स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया
जहानाबाद: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज एस. एस. महाविद्यालय, जहानाबाद तथा जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया है।
एस.एस. महाविद्यालय, जहानाबाद द्वारा स्वीप प्लान के तहत दो सप्ताह तक चलने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पहले सप्ताह के अंतिम चरण में "मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में युवाओं की भूमिका" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके विशिष्ट अतिथि हेरिटेज सोसाइटी के महानिदेशक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया, तदुपरांत अतिथियों को शाल, मेमेंटो तथा गमला देकर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. कृष्णानंद ने मतदाता प्रक्रिया में युवाओं की महती भूमिका बताते हुये अच्छे लोकशाही के निर्माण में हर-एक की भागीदारी तय करने में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। इस कड़ी में महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ. श्रीनाथ शर्मा नें मतदाता जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए नये मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
एस. एन. सिन्हा, महाविद्यालय, जहानाबाद के वित्तेक्षक डॉ. सुबोध कुमार झा ने बताया कि अच्छी सरकार तभी बन सकती है, जबतक की लोकशाही के इस महापर्व में सभी की भागीदारी ना हो तथा इस भागीदारी को सुनुत्श्चित करने में हमारे युवा अपनी कारगर भूमिका निभा सकते हैं।
डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी अपने उदबोधन में वैशाली का जिक्र करते हुये कहा कि लोकतंत्र का प्रस्फुटन हमारे इसी बिहार की धरती से हुआ इसलिए भी हमसब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने परिवार में तथा समाज में आस-पास के लोगों को जागरूक करें और अच्छी सरकार के निर्माण में भागीदार बनें।
इस सेमिनार में महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. बाल भगवान शर्मा तथा उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हाफिज मो. इमरान ने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुये सभी युवाओं को उत्साहपूर्वक आगे आने की अपील की।
छात्र-छात्राओं ने भी सेमिनार में अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के आई. क़यू.ए.सी. को-ऑर्डिनेटर तथा संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 09 2024, 18:26