/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *खजुरहट रेलवे स्टेशन पर होगा मनवर संगम एक्सप्रेस का ठहराव* Ayodhya
*खजुरहट रेलवे स्टेशन पर होगा मनवर संगम एक्सप्रेस का ठहराव*

अयोध्या- बस्ती से चलकर प्रयागराज को जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14232,14231 जिसका ठहराव आज से खजुरहट रेलवे स्टेशन पर होगा

इस दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के साथ खजुराहट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ट्रेन ठहराव के लिए सांसद लल्लू सिंह का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त पदाधिकारियो एवम कार्यकर्ताओं का आभार जताया गया।

*शिव भक्त मासूम अली ने अयोध्या की धरती से दिया विश्व को संदेश, अपने गायन से रामभक्तों को रिझाया, गाया जय श्री राम*

अयोध्या- शिवभक्त मासूम अली ने अपने भक्ति पूर्ण भजनों से राम जी का गुणगान कर आदर्श प्रस्तुत कर दिया,अपने शानदार भजनों व लोकगायन से प्रभु श्री राम की स्वीकार्यता को बहुत सुंदर ढंग से परिभाषित किया।

उन्होंने महादेव, श्रीराम श्रीकृष्ण को अपने धार्मिक भजनों से आस्था निवेदित कर उपस्थित रामभक्तों को जहां हर्षित किया तो वहीं अयोध्या की धरती से पूरे विश्व को शानदार संदेश दिया। उन्होंने राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली---- जैसे अनेक राम भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सत्य सनातन ज्योतिर्मय दिनमान बनेगा दुनिया में-राम का मंदिर भारत की पहचान बनेगा दुनिया में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को विस्तार देने के क्रम में अयोध्या के रामोत्सव में लगातार देश के श्रेष्ठ कलाकारों का जमावड़ा लग रहा है।

भजन संध्या स्थल मंच पर आज प्रस्तुति देने वालों में वाराणसी से पधारे मासूम अली व ममता शर्मा तथा लखनऊ से संजय श्रीवास्तव ने राम के जीवन से प्रेरणा लेते भजनों की प्रस्तुति देते संदेश दिया कि हम धरती वासी रामायण अपनायेंगे तो ही परिवार जुड़ेंगे और देश प्रगति करेगा।

ममता शर्मा ने अपनी विशिष्ट शैली में ठुमरी,दादरा, होरी, चैती,कजरी पुट समेटे अनेक सुंदर भजन पुष्प अर्पित कर प्रशंसा प्राप्त की। उन्होंने राम जी लेह ले जनमवां ओ रामा चेत महिनवां ----- आज मिथिला नगरिया निहाल लागी------ राम जी से पूछे जनकपुर के नारी------ कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी जैसे भजन पुष्प अर्पित किए।लखनऊ से पधारे संजय श्रीवास्तव ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ पर दर्शन कर भजनों का आनंद लेने भक्त बड़ी संख्या में भजन संध्या स्थल मंच पर पहुंच रहे हैं।संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन में जारी रामोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का अभिनंदन विश्व प्रकाश रूपन, मानस तिवारी, अमित पांडेय ने किया।

श्रेष्ठ संगतकारों विजय सैनी, बुलबुल,पवन,मोहन,अमर,अमित अतुल, आरोही शर्मा, चंद्र कांत, मोती, अशोक,साहिल,का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया। रामोत्सव का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।इस अवसर पर सैकड़ों उपस्थित श्रद्धालु व रामभक्तों ने देर रात्रि संगीत मयी भजनों का आनंद लिया।

*सपा के लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित किया गया कार्यक्रम*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के समर्थन में लोक सभा फैजाबाद-अयोध्या में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन फॉरएवर लॉन, सआदतगंज पर सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विकास का कार्य किया जनता आज भी याद कर रही है। भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार चरन सीमा पर है। जनता ने इस बार लोक सभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन में सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताकर केन्द्र की सत्ता पर इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।

विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े और दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कि बेरोजगारों को नौकरी न देना पड़े इससे पहले पेपर लीक हो जाता है। लोक सभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम किया है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि इस बार केन्द्र में इण्डिया गठबन्धन के तहत सरकार बनेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए को साथ लेकर चुनाव जीतेंगे। पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियॉं ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में जो भी विकास कार्य चल रहे थे वर्तमान सरकार ने उसे बन्द कर दिया। पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि इस बार फैजाबाद से पीडीए को साथ लेकर हम लोग चुनाव जीतेंगे। बीकापुर विधान सभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आम जनता परेशान है उससे निजात चाहती है। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि आज कार्यकर्ता सम्मेलन में लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन इण्डिया गठबन्धन के सभी नेताओं ने चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद राम सागर रावत, वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, छोटेलाल यादव, अनूप सिंह, हामिद जाफर मीसम, चौ0 बलराम यादव, अमित प्रसाद, राहुल सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अवैध तमंचे के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार*

अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही तेज की गई है।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना पूराकलन्दर की टीम उ0नि0आदर्श सिहं कां0ऋतिक द्विवेदी कां0 विवेक कुमार के द्वारा अभियुक्त मनमोहन यादव पुत्र सुरेन्द्र नाथ यादव निवासी गंजा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को टीडी का पुरवा मोड ग्राम - मलिकपुर थाना पूराकलन्दर जनपद –अयोध्या क्षेत्र से समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 81/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*सांसद लल्लू सिंह का खुला चुनाव कार्यालय*

अयोध्या- विधानसभा मिल्कीपुर के डीली गिरधर तथा बीकापुर विधानसभा के प्रभात नगर में हवन पूजन व वैदिक मंत्रोचार के मध्य लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मिल्कीपुर चुनाव कार्यालय में विधान सभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी तथा संयोजक जर्नादन मौर्या तथा बीकापुर कार्यालय में विधान सभा प्रभारी सोमनाथ वर्मा व संयोजक रामकृष्ण तिवारी ने हवन-पूजन किया। कार्यालय के उद्घाटन के बाद विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, व सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह मौजूद थे।

मिल्कीपुर कार्यालय उद्घाटन के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा सभी वर्गों को समाहित कर सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का निमार्ण किया गया है। सरकार द्वारा अन्त्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। बेहतर परिवाहन की सुविधाओं के साथ ग्रामीणांचलों को शहरों से जोड़ा गया है। जिससे व्यापार के नए अवसर सुलभ हुए हैं।

पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा सरकार द्वारा सर्वांगीण, सर्वसमावेशी विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकताओं से लगातार सम्पर्क में रहें। कमजोर बूथों पर सर्वाधिक ध्यान देनें की आवश्यकता है। पिछली बार से 10 प्रतिशत अधिक मतों से विजय के लक्ष्य पर हम सभी को कार्य करना है।

बीकापुर विधान सभा कार्यालय उद्घाटन के दौरान विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि रामनगरी विश्व पर्यटन के केन्द्र में स्थापित हो गई है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

मिल्कीपुर में उद्घाटन के दौरान राधेश्याम त्यागी, अशोक मिश्र, शीतला बाजपेई, अजीत मौर्य, देवेंन्द्र मणि त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय रावत, महेंन्द्र चौरसिया, लाल चंद्र चौरसिया सियाराम रावत, गंगा दीन रावत बीकापुर कार्यालय उद्घाटन में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, अभिषेक सिंह, बीकापुर विधान सभा के सह संयोजक इं. रणवीर सिंह, मुकेश कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, इंद्रभान सिंह, चंद्रभान सिंह, महेश पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बारून बाजार में सांसद का हुआ जोरदार स्वागत । मिल्कीपुर चुनाव कार्यालय उद्घाटन से लौटते समय नवल जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, तथा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा के नेतृत्व में बारून बाजार में सांसद लल्लू सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें 51 किलो की माला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया।

*राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं की हुई बैठक*

अयोध्या- राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय लखनऊ पर आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान एनडीए से गठबंधन हुआ साथ ही साथ लोकसभा चुनाव व पार्टी संगठन पर सुझाव दिया गया । इस अवसर पर चौधरी रामसिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र ने भी अपने विचार व्यक्त किया में। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश महासचिव विश्वेसनाथ मिश्र सुड्डू ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सुझाव भी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया।

*अयोध्या में 10 मार्च को 'रन फार राम' राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से होगा आयोजन*

अयोध्या- आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन कीड़ा भारती, अयोध्या नगर निगम के साथ भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 10 मार्च रविवार को लता मंगेशकर चौराहे के पास स्थित राम कथा पर्क से प्रातः 4 रन फार राम के नाम पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें 20000 प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके है। रन फर राम में तीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 3 किलोमीटर की प्रतियोगिता लता मंगेशकर चौराहे से प्रारंभ होगी साकेत पेट्रोल पंप पर पहुंचेगी और वहां से लता मंगेशकर चौक वापसी होगा। 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता लता मंगेशकर चौराहे से प्रारंभ होगी उदय पब्लिक चौराहे तक जाएगी वहां से लता मंगेशकर चौराहे पर वापसी होगा और जो प्रतिभागी 22 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेंगे वह पुराने पुल से कटरा तक जाएंगे और वहां से लता मंगेशकर चौक पर उनकी वापसी होगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 11000 से 150000 तक इनाम दिया जाएगा । प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी तथा एसबीआई के महाप्रबंधक आर नटराजन की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ कीनिया के धावक मैथ्यू तथा हिलेरी तथा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित प्रतियोगियों को चेस्ट नंबर तथा टी शर्ट बाटकर किया गया। दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों पर उनके टी-शर्ट पर चेस्ट नंबर अलर्ट होगा वहीं उनकी पहचान होगी। इस अवसर पर महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि हमारे जीवन में प्रभु श्री राम का बहुत महत्व है अगर हम अपने जीवन में प्रभु श्री राम के आदर्शों को धारण कर लें तो इस धारा से सभी अनित कार्य नष्ट हो जाएंगे और अयोध्या में दौड़ की है पहली प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश के धावक भी भाग ले रहे हैं यह अयोध्या और प्रभु श्री राम के गरिमा का प्रताप है।

इस अवसर पर दिनेश खारा अध्यक्ष भारतीय स्टेट बैंक

कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई, शरत सत्यनारायण चण्डक

मुख्य महा प्रबंधक लखनऊ मंडल, अरुण कुमार साहू

नेटवर्क - 1 लखनऊ मंडल महा प्रबंधक, आर नटराजन उप महाप्रबंधक लखनऊ, संजीव कुमार यादव क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या अभिनव श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा फ़ैज़ाबाद, गोविंद मिश्र मुख्य प्रबंधक अयोध्या शाखा, रघु राम सागर प्रबंधक संपर्क सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

प्रो.राय को मिला अंतरराष्ट्रीय शोध रत्न अवार्ड 2024

अयोध्या।का.सु.साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या के विधि विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार राय को उत्कृष्ट शोध-कार्य एवं पुस्तक लेखन के लिए शोध-रत्न अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार महाराष्ट्र की नव साहित्यकार प्रकाशन,नांदेड़ नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने प्रदान किया है ।

प्रो.राय को हाल ही में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा डॉ.राजेंद्र प्रसाद विधि राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रो. राय को इसके पूर्व राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किया जा चुका हैं। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नामित पुरस्कार 2018 उत्कृष्ट पुस्तक लेखन के लिए प्रदान किया जा चुका है।

प्रो.राय को समसामयिक उत्कृष्ट पुस्तक लेखन के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं कुलाधिपति उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं । प्रो.राय के द्वारा लिखित 22 विघि पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं एवं 85 शोध-पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।

प्रो. राय वर्तमान में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के विधि-संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं। इस अवार्ड की प्राप्ति पर अवध विश्वविद्यालय एवं साकेत महाविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है ।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित

अयोध्या।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अयोध्या प्रधान डाकघर में भारत सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य को गति देने के लिए डाकघर में आने वाली महिला ग्राहकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सम्मान बचत पत्र एवं सुकन्या समृद्धि योजनाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में रूबरू कराकर जागरूक भी किया ।

महिला कर्मचारी को मंच पर अतिथि के रूप बिठाया गया साथ ही मण्डल कार्यालय व प्रधान डाकघर की महिला कर्मियों ने महिला दिवस का केक काटा ।

इस दौरान अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने महिला कर्मचारियों को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं और उनका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है । आज बेटियों के सपनों को पंख देने के लिए अविभावक को उन्हें आर्थिक मजबूती देंने की जरूरत है ।

साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अभियान 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के अन्तर्गत सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठायें । भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।

इस अवसर सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सुकन्याओं के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी डाकघर में 10 वर्ष से कम आयु के बेटियों का मात्र 250 रुपये से सुकन्या खाते खुलवाये जा सकते हैं जो भविष्य में उनके पढ़ाई व विवाह के समय निर्णायक भूमिका अदा करेंगे । सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने गृहणियों को घर बैठे बैंक चलाने के गुर सिखाते हुए बताया कि अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घरेलू महिलाएं बगैर बैंक जाये घर मे ही डाकिया के माध्यम से पैसा जमा निकासी करेंगी ।

साथ ही दूसरे बैंक के पैसे को डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से निकालने के तरीके से महिलाओं को रूबरू कराते हुए कहा कि अब नरेगा में काम कर रही महिला मजदूरों को दूर बैंक जाने की जरूरत नही है पैसा निकालने के लिए डाकिया उनके घर घर पहुँच रहा है इस दौरान सैकड़ों महिला कर्मचारी मौजूद रहीं।

राष्ट्रीय लोक अदालत नौ को

अयोध्या।अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के तत्वावधान में दिनांक 09 मार्च 2024 को दीवानी न्यायालय परिसर फैजाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।

जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रातः 10ः30 बजे मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुये किया जायेगा। उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से उपस्थित होकर कवरेज कर कार्यक्रम को सफल बनायें।