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगा। कुछ जातकों को कार्यस्थल से शुभ समाचार मिलेंगे। लंबे समय से रुका हुए काम सफल होंगे।

तुला राशि- जीवन में ऊर्जा और उत्साह की कमी नहीं होगी। नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। हालांकि, धन से जुड़े फैसले बड़ी सावधानी से लें और आंख मूंदकर किसी पर भरोसा न करें। इससे नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज्यादा मेहनत करना होगा। करियर में आ रही प्रॉब्लम्स के बारे में परिजनों से शेयर करें। इससे समस्या का समाधान निकालने के लिए बेहतर सुझाव मिलेंगे।

वृश्चिक राशि- काम के सिलसिले में यात्रा के योग बनेंगे। ऑफिस में विरोधी एक्टिव रहेंगे, जिससे डिस्टर्बेंस थोड़ी बढ़ सकती है। सिंगल जातकों की किसी खास व्यक्ति से मुलाकात संभव है। दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करेंगे। आर्थिक मामलों में थोड़ी सावधानी बरतें। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। क्रोध पर काबू रखें और ज्यादा तनाव न लें।

धनु राशि- आज आपका दिन बेहद शुभ रहने वाला है। जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने में सक्षम होंगे। विद्यार्थियों को एग्जाम का स्ट्रेस हो सकता है। करीबी दोस्त की मदद से लाइफ में लंबे समय से चली आ रही प्रॉब्लम्स दूर होंगी। फैमिली के साथ अचानक से कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। रिश्तों में गलतफहमियां बढ़ेंगी। धैर्यता बनाएं रखें और समझदारी से फैसले लें। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें।

मकर राशि- घर-परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। आज धन से जुड़े फैसले बड़ी होशियारी से लें। सोच-समझकर निवेश करें और आर्थिक मामलों में कोई रिस्क न लें। रिलेशनशिप की दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश करें। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा। कार्यस्थल पर छोटी-मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने में संकोच न करें। इससे तरक्की के कई अवसर मिलेंगे।

कुंभ राशि- दिन की शुरुआत में आशा-निराशा के भाव रहेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। बिजनेस से जुड़े फैसले लेने में कनफ्यूजन महसूस हो सकती है। सिंगल जातकों की लव लाइफ में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को थोड़े दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कुछ लोगों को पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

मीन राशि- आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रोफेशनल लाइफ में कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें। कुछ लोगों को चैलेजिंग टास्क हैंडल करने में मुश्किलें आ सकती हैं। आज आप घर की जरूरी चीजों या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खरीदारी का प्लान बना सकते हैं। आय में वृद्धि के नए मार्गों की तलाश करें। इससे आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार आएगा।

आज का पञ्चाङ्ग, 11 मार्च 2024: जानिए आज पञ्चाङ्ग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


आज 11 मार्च 2024, सोमवार का दिन है, जिस पर फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है। पंचांग के अनुसार इस तिथि पर कई शुभ व अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं शुभ समय के विषय में।

आज का पंचांग 11 March 2024

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त - सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर

नक्षत्र - उत्तराभाद्रपद

ऋतु - बसंत

शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर से 58 मिनट से 05 बजकर 46 मिनट तक

विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 17 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 25 मिनट से 06 बजकर 49 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक

अमृत काल - शाम 06 बजकर 49 मिनट से 08 बजकर 13 मिनट तक

अशुभ समय

राहुकाल - सुबह 08 बजकर 04 मिनट से 09 बजकर 33 मिनट तक

गुलिक काल - दोपहर 03 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 05 मिनट तक

भद्रा - सुबह 06 बजकर 37 मिनट से 08 बजकर 09 मिनट तक

दिशा शूल - पूर्व

नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल - अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 44 मिनट पर

सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 28 मिनट पर

चंद्रोदय - प्रातः 07 बजकर 42 मिनट पर

चन्द्रास्त - रात 07 बजकर 49 मिनट पर

चन्द्र राशि - मीन

आज का राशिफल,10 जनवरी 2024:जानिए राशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन..?


मेष दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने बिखरे व्यापार को संभालने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार में किसी परिजन का आगमन होने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको माताजी की सेहत की चिंता सता सकती है। अपने घर के साज-सज्जा पर भी आप पूरा ध्यान देंगे। भाई बहनों से आपका किसी बात को लेकर वाद विवाद पनप सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी दी गई सलाह कारगर सिद्ध होगी और आप किसी सलाह पर अमल करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी।

वृष दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप अपने कामों को लेकर सोच विचार से आगे बढ़े। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप किसी अजनबी पर अत्यधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अपने कामों को लेकर एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा, तभी आप अपने आवश्यक कामों समय से पूरे हो पाएंगे। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है। पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा। आप परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपके पारिवारिक बिजनेस में जीवनसाथी की सलाह कारगर सिद्ध होगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ योजनाओं से आपको नुकसान हो सकता है। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी और उन्हें पदोन्नति भी मिलती दिख रही है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपनी माताजी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें।

सिंह दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप बिजनेस में किसी को साझेदारी बनाने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको उनके पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। यदि आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील फाइनल हो, तो आप उसमें पूरी लिखा पढ़ी करके आगे बढे़ं, नहीं तो बाद में आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या हो होगी, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको कानूनी बातों से संबंधित विवाद को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आपका कोई मित्र आज आपसे लेकर किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है। आपको आज अपने किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आज अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी और आपके घर आज किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे और आप अपने बिजनेस में भी कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं, जिसके कारण आपका बिजनेस तरक्की करेगा और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, लेकिन आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। संतान के लिए आप किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। आपको अपने कामों में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।

धनु दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने धन का सही इस्तेमाल करें और अपनी बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर भी पूरा ध्यान देंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज साथी को कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने जरूरी मामलों को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें।

मकर दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में भी जीत मिलेगी। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है और जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। भाई-बहनों से यदि किसी बात को लेकर रिश्तों में कटुता आ गई थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जिसके कारण आपको कुछ महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में समस्या आएगी। यदि ऐसा हो, तो आप अपने माता-पिता पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचारकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। यदि आपने कार्यक्षेत्र में अपने काम को छोड़कर किसी दूसरे के कामों पर ध्यान लगाया, तो आपके काम लटक सकते हैं और आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है, जो जातक अविवाहित हैं, उनके जीवन में किसी नए मेहनाम की दस्तक हो सकती है, जिसके आने से उनके दिल की घंटी बजेगी। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा। आपको अपने धन का निवेश बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो बाद में आपको कोई नुकसान हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और आपका किसी नए मकान और दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी और आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आपकी तरक्की में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी और आप अपने किसी मित्र से मिलने जा सकते हैं।

आज का पंचांग- 10 मार्च 2024:जानिए पञ्चाङ्ग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - फाल्गुन

अमांत - माघ

तिथि

कृष्ण पक्ष अमावस्या - 02:29 पी एम तक

नक्षत्र

पूर्व भाद्रपद - 01:55 ए एम, मार्च 11 तक

योग

साध्य - 04:14 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:36 AM

सूर्यास्त - 6:25 PM

चन्द्रास्त - 6:33 PM

चन्द्रोदय - 06:36 AM 

अशुभ काल

राहू - 04:58 पी एम से 06:27 पी एम

यम गण्ड - 12:31 पी एम से 02:00 पी एम

कुलिक - 03:29 पी एम से 04:58 पी एम   

दुर्मुहूर्त - 04:52 पी एम से 05:39 पी एम

वर्ज्यम् - 10:32 ए एम से 11:55 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:08 पी एम से 12:56 पी एम

अमृत काल - 06:55 पी एम से 08:19 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:59 ए एम से 05:48 ए एम

शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग- 01:55 ए एम, मार्च 11 से 06:35 ए एम, मार्च 11

आज का पंचांग- 9 मार्च 2024: जानिए पञ्चाङ्ग के अनुसार आज का मुहूर्त, योग और तिथि

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - फाल्गुन

अमांत - माघ

तिथि

कृष्ण पक्ष चतुर्दशी - 06:17 पी एम तक

नक्षत्र

धनिष्ठा - 07:55 ए एम तक

योग

सिद्ध - 08:32 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:38 AM

सूर्यास्त - 6:25 PM

चन्द्रास्त - 5:23 PM

अशुभ काल

राहू - 09:34 ए एम से 11:03 ए एम

यम गण्ड - 02:00 पी एम से 03:29 पी एम

कुलिक - 06:37 ए एम से 08:06 ए एम

दुर्मुहूर्त - 06:37 ए एम से 07:25 ए एम, 07:25 ए एम से 08:12 ए एम

वर्ज्यम् - 02:13 पी एम से 03:38 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:08 पी एम से 12:56 पी एम

अमृत काल - 10:43 पी एम से 12:08 ए एम, मार्च 09   

ब्रह्म मुहूर्त - 05:01 ए एम से 05:50 ए एम

आज का राशिफल,9 मार्च 2024: ग्रह नक्षत्र के प्रभाव से जानिए कैसा रहेगा आप का आज का राशिफल ...?

ग्रहों की स्थिति: गुरु मेष राशि में। केतु कन्या राशि में। मंगल मकर राशि में। सूर्य,शुक्र,शनि, चंद्रमा कुंभ राशि में और राहु, बुध मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं।

मेष राशि- मन परेशान रहेगा। यात्रा में कष्ट संभव है। आय में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम। व्यापार भी मध्यम। सूर्य को जल देते रहें।

वृषभ राशि- व्यापारिक स्थिति थोड़ी उतार-चढ़ाव में रहेगी। कानूनी तत्वों से बचें। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार मध्यम है। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- अपमानित होने का भय रहेगा। यात्रा में कष्ट संभव है। धर्म में अतिवादी न बनें। प्रेम, संतान ठीक-ठाक। व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कर्क राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। प्रेम,संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- स्वंय के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। बचकर पार करें। प्रेम, संतान ठीक है। व्यापार मध्यम गति से आगे बढ़ेगा। नीली वस्तु का दान करें।

कन्या राशि- शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आर्शाीवाद मिलेगा। पैरों में चोट-चपेट लग सकती है। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। व्यापार आपका सही चलता रहेगा। सूर्य देव को प्रणाम करते रहें।

तुला राशि- मानसिक स्थिति खराब रहेगी। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत। मानसिक आघात का भय रहेगा। व्यापार आपका सही चलेगा। नीली वस्तु पास रखें। शनिदेव को प्रणाम करें।

वृश्चिक राशि- घरेलू परेशानी इस समय बढ़-चढ़कर दिखाई पड़ेगी। घर की बातें बाहर न निकलें। केस,मुकदमा तक न हो। ध्यान रखिएगा। भूमि,भवन, वाहन की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रेम,संतान अच्छा है। व्यापार भी ठीक चलेगा। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि- अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। व्यापारिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं दिख रही है। प्रेम, संतान ठीक है। स्वास्थ्य भी करीब-करीब ठीक है, लेकिन नाक,कान,गला की परेशानी। नीली वस्तु का दान करें।

मकर राशि- जुआ,सट्टा, लॅाटरी में पैसा न लगाएं। कुटुंब से न उलझें। बहुत तरह के विवाद संभव हैं। आर्थिक और सामाजिक भी। प्रेम, संतान ठीक है। व्यापार भी लगभग ठीक है। हरी वस्तु पास रखें।

कुंभ राशि- बहुत तरीके की चीजें इस समय असमंजस की स्थिति पैदा करेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति, सामाजिक स्थिति और शारीरिक स्थिति असमंजस में रहेगी। प्रेम,संतान का साथ होते हुए भी साथ नहीं रहेगा। व्यापार मध्यम चलेगा। गणेश जी को प्रणाम करते रहें।

मीन राशि- कई तरह के खर्चें सर पर आ जाएंगे। मन व्याकुल रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। सर दर्द, नेत्र पीड़ा। प्रेम, संतान की स्थिति खराब रहेगी। कुल मिलाकर खराब समय कहा जा सकता है। काली वस्तु का दान करें।

आज महा शिवरात्रि , शिव की पूजा से होती है सभी मनोकामनाएं सिद्ध,जानिए महा शिवरात्रि में पूजा विधि

होली के पहले फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। श्रावण मास में शिवरात्रि और फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन शिवजी की विशेष पूजा और आराधना होती है और विशेष अभिषेक किया जाता है। अधिकतर मत के अनुसार शिवजी की पूजा निशीथ काल में की जाती है। 08 मार्च 2024 शुक्रवार को रहेगी महाशिवरात्रि।

 

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 08 मार्च 2024 को रा‍त्रि 09:57 बजे।

चतुर्दशी तिथि समाप्त- 09 मार्च2024 को शाम 06:17 बजे।

 

चूंकि महाशिवरात्रि की पूजा रात में होती है और वह भी निशीथ काल में इसलिए 08 मार्च 2024 को यह पर्व मनाया जाएगा। चतुर्दशी पहले ही दिन निशीथव्यापिनी हो, तो उसी दिन महाशिवरात्रि मनाते हैं। रात्रि का आठवां मुहूर्त निशीथ काल कहलाता है।

महाशिवरात्रि की चार प्रहर मुहूर्त:

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक

रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - रात 09 बजकर 28 मिनट से 9 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट तक

रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - रात 12 बजकर 31 मिनट से प्रातः 03 बजकर 34 मिनट तक

रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - प्रात: 03.34 से प्रात: 06:37

 

निशिता काल मुहूर्त - रात में 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक (9 मार्च 2024)

व्रत पारण समय - सुबह 06 बजकर 37 मिनट से दोपहर 03 बजकर 28 मिनट तक (9 मार्च 2024)

 

पूजा के शुभ मुहूर्त :-

अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:08 से 12:56 तक।

विजय मुहूर्त : दोपहर 02:30 से 03:17 तक।

गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:23 से 06:48 तक।

सायाह्न सन्ध्या : शाम 06:25 से 07:39 तक।

अमृत काल : रात्रि 10:43 से 12:08 तक।

सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 06:38 से 10:41 तक।

निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:07 से 12:56 तक।

महाशिवरात्रि की पूजा विधि

महाशिवरात्रि के दिन प्रातः काल उठकर स्नान आदि करके पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव शंकर के आगे व्रत का संकल्प लें।

संकल्प के दौरान उपवास की अवधि पूरा करने के लिए शिव जी का आशीर्वाद लें।

इसके अलावा आप व्रत किस तरह से रखेंगे यानी कि फलाहार या फिर निर्जला ये भी संकल्प लें।

फिर शुभ मुहूर्त में पूजा प्रारंभ करें।  

सबसे पहले भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान कराएं।

साथ ही केसर के 8 लोटे जल चढ़ाएं और पूरी रात्रि का दीपक जलाएं। इसके अलावा चंदन का तिलक लगाएं।

बेलपत्र, भांग, धतूरा भोलेनाथ का सबसे पसंदीदा चढ़ावा है।

इसलिए तीन बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र व दक्षिणा चढ़ाएं।

सबसे बाद में केसर युक्त खीर का भोग लगा कर सबको प्रसाद बांटें।

 

क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि का पर्व...?*

फाल्गुनकृष्णचतुर्दश्यामादिदेवो महानिशि।

शिवलिंगतयोद्भूत: कोटिसूर्यसमप्रभ:॥

- ईशान संहिता में बताया गया है कि फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में आदिदेव भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे। माना जाता है कि सृष्टि की शुरुआत में इसी दिन आधी रात में भगवान शिव का निराकार से साकार रूप में (ब्रह्म से रुद्र के रूप में) अवतरण हुआ था।

 

- प्रलय की बेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से भस्म कर देते हैं। इसलिए इसे महाशिवरात्रि या जलरात्रि भी कहा गया है। 

- इस दिन भगवान शंकर की शादी भी हुई थी। इसलिए रात में शंकर की बारात निकाली जाती है। रात में पूजा कर फलाहार किया जाता है। अगले दिन सवेरे जौ, तिल, खीर और बेल पत्र का हवन करके व्रत समाप्त किया जाता है।

 

- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि में चंदमा सूर्य के नजदीक होता है। उसी समय जीवनरूपी चंद्रमा का शिवरूपी सूर्य के साथ योग-मिलन होता है। सूर्यदेव इस समय पूर्णत: उत्तरायण में आ चुके होते हैं तथा ऋतु परिवर्तन का यह समय अत्यन्त शुभ कहा गया है।

आज का हिन्दू पंचांग, 08 मार्च 2024जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

दिन - शुक्रवार

विक्रम संवत् - 2080

अयन - उत्तरायण

ऋतु - वसंत

मास - फाल्गुन

पक्ष - कृष्ण

तिथि - त्रयोदशी रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात चतुर्दशी

नक्षत्र - श्रवण सुबह

 10:41 तक तत्पश्चात धनिष्ठा

योग - शिव मध्य रात्रि 12:46 तक तत्पश्चात सिद्ध

राहु काल - सुबह 11:22 से दोपहर 12:50 तक

सूर्योदय - 06:01

सूर्यास्त - 05:51

दिशा शूल - पश्चिम

ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:18 से 06:06 तक

निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:26 से 01:14 तक

अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12:27 से 01:14

व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, महाशिवरात्रि व्रत, रात्रि जागरण, विश्व महिला दिवस, पंचक (आरम्भ रात्रि 09:20)

विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

प्रदोष व्रत : 08 मार्च

 सूतजी कहते हैं - त्रयोदशी तिथि में सायंकाल प्रदोष कहा गया है । धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की इच्छा रखनेवाले पुरुषों को प्रदोष में नियम पूर्वक भगवान् शिव की पूजा, होम, कथा और गुणगान करने चाहिये ।

आज का राशिफल ,8 मार्च 2924:जानिए रशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। बिजनेस में आपको कुछ योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजना में ध्यान लगा सकते हैं। आपके परिवार का कोई सदस्य यदि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे, तो उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान के दस्तक हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन उसके साथ-साथ आपके खर्च भी आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका ध्यान आज धार्मिक कार्यों की तरफ अग्रसर रहेगा, जिससे परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आपको यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा, तो आप अवश्य करेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपने यदि किसी से कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों का कोई साथी चुगली लगा सकता है। आपको अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में लोग आपकी यदि किसी को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वास्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी के कहने में आकर किसी लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने किसी विरोधी की बात को लेकर नाराज रहेंगे। आप यदि कोई निवेश को करने का मन बना रहे थे, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका नए घर, जमीन और दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप माताजी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाए, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा। आप अपने कामों को समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे। नौकरी में जल्दबाजी में किए गए काम के कारण आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। परिवार में माताजी को कोई शारीरिक कष्ट होने से आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। लेनदेन के मामलों में आप स्पष्टता बनाए रखें और आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। पिताजी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आप अपने कामों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आपने यदि जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो उसके लिए आपको पछतावा होगा। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके मनमाने व्यवहार के कारण कुछ समस्याएं आएंगी, क्योंकि कार्यक्षेत्र में लोगों को आपके व्यवहार के कारण समस्या होगी और आपके काम समय से पूरे नहीं हो पाएंगे। नौकरी में यदि आपने बदलाव का सोचा है, तो वह आप आसानी से कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप किसी निराशाजनक सूचना को सुनकर परेशान रहेंगे। आपके घर किसी मित्र का आगमन हो सकता है। आपको किसी नए निवेश को करने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके खर्च भी आज आपको उतना ही परेशान करेंगे, जिसका असर आपकी बचत पर पड़ेगा। संतान आपसे किसी चीज की जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी के कहने में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। परिवार के लोगों के साथ आप कुछ समय पारिवारिक समस्याओं को सुनने में लगाएंगे। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। जीवनसाथी के करियर में आ रही समस्याओं को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह साथी के व्यवहार से थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी काम को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी समस्या बन सकते हैं। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को अच्छी नौकरी के प्राप्ति हो सकती हैं। आपको अपनी माताजी से किसी किये हुए वादे को पूरा करना होगा। यदि आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। भाई व बहनों से चल रही अनबन यदि चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए दूर होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल ;(Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कुछ पुरानी योजनाएं आज गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देगी। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को करने का सोचा है, तो उसमें आप पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करके आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर उनके लिए कोई बदलाव करना पड़ सकता है। आपके अंदर आज कुछ एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो उसका कोई नुकसान हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके किए गए कार्यों की सराहना होगी और आपको किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वह आज किसी संस्था से जुड़ सकते हैं। परिवार में चल रही आपसी कलह आपके लिए सिरदर्द बनेगी। आपको किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही देखभाल करके करना होगा। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपको अपने आसपास रह रहे गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।

आज का राशिफल,7 मार्च 2024: जानिए आज के राशि के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन..?

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मन बेचैन रहने की संभावना हैं तथा भावनाओं पर नियंत्रण नही रहेगा. ऐसे में सलाह दी जाती है कि शब्दों का चुनाव सही तरीके से करे अन्यथा रिश्तों में दूरियां बढ़ जाएगी.मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे. कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. प्रसन्नता रहेगी.

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

कही से आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं. किसी भी बात को सार्वजनिक करने से बचे अन्यथा लाभ की जगह नुकसान होने की संभावना हैं.वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें.

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

घर से दूर रहते हैं तो आज के दिन घरवालों की याद आ सकती हैं. आप भावुक भी रह सकते हैं. ऐसे में किसी अपने के साथ बातचीत करेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी.कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. बिगड़े काम बन सकते हैं. समाजसेवा करने का मन बनेगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी.

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कहीं रिश्ते की बात चल रही हैं तो वह आज के दिन आगे बढ़ सकती हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा तथा ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार भी मिलेगा.व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा.

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अपने लिए कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा. मन शांत रहेगा तथा नए-नए विचार मन में आएंगे. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. मान-सम्मान मिलेगा. खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी.

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पार्टनर के प्रति ईर्ष्या की भावना हावी हो सकती हैं और आप उन पर नियंत्रण रखने का प्रयास करेंगे. ऐसे में दोनों के बीच रिश्तो में दूरियां बढ़ सकती हैं जो आपके लिए ही अच्छा नही रहेगा.शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी.

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आर्थिक दृष्टि से आज के दिन कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता हैं. आर्थिक लाभ तो होगा लेकिन कहीं से नुकसान होने की भी प्रबल संभावना हैं. ऐसे में पहले से ज्यादा सतर्क रहेंगे तो सही रहेगा.किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा.

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

घर के किसी सदस्य को नज़र लग सकती हैं जिससे माहौल अशांत रहेगा. उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं या व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं. सभी की नज़र अवश्य उतार ले.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. थकान व कमजोरी रह सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें. बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

भाई व बहन के बीच झगड़ा होने की संभावना हैं. यह झगड़ा किसी सामान्य बात से शुरू होगा लेकिन देखते ही देखते बढ़ जाएगा जिसका पछतावा आपको बाद में होगा. ऐसे में पहले से ही सावधानी बरते.भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. लाभ होगा. स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें. स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा. दु:खद समाचार मिल सकता है.

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

भाई व बहन के बीच झगड़ा होने की संभावना हैं. यह झगड़ा किसी सामान्य बात से शुरू होगा लेकिन देखते ही देखते बढ़ जाएगा जिसका पछतावा आपको बाद में होगा. ऐसे में पहले से ही सावधानी बरते.मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है.

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

अपने प्रेमी के प्रति असंतोष की भावना पनप सकती हैं. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मतभेद उत्पन्न होगा. विश्वास की कमी हो सकती हैं तथा मन उदास रहने की संभावना हैं.घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं.

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

पारिवारिक जीवन और काम में सामंजस्य बैठाने का प्रयास करेंगे लेकिन काम के अत्यधिक बोझ के कारण ऐसा कर नहीं पाएंगे. परिवार के लोग आपको भली भांति समझेंगे.प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा.