/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया Balrampur
वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

बलरामपुर । करुणा मेमोरियल इण्टर कालेज विशुनापुर भगवतीगंज बलरामपुर मे वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्प बलरामपुर में करुणा मेमोरियल इण्टर कालेज विशुनापुर भगवतीगंज बलरामपुर में बहुत धूमधाम से वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश,विशिष्ट अतिथि जेएसपी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंध संघ,सलिल सिहं,विनोद कुमार मिश्र,अवनीश मिश्र,विजय कुमार पांडे,विनय वर्मा बहुत से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया ।

विद्यालय के प्रबंधक शिव मोहन तिवारी और प्रधानाचार्य ने बैच और स्मृति चिन्ह को विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया इसके साथ ही बच्चों ने एकांकी नाटक कवि सम्मेलन, प्रहसन एवं भावपूर्ण नृत्य आदि के माध्यम से सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास किया। जिसमें बच्चे अथर्व तिवारी,हर्षिता गुड़िया,मायरा नव्या अलका हर्षित मौर्य,अंकित कसौधन आंचल,ममता रिक्की,आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दिखाई जो बहुत ही शानदार रहा कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शुक्ल व स्नेहल तिवारी ने किया कार्यक्रम समन्वय श्रीकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक ने सभी प्रोग्राम को देखकर आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा यह हमारे लिए और हमारे विद्यालय के लिए एक गौरवमयी पल है जिसके कारण हमारा विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश जेएसपी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंध संघ,सलिल सिहं,विनोद कुमार मिश्र,अवनीश मिश्र,विजय कुमार पांडे,विनय वर्मा,साधना शर्मा फातिमा शेख,सुधा शुक्ला नेहा सुमन सुशीला,रेनू श्रीवास्तव तृषा टंडन आराधना रामू श्रीवास्तव,टी एन तिवारी विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएं आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

जनपद में मिलेगी हवाई सेवा की सौगात,श्रावस्ती एयरपोर्ट का जनपद में विस्तार हेतु चिन्हित भूमि का डीएम ने किया निरीक्षण

बलरामपुर। प्रधानमंत्री द्वारा श्रावस्ती एयरपोर्ट का आज लोकार्पण किया गया। श्रावस्ती के साथ ही साथ जनपद बलरामपुर को भी हवाई सेवा सुविधा की सौगात मिलेगी। जनपद में श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार हेतु राजस्व ग्राम बगाही व उसी का पूर्व एलहवा में 40.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण 1070 खातेदारों से किया जाएगा।

श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद में किए जाने हेतु भूमि अधिग्रहण को अंतिम रूप दिए जाने का डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। इसी के क्रम में डीएम ने चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया।

उन्होंने राजस्व ग्राम का नक्शा देखा एवं भूमि अधिग्रहित किए जाने को विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण में आने वाले सभी मकानों एवं पेड़ो का मूल्यांकन करते हुए खातेदारों से बैनामा कराए जाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।पीडब्ल्यूडी के सड़क का भी मूल्यांकन का लिए जाने एवं सड़क के लिए जगह भी चिन्हित कर लिए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एसपी केशव कुमार,एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

श्री राम कथा का कलश यात्रा शोभायात्रा देवीपाटन मंदिर से भ्रमण करता हुआ कथा स्थल पहुंचा

तुलसीपुर बलरामपुर। जिला अध्यक्ष किन्नर प्रकोष्ठ द्वारा राम कथा का आयोजन देवीपाटन मंदिर के समीप किया जा रहा है जिसमें श्री अयोध्या से पधारें विद्वान संत सर्वेश महाराज जी मुखारविंद द्वारा कथा किया जाएगा उसके उपलक्ष में आज प्रथम दिन कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में जहां महिलाओं ने भाग लिया।

वही सैकड़ो नागरिकों ने भी भाग लेकर उत्साह वर्धन किया किन्नर समाज द्वारा तुलसीपुर में प्रथम राम कथा आयोजन किन्नर समाज के मुखिया मीना कुमारी द्वारा कराया जा रहा है कथा आरंभ मानस वर्णन सायं कॉल 7:00 बजे से होगा जिसमे नगर सहित क्षेत्र के आसपास के लोगों को भी आमंत्रण किया गया है ।शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन का विश्व सहयोग रहा। साय काल कथा स्थल पर लोगों से पहुंचने का अनुरोध वार्ड नंबर 1 की सभासद मीणा कुमारी किन्नर द्वारा किया गया है।

*होली की मस्ती और खाटू नरेश की भक्ति में झूमे श्याम भक्त, निकली निशान यात्रा*

बलरामपुर- भगवतीगंज नगर में फाल्गुन महोत्सव के तहत खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यात्रा चंद्र प्रकाश राइस मिल से निकालकर भगवतीगंज विभिन्न मार्गों से होकर अग्रसेन भवन में पहुंचकर संपन्न हुआ। जिसमें खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा,तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा, जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,के अलावा होली के आनंदमय भजनों के साथ नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। इससे भगवतीगंज नगर में माहौल भक्तिमय हो गया।

खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाकर पूरा माहौल को भक्तिमय कर दिया निशान यात्रा का जगह-जगह पर लोगों ने स्टाल लगाकर कोल्ड ड्रिंक,पानी का बोतल,शरबत व मीठा बाटा भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया व लोगों ने स्वागत सत्कार किया निशान यात्रा में भगवतीगंज पुलिस चौकी के पुलिस प्रशासन एवं महिलाओं पुलिसकर्मी मुस्तैद के साथ डटी रही भजन पर श्रद्धालु झूमने और नाचने को मजबूर हो गए श्रद्धालु एक दूसरे को अभी गुलाल लगा रहे थे व खाटू श्याम बाबा का एक शृंगार दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।

इस निशान शोभा यात्रा के जुलूस में कई हजारों की संख्या में लोग मौजूद है।

महाशिवरात्रि पर शोभा यात्रा निकाली गई

तुलसीपुर बलरामपुर। गति वर्षों के भारत इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शिवजी की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा मिल चुंगी नाका से होते हुए पुरानी बाजार शिव मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर होते हुए नई बाजार मैं भगवान शंकर के जयकारों के साथ तथा अबीर गुलाल वह फूलों की वर्षा होती रही शोभायात्रा में तरह-तरह के जहां देवी देवताओं के स्वरूप को दिखाया गया वहीं तमाम भूतों कब ड्रेस में नाचते गाते खुशियां मनाते लोग दिखाई पड़े।

आज प्रातः काल से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई पड़ी देवी पाटन के शिव मंदिर में पुरानी बाजार शिव मंदिर में जोडगा पोखरा मैं लोगों ने भगवान शंकर को जल चढ़कर अपनी-अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर जहां जोडगा पोखरे पर भंडारे का आयोजन किया गया।

वहीं उदासीन आश्रम पक्का पोखरा पर भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर के तमाम संभ्रांत लोगों ने भाग लिया वहीं बहुत सारे बच्चे एवं महिलाएं भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

बलरामपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

लखनऊ।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के एक्शन प्लान एवं दिशा निर्देश तथा श्रीमान् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर की अनुमति से सभागार कक्ष 9वीं / 50वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (S.S.B) बलरामपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर बावत " पॉक्सो अधिनियम, पोस एक्ट एवं जे० जे०एक्ट" विमल प्रकाश आर्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

शिविर में एल०पी० उपाध्याय कमाण्डेन्ट 50वीं बटालियन, आर०के० तेज कुमार सिंह उप-कमाण्डेन्ट 50वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर, मुकेश कुमार उप-कमाण्डेन्ट जी०डी० 50 वीं बटालियन, संजय पी०ए०सी० जी०डी० 50 वीं बटालियन, डाक्टर समदर्शी सरोज उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, श्रीमती कविता त्रिपाठी सदस्य बाल कल्याण समिति बलरामपुर एवं 9वीं / 50वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (S.S.B) बलरामपुर के महिला व पुलिस जवानों ने प्रतिभाग किया।

विमल प्रकाश आर्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर द्वारा पॉक्सो अधिनियम, पोस एक्ट एवं जे० जे०एक्ट के साथ साथ भारतीय संविधान, दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दण्ड संहिता, साक्ष्य अधिनियम, स्टाम्प एक्ट आदि विषय के सबंध में विस्तार से अवगत कराया।

डाक्टर समदर्शी सरोज उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के संबंध में उपस्थित जवानों को जानकारी दी। कविता त्रिपाठी सदस्य बाल कल्याण समिति बलरामपुर द्वारा उपस्थित जवानों को मानव तस्करी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। एल०पी० उपाध्याय कमाण्डेन्ट 50वीं बटालियन, आर०के० तेज कुमार सिंह उप-कमाण्डेन्ट 50वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर, मुकेश कुमार उप-कमाण्डेन्ट जी०डी० 50 वी बटालियन द्वारा उपस्थित जवानों की समस्याओं का निवारण किया गया।

एलपी उपाध्याय कमाण्डेन्ट 50वी बटालियन द्वारा आयोजित उक्त विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर को रोचक बतातें हुए उक्त कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया। आरके तेज कुमार सिंह उप-कमाण्डेन्ट 50वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर, मुकेश कुमार उप-कमाण्डेन्ट जीडी50 वीं बटालियन द्वारा कार्यक्रम में अंत में उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया ।

मारवाड़ी युवा मंच भगवतीगंज बलरामपुर द्वारा 350 के मरीजों को स्वास्थ्य जांच की गयी

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में भगवतीगंज चौराहा के पास मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि मंच के अध्यक्ष अमन अग्रवाल ने लाल रिबन का फीता काट कर शुभारंभ किया ।

जिसमें डॉक्टर सौफिक इस्लाम फिजिशियन डॉक्टर श्वोन राय डेंटल,हार्दिक गगलानी नेत्रालय,डॉक्टर मीनल बेरा रेडियो लॉजिस्ट,डॉक्टर शाहजहां अली लैब,डॉ नवीन गर्ग मैनेजर,आदि डॉक्टर ने 350 के मरीजो को स्वास्थ्य जांच की गयी जिसमें मंच के अध्यक्ष अमन अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा के कार्यो में हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाता आया है शिविर में लगभग 350 के लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

जिसमें सभी लोगों का डॉक्टर द्वारा इलाज करके दवाई वितरित की गई स्वास्थ्य जांच का लाभ लेने वालों में अंकुर अग्रवाल रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी,विजय गुप्ता प्रवीण गुप्ता,प्रहलाद गुप्ता,शरद गुप्ता राधेश्याम कमलापुरी,पप्पू मोदनवाल,संजू गुप्ता आदि लोगों ने डॉक्टर को अपना इलाज दिखाकर दवाई ली जिसमें सौरभ तुलस्यान,साकेत तुलस्यान,मृदुल अग्रवाल,तुषार अग्रवाल,वेदांत अग्रवाल,निखिल अग्रवाल,अमन अग्रवाल,कीर्ति शेखर,अनूप सिंघल,ऋषभ अग्रवाल,आदि लोगों का बडा सहयोग रहा।

छात्र-छात्राओं ने सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण में शैक्षिक भ्रमण किया

बलरामपुर ।फर्स्ट की प्रेरणा से आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर के राजनीति विज्ञान विभाग की शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण में शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान वे देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन के पश्चात सोहेलवा वन क्षेत्र में बसे कोयलाबास गए।

इसके पश्चात भगवानपुर बंधे पर गए। भगवानपुर बनने के प्रवासी पक्षियों को देखकर शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं काफी रोमांचित दिखे। इस शैक्षिक भ्रमण में राजनीति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर रीतू शाही सहायक प्राध्यापक डॉक्टर जयदीप सिंह डॉक्टर सुमित सिंह डॉक्टर देवव्रत सिंह डॉक्टर विनोद कुमार समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ अमित सोनी तथा छात्रों में शिवम,संचिता,अंशिका,प्रियंजली,रिंकू बाबू,मोहित,ऋषभ,जनमेजय आदि ने प्रतिभाग किया ।

नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा निविदा प्रक्रिया आरम्भ अतिशीघ्र निर्माण : चेयरमैन धीरू सिंह

बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि नगर के चौमुखी विकास के लिए नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड नालियों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है ।

जिसमें मोहल्ला तुलसी पार्क में निदान हॉस्पिटल के सामने से स्वाति श्रीवास्तव के घर होते हुए विनोद शर्मा के घर के सामने से प्रमोद श्रीवास्तव के घर होते हुए अबरार आलम के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 27 लाख 86 हजार,मोहल्ला भगवतीगंज में में रोड से प्रवीण गुप्ता होते हुए पानी टंकी से रवि गुप्ता के मकान होते हुए उतरौला रोड तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 38 लाख 42 हजार, मोहल्ला तुलसी पार्क में बजरंगी गुप्ता के घर से रंगनाथ दुबे के घर होते हुए डॉक्टर प्रमोद श्रीवास्तव के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 19 लाख 68 हजार,नगर पालिका परिषद बलरामपुर में वार्ड बस स्टेशन वार्ड में अनिल सिंह के मकान के पास बलरामपुर बहराइच मार्ग से भारत टेलर के दुकान होते हुए महुआ कोठी के पास से रोडवेज तिराहा तक सीसी रोड नाली निर्माण हेतु 52 लाख 7 हजार,मोहल्ला खालवा वार्ड नंबर 12 अजीत त्रिपाठी के घर से लड्डू तिवारी के घर से होते हुए रामजमन पांडे के घर तक सीसी रोड नाली निर्माण कार्य 25 लाख 34 हजार।

मोहल्ला भगवतीगंज में शंभू गुप्ता के घर से मोहम्मद हनीफ के घर से शशांक जायसवाल के घर से होते हुए में रोड तक सीसी रोड निर्माण कर 56 लाख 70 हजार,मोहल्ला पहलवारा ननकू सिंह के घर से दीपू गुप्ता के घर होते हुए देवराज सिंह के घर तक सीसी रोड नाली निर्माण कार्य हेतु 31 86 हजार,मोहल्ला तुलसी पार्क में डॉक्टर सतीश होम्योपैथिक क्लीनिक से गुलाब सिंह के घर से होते हुए शारदा पब्लिक स्कूल तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कर खेत 27 लाख 44 हजार,मोहल्ला तुलसी पार्क में अशोक गुप्ता के घर से रवि माथुर के घर होते हुए विनोद राव के घर तक सीसी रोड नाली निर्माण हेतु 20 लाख 82 हजार,मोहल्ला तुलसी पार्क में जेपी तिवारी के घर से मा अरोड़ा के घर होते हुए रमेश पांडे के घर तक सीसी रोड नाली निर्माण कार्य तथा 18 लाख 15 हजार,मोहल्ला भगवती गंज में मुरारी लाल के घर से शंभू लाल के घर से प्रभाती लाल के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य 23 लाख 20 हजार,मोहल्ला तुलसी पार्क में डॉक्टर कैलाश सिंह के घर से सेंटलॉरेंस स्कूल होते हुए में रोड तक सीसी रोड का निर्माण कर 18 लाख 25 हजार स्वीकृति है जिसका टेंडर प्रक्रिया चल रही है अतिशीघ्र कार्य आरम्भ होगा।

विश्व हिंदू महा संघ ने मनाया रविदास जयंती पर सहभोज का कार्यक्रम

तुलसीपुर बलरामपुर। 3 मार्च विश्व हिंदू महासंघ ने रविदास जयंती पर सह भोज का कार्यक्रम हरपुर जनकपुर में मनाया जिसमें मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ रहे तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने अपनी ओजस्वी भाषण में संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके बचपन में स्कूल में जाने में भी लोगों ने ऊंच-नीच का भेदभाव रखा तब उनके गुरु ने घर पर है।

विद्या प्रारंभ कराया और उनका बालक भी साथ में पढ़ने लगा गुरु जी के बालक ने एक दिन संत रविदास से कहा कि मैं तुमसे ज्यादा आगे निकल कर दिखाऊंगा उसी रात उसकी मृत्यु हो गई और जब संत रविदास ने शोक प्रकट करते हुए उसको हिलाया दुलाया तो उसमें दोबारा जान आ गई तब से लोग इन्हें चमत्कारी के रूप में देखने लगे।

इसके बाद महलों में रहने वाली मीराबाई की बारे में बताया कि उन्होंने अपना गुरु माना एक और कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कुछ ब्राह्मणों ने गंगा नहाने जाते वक्त से अपना जूता ठीक कराया और जब रविदास जी ने कहा कि मेरा भी एक कौड़ी गंगा मैया को चढ़ा देना वह लोग स्नान के बाद इनकी कौड़ी गंगा मैया में फेंक दिए तो गंगा मैया ने स्वयं प्रकट होकर एक कंगन दिया उसको उन लोगों ने काशी नरेश को दिया दूसरा मांगने पर वह नहीं दे सके बाद में संत रविदास ने अपने कठौती से प्रकट कर दूसरा कंगन राजा को सोपा इस प्रकार उनका समाज में मान सम्मान हुआ।

सभा को प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह उर्फvP सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के प्रारंभ में संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर देवीपाटन पीठाधीश्वर तथा विश हिंदू महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित किया तथा पुष्पा जन किया इसी कड़ी ने विश हिंदू महासंघ के कई सदस्यों ने भी पुष्पा जन्म किया।

कार्यक्रम मैं मंच आसीन प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगाराम कौशिक प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति रेखा श्रीवास्तव बाबू सुंदर सिंह मंडल मंत्री जिलाध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी जीजा अध्यक्ष किन्नर प्रकोष्ठ मीना कुमारी जिलाध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ आचार पंडित मातेश्वरी प्रसाद वीरेंद्र पाठक जिला मीडिया प्रभारी बबलू ब्लॉक अध्यक्ष नान बाबू चौधरी महामंत्री अंकित पांडे काली दिन ब्लॉक मंत्री सदर ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र शुक्ला काली दिन ब्लॉक मंत्री प्रदेश मंत्री प्रदीप शुक्ला संयोजक कृष्ण मोहन उर्फ गंदे बलरामपुर जिलाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह सहित नवागांव केसे करो लोगों ने भाग लिया।