/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz हिमाचल प्रदेश मां ज्वाला देवी से लाई अखंड ज्योति की मां ज्वाला जी मंदिर खिरौनी पर हुई स्थापना Ayodhya
हिमाचल प्रदेश मां ज्वाला देवी से लाई अखंड ज्योति की मां ज्वाला जी मंदिर खिरौनी पर हुई स्थापना

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के खिरौनी स्थित ज्वाला माई मंदिर के महंत स्वामी पदानुपाद जी द्वारा निजी वाहन से हिमाचल प्रदेश से अखंड ज्योति 22 फरवरी को ज्वाला माई मंदिर पर पहुंचे थे विधिवत पूजा अर्चना के बाद 1 मार्च को शोभायात्रा निकाली गई थी फिर महाशिवरात्रि के दिन पूजन अर्चन के साथ भव्य तरीके से अखंड ज्योति की स्थापना ज्वाला माई मंदिर के पिंडी के सामने महाराज जी द्वारा किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में इंद्रपाल सिंह अशोक सिंह दीपू पांडे सतनाम सिंह डॉ राम सुमेर भारती धन्ना सिंह लाल बहादुर सिंह लाल साहब सिंह रामकुमार सैनी उदयभान सिंह डब्लू विजय प्रकाश दुबे बल्लू संजय सिंह माला सिंह सत्येंद्र सिंह दीपक सिंह टाटा भीम सिंह मनोज सिंह अमर दुबे डब्लू दुबे भोलू सिंह अखिल सिंह टिंचू सिंटू श्रीवास्तव झिनकू महाराज मोनू त्रिपाठी गोपाल श्रीवास्तव दीपक सिंह एडवोकेट तूफानी सिंह बैजनाथ सिंह अजय कुमार सार्थक त्रिपाठी तुषार श्रीवास्तव छोटू गौर निशांत श्रीवास्तव संतोष कसौधन बलराम यादव वीरू सिंह अमरजीत पांडे कुलदीप सिंह रवि कुमार सोनू सिंह राजन सिंह पुच्चन सिंह गुड्डू सिंह रवि सिंह शेषनाथ सिंह विकास सिंह भाई लम्बू आकाश सिंह सोनू यादव छोटू यादव शीलू सिंह विकंल सिंह हरिश्चंद्र सोनी झनमन सिह के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान हुआ ।

इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही । दिए के जलने में आप लोग भी अपने तरफ से एक एक दिन का तेल आप अपने और अपने परिवार की तरफ से मां ज्वाला जी को अर्पण करने की अपील की गई है । महंत जी के संपूर्ण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सम्मानित मां ज्वाला जी के भक्तों बहुत-बहुत शुभकामनाएं खिरौनी निवासी अधिवक्ता दीपक सिंह ने दिया है ।

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया सम्मानित

अयोध्या।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के मोती बाग स्थित आभा होटल के सभागार में एक परिचर्चा वसम्मान समारोह कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा के संयोजन में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कथा वाचक व अखिल भारतीय कौशल्या महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री डॉक्टर सुनीता शास्त्री विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गरिमा सिंह व महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू कपूर डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा साहित्यकार तथा के टी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचिव पूनम शर्मा सचिव आरती शुक्ला निशि पुरी ने अतिथियों को पटका पहनकर तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अयोध्या की जानी-मानी कथा वाचक श्री डॉक्टर सुनीता शास्त्री तथा उत्तर प्रदेश के एकमात्र सहकारी अखबार दैनिक जनमोर्चा की संपादक डॉ सुमन गुप्ता को पटका वह सफा पहन कर तथा स्मृति चिन्ह देकर नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने खड़े होकर ताली बजाकर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कथावाचक सुश्री डॉक्टर सुनीता शास्त्री ने कहा कि महिलाएं अपने आर्थिक स्वावलंबन राजनीतिक भागीदारियों व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक विभिन्न कारकों पर पहुंचना व नियंत्रण प्राप्त करती हैं अपनी शक्ति व संभावनाओं क्षमताओं वी योग्यताओं तथा अधिकार व जिम्मेदारियां के प्रति जागरूक होती हैं उन्हें पुरुषों के बराबर खड़ा होने में मदद करने की आवश्यकता है विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहन अलका दीदी वह डॉक्टर गरिमा सिंह ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा से उसका शोषण रोकने में सहायता मिलेगी महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने कहा कि महिलाएं शिक्षित हो तो वह अपने घरों की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती हैं कार्यक्रम को आर्य कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू कपूर डॉक्टर सतीश मल्होत्रा साहित्यकार शाहिद शोध संस्थान के अध्यक्ष सूर्यकांत पांडे श्रीमती गर्म गौतम पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीताराम अग्रवाल ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने मुख्य रूप से संबोधित किया कार्यक्रम में कवित्री वर्मा कवित्री अर्चना द्विवेदी कवित्री सुनीता पाठक कवित्री विनीता कुशवाहा ने अपने कविताओं से लोगों का मन मुक्त कर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही क्त पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य व ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन करके महिलाओं को हाथ बल प्राप्त होता है कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट ने किया हाईवे लोगों का आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य कोषाध्यक्ष एकता टंडन उपाध्याय सचिन सरीन उपाध्यक्ष मंजूर खान सचिव श्रीमती पूनम शर्मा सचिव श्रीमती आरती शुक्ला कंचन राठौर श्रीमती निशि पुरी अजय श्रीवास्तव ऑडिटर उमेश चंद इंजीनियर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में अयोध्या आयेगे मंत्री

अयोध्या।राजस्थान कैबिनेट 11 मार्च को अयोध्या के दौरे पर आयेगे । बताया जाता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 133 सदस्यीय डेलिगेशन अयोध्या आकर राम लला का दर्शन पूजन करेगा ।

इस दौरान राजस्थान भवन का भूमि पूजन होगा । बताया जाता है कि दशरथ कुंड के पास राजस्थान भवन बनेगा । बताया जाता है कि 11 मार्च को सुबह 8:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचेगा राजस्थान का डेलिगेशन । इस डेलिगेशन में कैबिनेट मंत्री विधायक अधिकारी शामिल रहेंगे । इस अवसर पर एयरपोर्ट पर भाजपाई स्वागत करेंगे ।

रौनाही टोल प्लाजा पर हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विद्यानसभा खलीलाबाद के सुबोधचंद्र यादव के समर्थकों की टोल पर गुंडागर्दी करने की घटना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है ।

बताया जाता है कि गत दिवस टोल प्लाजा रौनाही का बूम बैरियर जबरदस्ती तोड़ कर वाहनों के काफिले को जबरदस्ती पार कराया गया था । पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत पर रौनाही थाने में धारा 323,504,506,427 के तहत सुबोध चंद्र यादव सहित उनके समर्थक पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।

रालोद नेताओ ने की लोक सभा चुनाव में सांसद लल्लू सिंह को जिताने के लिए बैठक

सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल पूरे उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा । उक्त आशय का निर्णय कल रालोद की प्रदेश कार्य समिति लखनऊ में हुई बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया ।

इस बात की जानकारी देते हुए रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ में सुडडू मिश्रा ने बताया की रालोद बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट अपने सिंबल पर लड़ेगी शेष प्रदेश की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन को जीताने का कार्य करेगी फैजाबाद जनपद में राष्ट्रीय लोक दल भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सांसद लल्लू सिंह को जीताने के लिए रालोद कार्यकर्ता तन मन धन से प्रयास करेंगे और अपने झंडा बैनर और नीतियों को लेकर गांव गांव जाकर के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।

उक्त के संबंध में रालोद की जिला कमेटी की बैठक 12 मार्च को बुलाई गई है जिसमें सारी बातें और चुनावी रणनीति पर विचार किया जाएगा।

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से हुई दूरभाष पर वार्ता के क्रम में सुडडू मिश्रा ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्पष्ट आदेश है की समस्त कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का कार्य करें इसी संबंध में लल्लू सिंह का समर्थन राष्ट्रीय लोकदल फैजाबाद अयोध्या में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेगा।

एक्ट्रेस सर्टिफिकेट लखनऊ के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की हुई बैठक

अयोध्या।नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा राम मंदिर का प्रथम तल, प्रथम तल पर विराजमान होगा राम दरबार ।

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या में, राम मंदिर निर्माण को लेकर नृपेंद्र मिश्र का बयान, पिछले तीन दिनों की बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जो निर्माण कार्य अलग-अलग स्थान पर विशेष रूप से मंदिर परकोटा व अन्य निर्माण कार्य जो सुविधाओं के लिए जारी है उसकी समीक्षा की गई, निर्माण कार्य करने की जो समय सारिणी बनाई गई है।

उसके अनुसार ही परिणाम आएंगे, मंदिर का प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण पूर्ण किया जाए, विशेष रूप में प्रथम तल जहां राजाराम का दरबार होगा वह नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा।

टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर आनंद मेहता का बयान, जितने भी मंदिर निर्माण अधूरे हैं उनका कार्य चल रहा है परकोटा है सप्त ऋषि मंदिर है सबका निर्माण चल रहा है ।

तीन दिन तक चली राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक।

अयोध्या प्रधान डाकघर के स्पेशल काउंटर से बिक्री होगा स्मारक डाक टिकट

अयोध्या।पिछले दिनों प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित प्रधानमन्त्री के द्वारा स्मारक डाक टिकट और विशेष एल्बम जारी किया था ।

मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जारी श्री राम जन्म भूमि मन्दिर पर स्मारक डाक टिकट को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या मण्डल के आयुक्त गौरव दयाल तथा जिलाधिकारी नीतीश कुमार को का एक सेट भेंट किया l

इस दौरान देश विदेश में श्री राम और उनके जीवन से जुड़े अनेकों पहलुओं पर जारी डाक टिकटो के संकलन की " बुकलेट" भी भेंट किया l गौरतलब है कि पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक टिकट जारी किए गए थे l सूच्य है कि डाक टिकटों के माध्यम से ऐतिहासिक महत्व के घटनाक्रमों,  विचारों,  व्यक्तित्वों,  इमारतों आदि को सृजनात्मकता के साथ संरक्षित किया जाता है ।

श्री यादव ने बताया कि इन डाक टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है, कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से रामभक्ति की भावना है और 'मंगल भवन अमंगल हारी', जैसी लोकप्रिय चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है । इनमें सूर्यवंश  के प्रतीक सूर्य की छवि है, जो देश में नए प्रकाश का संदेश देती है । इनमें पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है, जो देश को सदैव गतिमान रहने का सन्देश देती  है ।

मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी ही बारीकी से इन डाक टिकटों पर दर्शाया गया है ।  इसमें पंच तत्वों का दर्शन निहित है जिसे  तैयार करने में डाक विभाग को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी मार्गदर्शन मिला है । इन स्मारक डाक टिकटों को बनाने में सरयू नदी का जल, राम जन्म भूमि की मिट्टी और चंदन का प्रयोग किया गया है l

श्री यादव ने इस दौरान बताया कि यह 6 डाक टिकटों के स्मारक डाक टिकट को आकर्षक फ्रेम में जड़ित कर प्रधान डाकघर अयोध्या से बिक्री किया जायेगा जिसकी कीमत 500 रुपये है । साथ ही यह भी बताया कि देश दुनिया के फिलेटलिस्ट एवं ग्राहकों की मांग पर अभी 2000 फ्रेम में जड़ित डाक टिकट बिक्री हेतु प्राप्त हुआ है ।

*खजुरहट रेलवे स्टेशन पर होगा मनवर संगम एक्सप्रेस का ठहराव*

अयोध्या- बस्ती से चलकर प्रयागराज को जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14232,14231 जिसका ठहराव आज से खजुरहट रेलवे स्टेशन पर होगा

इस दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के साथ खजुराहट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ट्रेन ठहराव के लिए सांसद लल्लू सिंह का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त पदाधिकारियो एवम कार्यकर्ताओं का आभार जताया गया।

*शिव भक्त मासूम अली ने अयोध्या की धरती से दिया विश्व को संदेश, अपने गायन से रामभक्तों को रिझाया, गाया जय श्री राम*

अयोध्या- शिवभक्त मासूम अली ने अपने भक्ति पूर्ण भजनों से राम जी का गुणगान कर आदर्श प्रस्तुत कर दिया,अपने शानदार भजनों व लोकगायन से प्रभु श्री राम की स्वीकार्यता को बहुत सुंदर ढंग से परिभाषित किया।

उन्होंने महादेव, श्रीराम श्रीकृष्ण को अपने धार्मिक भजनों से आस्था निवेदित कर उपस्थित रामभक्तों को जहां हर्षित किया तो वहीं अयोध्या की धरती से पूरे विश्व को शानदार संदेश दिया। उन्होंने राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली---- जैसे अनेक राम भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सत्य सनातन ज्योतिर्मय दिनमान बनेगा दुनिया में-राम का मंदिर भारत की पहचान बनेगा दुनिया में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को विस्तार देने के क्रम में अयोध्या के रामोत्सव में लगातार देश के श्रेष्ठ कलाकारों का जमावड़ा लग रहा है।

भजन संध्या स्थल मंच पर आज प्रस्तुति देने वालों में वाराणसी से पधारे मासूम अली व ममता शर्मा तथा लखनऊ से संजय श्रीवास्तव ने राम के जीवन से प्रेरणा लेते भजनों की प्रस्तुति देते संदेश दिया कि हम धरती वासी रामायण अपनायेंगे तो ही परिवार जुड़ेंगे और देश प्रगति करेगा।

ममता शर्मा ने अपनी विशिष्ट शैली में ठुमरी,दादरा, होरी, चैती,कजरी पुट समेटे अनेक सुंदर भजन पुष्प अर्पित कर प्रशंसा प्राप्त की। उन्होंने राम जी लेह ले जनमवां ओ रामा चेत महिनवां ----- आज मिथिला नगरिया निहाल लागी------ राम जी से पूछे जनकपुर के नारी------ कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी जैसे भजन पुष्प अर्पित किए।लखनऊ से पधारे संजय श्रीवास्तव ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ पर दर्शन कर भजनों का आनंद लेने भक्त बड़ी संख्या में भजन संध्या स्थल मंच पर पहुंच रहे हैं।संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन में जारी रामोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का अभिनंदन विश्व प्रकाश रूपन, मानस तिवारी, अमित पांडेय ने किया।

श्रेष्ठ संगतकारों विजय सैनी, बुलबुल,पवन,मोहन,अमर,अमित अतुल, आरोही शर्मा, चंद्र कांत, मोती, अशोक,साहिल,का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया। रामोत्सव का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।इस अवसर पर सैकड़ों उपस्थित श्रद्धालु व रामभक्तों ने देर रात्रि संगीत मयी भजनों का आनंद लिया।

*सपा के लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित किया गया कार्यक्रम*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के समर्थन में लोक सभा फैजाबाद-अयोध्या में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन फॉरएवर लॉन, सआदतगंज पर सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विकास का कार्य किया जनता आज भी याद कर रही है। भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार चरन सीमा पर है। जनता ने इस बार लोक सभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन में सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताकर केन्द्र की सत्ता पर इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।

विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े और दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कि बेरोजगारों को नौकरी न देना पड़े इससे पहले पेपर लीक हो जाता है। लोक सभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम किया है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि इस बार केन्द्र में इण्डिया गठबन्धन के तहत सरकार बनेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए को साथ लेकर चुनाव जीतेंगे। पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियॉं ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में जो भी विकास कार्य चल रहे थे वर्तमान सरकार ने उसे बन्द कर दिया। पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि इस बार फैजाबाद से पीडीए को साथ लेकर हम लोग चुनाव जीतेंगे। बीकापुर विधान सभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आम जनता परेशान है उससे निजात चाहती है। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि आज कार्यकर्ता सम्मेलन में लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन इण्डिया गठबन्धन के सभी नेताओं ने चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद राम सागर रावत, वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, छोटेलाल यादव, अनूप सिंह, हामिद जाफर मीसम, चौ0 बलराम यादव, अमित प्रसाद, राहुल सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।